IPL 2023: पंजाब किंग्स और KKR के बीच आज होगी टक्कर, रसेल-नरेन और धवन पर रहेगी सबकी नजर

केकेआर को इस सीजन अपना कमाल दिखाना है तो रसेल और नरेन का चलना जरूरी है। वहीं पंजाब किंग्स की कप्तानी धवन करने वाले हैं। धवन के परफॉर्मेंस पर सबकी नजर रहेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में आज पंजाब का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाला है। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब की कप्तानी शिखर धवन की हाथों में है तो वहीं कोलकाता की कप्तानी नितीश राणा करेंगे। चोटिल अय्यर की जगह नितीश राणा को केकेआर की जिम्मेदारी दी गई है।

पंजाब किंग्स के लिए धवन और अर्शदीप सिंह अहम


पंजाब किंग्स की कप्तानी धवन करने वाले हैं। धवन के परफॉर्मेंस पर सबकी नजर रहेगा। पिछले आईपीएल में धवन शानदार फॉर्म में रहे थे। इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।

केकेआर के लिए सुनील नारायण, आंद्रे रसेल अहम खिलाड़ी

केकेआर को इस सीजन अपना कमाल दिखाना है तो रसेल को धमाका करना होगा। अगर रसेल फॉर्म में रहे तो फिर केकेआर को रोक पाना विरोधी टीमों के लिए मुश्किल हो सकता है। वहीं, नरेन की फिरकी का जादू भी विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल कर सकती है।


संभावित पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, आर धवन, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

संभावित कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

पिच रिपोर्ट: मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कुल 55 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 24 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 31 मैच जीते हैं। यानि कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia