खेल की 5 बड़ी खबरें: दूसरे टेस्ट से पहले ENG को बड़ा झटका! और टोक्यो ओलंपिक में 74 भारतीयों ने किया क्वालीफाई

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है और इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए अब तक 74 भारतीय क्वालीफाई कर चुके हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

आईएएनएस

चेन्नई: एंडरसन को दूसरे टेस्ट में दिया जा सकता है आराम, कोच ने दिए संकेत

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इसके संकेत दिए हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पांचवें दिन दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे और इंग्लैंड की जीत की पटकथा लिखी थी। एंडरसन ने पहली पारी में भी दो विकेट लिए थे। लेकिन इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने संकेत दिए हैं कि टीम की नियमित बदलाव नीति के कारण एंडरसन को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। सिल्वरवुड ने मीडिया से कहा, "मैं विजेता टीम को बदलने के अनिच्छुक नहीं हूं, अगर यह टीम और खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छा है। हां, एंडरसन ने पहले टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन हमें इंतजार कर देखना होगा कि आगे क्या होता है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

विजय हजारे ट्रॉफी : बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज करेगा सौराष्ट्र की कप्तानी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को सौराष्ट्र ने टीम का कप्तान नियुक्त किया है और वह इस महीने होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की कमान संभालेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक होगा। इसके मुकाबले सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई में होंगे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें उनादकट भी शामिल हैं। हाल ही में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में सौराष्ट्र ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर रहा था। सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, बंगाल, चंडीगढ़ और सर्विसेस के साथ एलीट ग्रुप ई में है और उसका पहला मुकाबला 21 फरवरी को कोलकाता में जम्मू-कश्मीर से होना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

टोक्यो ओलंपिक : अब तक 74 भारतीयों ने किया क्वालीफाई

इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए अब तक 74 भारतीय क्वालीफाई कर चुके हैं और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 158 तक पहुंच सकता है। एशियाई खेलों में पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के चैंपियन बजरंग पुनिया उन चार पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने ओलंपिक कोटा हासिल किया है जबकि शूटिंग में पिस्टल निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकेर भी टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा चुके हैं। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे एक पत्र में कहा है कि 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए 158 एथलीट क्वालीफाई कर सकते हैं। मेहता ने लिखा, " हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे एथलीट करीब 17 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। अब तक हमारे 74 एथलीट ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और यह आंकड़ा 158 तक पहुंच सकता है।" भारत के लिए निशानेबाजी में ज्यादा पदक की उम्मीद की जा रही है और भारतीय निशानेबाजों ने 2019 क्वालीफाइंग अवधि में 15 कोटा हासिल किए थे। अंगदवीर सिंह बाजवा और सौरभ चौधरी तथा मनु भाकेर कोटा विजेताओं में से हैं। कोटा देश के लिए है और अंतिम टीम की घोषणा ओलंपिक के शुरुआती समय में किया जाएगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय हॉकी टीम का मजबूत डिफेंस उसकी सफलता की चाभी होगी : सुरेंद्र

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर सुरेंद्र कुमार का मानना है कि मजबूत डिफेंस आने वाले कुछ महीनों में भारतीय टीम की सफलता की चाभी होगी। सुरेंद्र ने कहा, "हमने अपने खेल को उच्च स्तर पर बढ़ाया है। हम इस साल बड़े टूर्नामेंटों में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेकरार हैं। मेरा मानना है कि टीम का मजबूत डिफेंस क्रम मैच जीतने के लिए टीम की सफलता की अहम कड़ी साबित होगी।" 27 वर्षीय डिफेंडर ने कहा, "अगर हम यह सुनिश्चित कर लें कि हमारी विरोधी टीम आसानी से गोल नहीं कर पाएगी तो टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ा पाएंगे और भारत के लिए ज्यादा मौके बना सकेंगे।" सुरेंद्र ने भारत के लिए 133 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने बताया कि टीम के संभावित सदस्य जनवरी में राष्ट्रीय शिविर में वापसी के बाद काफी सुधार कर रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में सितसिपास, रुबलेव और बेरेटिनी

ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास, रूस के आंद्रे रुबलेव और इटली के मातेओ बेरेटिनी गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट-एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद सितसिपास का दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया के थानासी कोकीनाकिस से मुकाबला हुआ। सितसिपास ने चार घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में कोकीनाकिस को 6-7, 6-4, 6-1, 6-7, 6-4 से हराया। कोकीनाकिस ने सितसिपास को पहले सेट में पछाड़ा लेकिन सितसिपास ने वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीते। हालांकि कोकीनाकिस ने चौथा सेट जीता और सितसिपास ने पांचवां सेट अपने नाम कर मुकाबला जीत तीसरे दौर में जगह बनायी। सितसिपास का तीसरे दौर में स्वीडन के माइकेल यमेर से मुकाबला होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia