आईपीएल पर फिर मंडराया मैच फिक्सिंग का साया? ऋषभ पंत के वीडियो को ललित मोदी ने किया जारी, कहा- शर्मनाक

30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर हुआ रोमांचक मैच अब विवादों के घेरे में आ गया है। इस मैच को लेकर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने मैच फिक्सिंग का दावा किया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक बार फिर मैच फिक्सिंग का साया आईपीएल पर पड़ा है। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर खेला गया रोमांचक मैच अब विवादों में है। इस मैच को लेकर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मैच फिक्सिंग का दावा किया है।

ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, “क्या यह मजाक है, इस पर विश्वास करना मुश्किल है। मैच फिक्सिंग का स्तर शीर्ष पर पहुंच चुका है।” उन्होंने आगे बीसीसीआई और आईसीसी के आला अधिकारियों पर तंज कसते हुए लिखा कि कब जागोगे। उन्होंने आगे लिखा, “ये बेहद शर्मनाक है कि क्रिकेट के अधिकारियों को इस बारे में कोई चिंता ही नहीं है।”

ललित मोदी ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी डाला है। वीडियो के मुताबिक, कोलकाता के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के सामने दिल्ली के स्पिनर संदीप लामिछाने के सामने गेंदबाजी कर रहे हैं। वीडियो में लामिछाने की गेंद पर उथप्पा को चौका जड़ते हुए दिखाया गया है। लेकिन इससे पहले ऋषभ पंत को यह कहते हुए सुना जा रहा है, “ये तो वैसे भी चौका है।” पंत ऐसा तब कहते नजर आए, जब मुकाबला चौथे ओवर में था और रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे थे।

वहीं बीसीसीआई ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि ये सब गलत है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “पंत ने अपने इस वाक्य (ये तो वैसे भी चौका है) से पहले क्या कहा उसे किसी ने नहीं सुना।” दरअसल, वो कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड पर फील्डर बढ़ाने की बात कह रहे थे, ताकि चौका बचाया जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Apr 2019, 12:07 PM