आईपीएल 2019: राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए आज मैदान में उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स 

दिल्ली और बेंगलोर को हराने के बाद चेन्नई की टीम आज अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के मकसद से पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। आज का यह मैच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल के इतिहास में सबसे दमदार मानी जाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज मैदान में उतरेगी। आज का यह मैच दर्शकों के लिए इसलिए भी रोमांचक होगा क्योंकि चेन्नई के जिस स्टेडियम में मैच खेला जाएगा, टी-20 लीग के इस सीजन की शुरुआत इसी स्टेडियम से हुई थी और चेन्नई की टीम ने कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हरा कर जीत का आगाज किया था।

अपने पहले मैच में चेन्नई और बेंगलोर दोनों को ही इस पिच पर खेलने में काफी दिक्कतें हुई थीं। कोहली की बेंगलोर टीम पहले मैच में 70 रनों पर सिमट कर रह गयी थी। हालांकि चेन्नई की टीम को भी 70 रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब देखना ये होगा कि आज के मैच में यह पिच क्या कमाल दिखाती है।

दिल्ली और बेंगलोर को हराने के बाद चेन्नई की टीम आज अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के मकसद से पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। गेंदबाजी के लिहाज से चेन्नई की टीम काफी मजबूत दिखाई देती है। अपने पिछले मैचों में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। अब देखना ये होगा कि ये अपनी लय को आज के मैच में कायम रख पाते हैं या नहीं। वहीं बल्लेबाजी की अगर बात की जाए तो महज कप्तान धोनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो खुद के दम पर टीम को जिताने का दम रखते हैं। हालांकि आज के मैच में कप्तान धोनी को अपने बाकी बल्लेबाजों से भी काफी उम्मीदें होंगी।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स पहले ही अपने दोनों मैच हार चुकी है। हैदराबाद और पंजाब से हारने के बाद चेन्नई जैसी टीम को हराना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा। चेन्नई को हराने के लिए राजस्थान को पुरानी हार भुलाकर नयी रणनीति अपनानी होंगी।

पंजाब के साथ पहले मैच में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज ‘जोस बटलर’ को कप्तान आश्विन ने मंकडिंग रन आउट कर दिया था जिसके बाद पूरे मैच का रुख ही बदल गया था। वहीं हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में संजू सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद भी राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का यह मैच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा हॉट स्टार पर भी आज का मैच लाइव देखा जा सकता है।

ये हैं दोनों टीमों के खिलाड़ी

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शौरी, चैतन्य बिश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, डेविड विली, दीपक चाहर, एन जगदीशन।

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, एश्टन टर्नर, ईश सोढ़ी, ओशेन थॉमस, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, शुभम रंजन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, सुधेशान मिधुन, जयदेव उनादकट , प्रशांत चोपड़ा, महिपाल लोमरोर, आर्यमन बिड़ला, रियान पराग, धवल कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, वरुण आरोन, शशांक सिंह, मनन वोहरा, राहुल त्रिपाठी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia