खेल की 5 बड़ी खबरें: इरफान पठान ने बताया WTC फाइनल में भारत की हार का कारण और 'पाक टीम के कप्तान बन सकते हैं रिजवान'

इरफान पठान ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बड़ा कारण बताया है और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा ने पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एथलेटिक्स : भरतसिंह ने 10 हजार मीटर में जीता स्वर्ण

मध्य प्रदेश के विक्रम भरतसिंह ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुषों की 10,000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भरतसिंह ने 30 मिनट 16.44 सेकेंड का समय निकालकर सुबह के सत्र में 25 लैप की कठिन दौड़ जीत ली। हालांकि वह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। भरतसिंह की जीत का समय 30 मिनट 16.44 सेकेंड का था, जो टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय 27 मिनट 28 सेकेंड से धीमा था। उत्तर प्रदेश के कार्तिक कुमार ने 30 मिनट 25.79 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र के दिनेश ने 30 मिनट 50.74 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 5,000 मीटर दौड़ सुबह के सत्र की दूसरी स्पर्धा थी, लेकिन उत्तर प्रदेश की धाविका पारुल चौधरी का 16 मिनट 04.7 सेकेंड का स्वर्ण पदक जीतने वाला प्रदर्शन ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय 15 मिनट 10 सेकेंड से कम रहा। महाराष्ट्र के कोमल चंद्रकांत जगदाले, जिन्होंने 5,000 मीटर के शुरूआती चरणों में पारुल के साथ संघर्ष किया, अंतिम 1000 मीटर में 16 मिनट 26.89 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। उत्तराखंड की अंकिता 16 मिनट 58.07 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इरफान पठान ने WTC फाइनल में भारतीय टीम की हार का बड़ा कारण बताया

इरफान पठान ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बड़ा कारण बताया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को दूसरी पारी में खराब बैटिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा। इरफान पठान के मुताबिक अगर दूसरी पारी में इंडियन टीम बेहतर बल्लेबाजी करती तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा और इस तरह से भारत ने एक और आईसीसी ट्रॉफी गंवा दी। न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेटों से हरा दिया। इस तरह से कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा "अगर हम केवल क्रिकेट की बात करें कि कहां गलती हुई तो पहली पारी के बाद भी टीम मुकाबले में थी। लेकिन उसके बाद दूसरी पारी की बैटिंग ने काफी ज्यादा निराश किया, क्योंकि दूसरी पारी में गेंद ज्यादा मूव नहीं कर रही थी। इसलिए टीम को ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहिए था।"

इरफान पठान के मुताबिक ऋषभ पंत का शॉट सेलेक्शन थोड़ा बेहतर हो सकता था। उन्होंने आगे कहा "मुझे पता है कि ऋषभ पंत बहुत आक्रामक बैटिंग करते हैं। लेकिन आक्रामक बैटिंग का मतलब ये नहीं है कि आप अपना विकेट फेंक कर चले आएं। तेज गेंदबाज को मारने के चक्कर में आप सस्ते में आउट हो जाएं। आपको थोड़ी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम के कप्तान बन सकते हैं: रमीज राजा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा ने पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान ने पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया और रमीज राजा का मानना है कि रिजवान के पास इतनी काबिलियत है कि वो भविष्य में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर सकते हैं। अबूधाबी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। यह पहला मौका है जब मुल्तान ने PSL का खिताब जीता है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए रमीज राजा ने मोहम्मद रिजवान की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, वो एक साधारण इंसान हैं लेकिन एक लीडर के तौर पर काम बहुत बड़े-बड़े करते हैं। उनके पास भविष्य में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने की क्षमता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इशांत शर्मा की ऊंगली में चोट पर आया बड़ा अपडेट

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान एक शॉट रोकने के समय ऊंगली में चोट लगी थी। तेज गेंदबाज की ऊंगली में तीन टांके लगे हैं। इशांत शर्मा के इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ठीक हो जाने की उम्‍मीद है। एएनआई से बातचीत में सूत्रों से जानकारी मिली क‍ि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में इशांत को अपनी ही गेंद पर ड्राइव रोकने के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी। सूत्र ने कहा, 'इशांत शर्मा को गेंद रोकने के दौरान दाएं हाथ की ऊंगली में चोट लगी थी और उस पर उन्‍हें तीन टांके लगे हैं। मगर इंग्‍लैंड के खिलाफ 4 अगस्‍त से शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज से पहले वह फिट हो जाएंगे।'

इशांत शर्मा इस समय भारतीय टीम के साथ लंदन में हैं। भारतीय खिलाड़‍ियों को यूके में बबल लाइफ से 20 दिन का ब्रेक मिला है। वह 14 जुलाई को दोबारा बबल लाइफ में आएंगे। खिलाड़‍ियों को यात्रा करने की खुली छूट होगी, लेकिन उन्‍हें पूरे ब्रेक के दौरान लंदन में ही रहना होगा। अधिकांश खिलाड़‍ियों के रिश्‍तेदार लंदन में ही हैं, लेकिन कोविड-19 का खतरा होने के कारण वे सभी से दूरी बनाकर रख सकते हैं। ध्‍यान दिला दें कि इशांत शर्मा ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में तीन विकेट लिए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

टी 20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में मैच के बाद पिच की ओर भागे सैकड़ों दर्शक


बर्मिघम बीयर और डर्बीशायर के बीच गुरुवार को टी 20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के मैच के बाद सैकड़ों दर्शक पिच की ओर भागे। दर्शकों के इस व्यवहार की वार्विकशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट कैन ने कड़ी आलोचना की है। डर्बीशायर को बर्मिघम पर मिली पांच विकेट से जीत के बाद सैकड़ों दर्शक पिच की ओर भागे। हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ लेकिन कोरोना काल में इस दर्शकों का यह व्यवहार काफी खतरनाक साबित हो सकता है। कैन ने क्रिकइंफो से कहा, "मैच के खत्म होने के बाद कुछ छात्रों का व्यवहार शर्मनाक था। उनकी उपस्थिति के पीछे आयोजक सामाजिक दूरी के नियम से अच्छी तरह वाकिफ थे और टिकट देते समय सभी को इस बारे में बताया गया था। पीए सिस्टम और स्क्रीन्स पर बार-बार संदेश दिया जा रहा था। इनकी पहचान होने पर इन पर लाइव टाइम बैन लगाया जाएगा।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */