जडेजा की शानदार गेंदबाजी से बौखलाया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, लगाया गंभीर आरोप, अब टीम इंडिया ने बताई सच्चाई

जडेजा ने सिराज के पास जाकर मरहम लिया था। इससे उंगलियों को आराम मिल सके। अगर वे बॉल टेम्परिंग करना चाहते तो उंगलियों की जगह बॉल पर वह चीज लगाते हैं। इस मसले पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 5 विकेट झटके। जडेजा के खतरनाक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गेंद से छेड़छाड़ की गई है।

अब इस मामले में भारतीय टीम प्रबंधन ने आईसीसी मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बताया है कि स्पिनर रवींद्र जडेजा अपने गेंदबाजी हाथ की उंगली पर दर्द निवारक क्रीम का इस्तेमाल कर रहे थे।

नागपुर टेस्ट में पहले दिन जडेजा सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने लगभग दो सत्र में ही 22 ओवर की गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने 63.5 ओवर में कुल पांच गेंदबाजों का सामना किया। इनमें से 37.5 ओवर जडेजा और अश्विन ने मिलकर किए। ऐसे में जडेजा की उंगली में दर्द होना लाजिमी था। इसी दर्द से राहत पाने के लिए उन्होंने सिराज के हाथ से लेकर क्रीम अपनी उंगली पर लगाई थी।


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नहीं की है कोई शिकायत

सोशल मीडिया पर जडेजा से जुड़ा यह वीडियो भले ही बहस का विषय बना हुआ हो लेकिन सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुद्दे को मैच रेफरी के सामने नहीं उठाया है। हालांकि, इसके बावजूद मैच रेफरी अपनी जांच के लिए स्वतंत्र हैं और बिना कोई शिकायत मिले ही तथ्यों की जांच कर सकते हैं।

आईसीसी के नियमों के अनुसार गेंद को छेड़छाड़ से बचाने या उसकी स्थिति में बदलाव से बचाव के लिए खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि वे अपने हाथ में कुछ भी लगाने से पहले अंपायर से इजाजत लें।

बता दें कि आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक, जडेजा ने सिराज के पास जाकर मरहम लिया था। इससे उंगलियों को आराम मिल सके। अगर वे बॉल टेम्परिंग करना चाहते तो उंगलियों की जगह बॉल पर वह चीज लगाते हैं। इस मसले पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia