IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, दो मैच हार चुके धोनी के धुरंधरों के लिए बेहद अहम मैच

आंकड़ों में सीएसके भले दिल्ली से मजबूत दिख रही है, लेकिन इस साल अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली नई ऊर्जा के साथ मैदान में है। वहीं, सीएसके अपनी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वजह से पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है। कप्तान ऋतुराज का बल्ला भी नहीं चल रहा है।

पॉक में चेन्नई और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, दो मैच हार चुके धोनी के धुरंधरों के लिए बेहद अहम मैच
पॉक में चेन्नई और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, दो मैच हार चुके धोनी के धुरंधरों के लिए बेहद अहम मैच
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2025 में शनिवार को चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। सीएसके पिछले दोनों मैच हारकर प्वाइंट टेबल में काफी नीचे सरक आई है और उसके लिए यह मुकाबला काफी अहम है।

वहीं, दिल्ली पिछले दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है और यकीनन वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। चेपॉक पर सीएसके अपना पिछला मैच आरसीबी के खिलाफ 50 रनों से हारी थी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 146 रन ही बना सकी। आरसीबी ने सीएसके को उनके घर पर 17 साल बाद हराया था।


टूर्नामेंट में प्वाइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, चेन्नई 7वें नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं। सीएसके ने 19 बार दिल्ली पर जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली 11 बार जीतने में सफल रही है। चेपॉक के मैदान में 9 बार सीएसके और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ है। सीएसके यहां पर भी दिल्ली पर हावी रही है। सीएसके ने सात मैचों में दिल्ली को हराया है।

आंकड़ों में भले ही सीएसके दिल्ली से मजबूत दिख रही है, लेकिन इस साल अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स नई ऊर्जा के साथ मैदान में है। वहीं, सीएसके अपनी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वजह से पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी नहीं चल रहा है।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। एमएस धोनी बल्लेबाजी क्रम में इतना नीचे आ रहे हैं कि इससे सीएसके को फायदा नहीं हो रहा है। शिवम दुबे का बल्ला भी खामोश ही है। गेंदबाजी में नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन ज्यादा रन लुटा रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल कप्तानी पारी खेलने के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी टीम को फिनिशिंग टच देने में माहिर हैं। सधी हुई गेंदबाजी से मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोकने में सफल हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia