माफी मांगकर रोते हुए बोले वॉर्नर: अब नहीं लगता कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाउंगा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि वे अब कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाएंगे। उन्होंने यह बात एक प्रेस कांफ्रेंस में कही, जिसमें वे माफी मांगते हुए भावुक हो गए।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान और बल्लेबाज डेवि़ड वॉर्नर ने रोते हुए माफी मांगी है। एक प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एक साल का बैन हटने के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाएंगे।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में बॉल टैंपरिंग के आरोपों के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेवि़ड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरन बैंक्राॅफ्ट पर पाबंदी लगा दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीनों को दोषी पाने के बाद स्मिथ और वॉर्नर पर 1-1 साल और बैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
परिवार के साथ डेविड वॉर्नर

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुई प्रेस कांफ्रेंस में वॉर्नर ने कहा, “इसकी बहुत ही कम उम्मीद है कि मुझे अब कभी अपने देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा। आने वाले हफ्तों और महीनों में मैं जानने की कोशिश करुंगा कि ये सब कैसे हो गया। इस दौरान में खुद को बदलने के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह भी लेता रहुंगा।” कांफ्रेंस के दौरान वॉर्नर ने भावुक होते हुए कहा, “बॉल टैंपरिंग जैसी घटना में शामिल होकर मैंने देश को नीच दिखाया है। ये एक गलत फैसला था।”

पिछले तीन दिनों में बॉल टैंपरिंग पर ऑस्ट्रेलिया में ये चौथी प्रेस कांफ्रेंस थी। इससे पहले टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और बैंक्रॉफ्ट भी प्रेस कांफ्रेंस कर चुके हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमैन ने भी घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्लीन चिट दी गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 31 Mar 2018, 10:11 AM