क्या घरेलू मैदान पर जीत का खाता खोल पाएगी कोहली की टीम, बैंगलोर-कोलकाता के बीच मुकाबला आज

आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में कोलकाता पिछली बार साल 2016 में बैंगलोर से हारी थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल के इस सीजन का 17वां मैच आज रात 8 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2019 के इस सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स टीम आज अपनी पहली जीत की उम्मीद लिए कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। लीग की शुरुआत से ही बैंगलोर टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। बैंगलोर ने इस सीजन में अभी तक खेले गए अपने 4 मैचों में एक बार भी जीत का मुंह नहीं देखा है। ऐसे में विराट के शेरों पर आज के मैच में दबाव होना भी लाजमी है।

अजिंक्या रहाणे की राजस्थान टीम के हाथों अपना पिछला मैच हारने के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी आज की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किये हैं। कोहली की टीम में अब तक सिर्फ युज्वेंद्र चहल ने ही गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। आज के मैच में कोलकाता को हराने के लिए बैंगलोर टीम के सभी खिलाड़ियों को नयी रणनीति अपनाते हुए बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मोईन अली, एबी डिविलियर्स जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के होते हुए भी बैंगलोर अभी तक जीत के लिए तरस रही है।

आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में कोलकाता पिछली बार साल 2016 में बैंगलोर से हारी थी। आज के मैच में कई नए रिकॉर्ड भी बन सकते हैं। कप्तान कोहली टी-20 में सुरेश रैना के बाद सबसे ज्यादा 8000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा एबी डिविलियर्स बैंगलोर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरे बल्लेबाज बनने से महज 15 रन दूर हैं।

रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल के इस सीजन का 17वां मैच आज रात 8 बजे से बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा हॉट स्टार पर भी आज का मैच लाइव देखा जा सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, युज्वेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खजरौलिया, मिलिंद कुमार, अक्षदीप नाथ, एबी डीविलियर्स, नाथन कोल्टर नाइल, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रैंड होम, टिम साउदी, शिवम दुबे, शिमरोन हेटमेयर, हेनरिक क्लासन, देवदत्त पडिकल, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पडिकल, हिम्मत सिंह।

कोलकाता नाईट राइडर्स: दिनेश कार्तिक, क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गुरने, संदीप वारियर।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia