खेल की 5 बड़ी खबरें: ISL 7 में आज बेंगलुरू की गोवा से भिड़ंत और एटीपी फाइनल्स के फाइनल में थीम

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेंगलुरू एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने विश्व के नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर एटीपी फाइनल्स के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

ISL 7: फातोर्दा में आमने-सामने होंगे बेंगलुरू-गोवा

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेंगलुरू एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा। इस सीजन में यह दोनों टीमों का पहला मुकाबला है। गोवा के पूर्व कोच सर्जियो लोबेरा इस बार मुम्बई सिटी एफसी का दामन थाम चुके हैं। उनके जाने के बाद कई अहम खिलाड़ी भी क्लब का साथ छोड़ चुके है और टीम इस बार खुद को बदलाव के दौर में पा रही है। इन सबके बावजूद एफसी गोवा को उम्मीद है कि इस बार वह अपने नए कोच जुआन फेरांडो के मार्गदर्शन में पहली बार ट्रॉफी तक पहुंचेगी। टीम ने इस बार कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उभरते हुए प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी करार किया है।

डब्ल्यूबीबीएल: सिक्सर्स पर लगा 25,000 डालर का जुर्माना

महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम सिडनी सिक्सर्स पर प्रशासनिक गड़बड़ी के कारण 25,000 डालर का जुर्माना लगा है जिसमें से 12 महीने के लिए 15,000 डालर को कम कर दिया गया है। टीम ने मौजूदा सीजन में हेले सिल्वर होलम्स का नाम टीम शीट पर लिख दिया था जबकि वह प्राथमिक टीम का हिस्सा नहीं थीं। मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ खेले गए मैच से पहले होल्म्स को सिकसर्स के साथ करार किया था लेकिन किसी कारण से उनका कागजी काम पूरा नहीं हो सका था, इसलिए वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीनियर कन्डक्ट कमिश्नर एलन सुलिवियन क्यूसी ने इसे गंभीर अपराध बताया है, लेकिन साथ ही माना कि क्लब ने खुद इस बात को माना और गलती सुधारी और मैच के बाद तेज गेंदबाज का नाम हटा दिया।

एटीपी फाइनल्स: लगातार दूसरी बार फाइनल में थीम, मेदवेदेव से होगी भिड़ंत

ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने विश्व के नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर एटीपी फाइनल्स के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। थीम लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। थीम ने ओ2एरेना में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच को 7-5, 6-7 (10), 7-6 (5) से मात दी। थीम ने पहले सेट में 5-5 के स्कोर पर सर्विस ब्रेक की और उन्होंने शानदार तरीके से पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में सर्बियाई खिलाड़ी ने वापसी की और इसे अपने नाम कर लिया। लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में थीम ने पहले तीन अंक गंवाने के बाद अगले छह अंक लेते हुए जीत अपने नाम कर ली।

लंका प्रीमियर लीग में इस टीम की कप्तानी करेंगे अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी गुरुवार से शुरू होने जा रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे। भनुका राजक्षे इस टीम के उपकप्तान होंगे। गॉल ग्लेडिएटर्स ने अपने आधिकारिक टिवटर पर इसकी जानकारी दी। टीम ने कहा, " गॉल ग्लेडिएटर्स ने सुपरस्टार शाहिद अफरीदी को टीम का कप्तान और भनुका राजपक्षे को उपकप्तान बनाया है।" अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं। हाल में वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेआफ मुकाबले में खेले थे, जहां उन्होंने मुल्तान सुल्तान के लिए दो मैचों में 12 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए थे।

ब्राजील की महिला खिलाड़ी मारटा कोरोना से संक्रमित

ब्राजील की महिला फुटबाल खिलाड़ी मारटा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं और इसलिए वह इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच में शिरकत नहीं कर पाएंगी। ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, छह बार विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब जीत चुकी मारटा को आइसोलेट होने के आदेश दे दिए गए हैं। वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगी। बयान में कहा है, "महिला राष्ट्रीय टीम के मेडिकल विभाग ने परिणाम की जानकारी महिला के क्लब ओरलांडो प्राइड को दे दी गई है और वह जरूरी मदद मुहैया कराने को तैयार हैं।" मारटा के स्थान पर युवा कैमिला सिल्वा को बुलाया गया है। ब्राजील 27 नवंबर और एक दिसंबर को साउ पाउलो में इक्वाडोर के साथ खेलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia