खेल: इस लीग में खेलने के लिए इंग्लैंड का साथ छोड़ने को तैयार ये स्टार और एशिया कप 2023 को लेकर BCCI का बड़ा खुलासा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जेसन रॉय ईसीबी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने वाले हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि एशिया कप 2023 के भविष्य के बारे में चर्चा की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

इस लीग में खेलने के लिए जेसन रॉय इंग्लैड क्रिकेट से नाता तोड़ने के लिए तैयार: रिपोर्ट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जेसन रॉय ईसीबी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने वाले हैं। वह अमेरिका में होने जा रही मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स टीम के साथ करार करेंगे। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की वर्ल्डकप विजेता टीम में बतौर ओपनर खेले जेसन रॉय को लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स टीम में 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए 300,000 पाउंड रूपये का ऑफर किया गया है। भारतीय मुद्रा में बात करें तो ये राशि करीब 30 करोड़ रूपये है। यानी एक साल के लिए 15 करोड़ रूपये में ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ करार करेगा जबकि ईसीबी का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ेगा। रॉय अभी ईसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े हुए हैं। उनका अनुबंध अक्टूबर तक है। वह एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए टी20 फ्रेंचाइजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करेंगे।

Asia Cup 2023: IPL फाइनल के बाद एशिया कप पर फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सभी अध्यक्ष अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आएंगे और उसके बाद ही हम एशिया कप 2023 के भविष्य को लेकर फैसला लेंगे। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जय शाह की मानें तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट के चीफ इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के दौरान अहमदाबाद में मिलेंगे और वहीं पर एशिया कप 2023 टूर्नामेंट को लेकर बातचीत करेंगे।

स्पोर्टस्टार के मुताबिक जय शाह ने कहा कि, ‘श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सभी अध्यक्ष इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुलाकात करेंगे। वहीं पर हम एशिया कप 2023 को लेकर अपना-अपना पक्ष रखेंगे। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि यह टूर्नामेंट कहां खेला जाना है।’


जेम्स एंडरसन ने एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए खुद को फिट घोषित किया

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस महीने 16 जून से एजबस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले एशेज टेस्ट में खेलने के लिए खुद को फिट घोषित कर दिया है। एंडरसन के हवाले से द टेलीग्राफ ने कहा, "हां, निश्चित रूप से। यह वास्तव में अच्छा लगता है और ऐसा लगता है कि उपचार पर प्रतिक्रिया हुई है। मुझे फिर से दौड़ने और गेंदबाजी करने में कोई समस्या नहीं है और बस मैं एशेज के लिए तैयार रहूंगा।" एंडरसन 179 मैचों में 685 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, और उनकी उपलब्धता की खबर इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण है, जो पहले से ही अपने पूरे घरेलू समर में चोटिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना हैं। लेकिन एंडरसन के आयरलैंड के खिलाफ लॉर्डस में 1 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है, खासकर अनकैप्ड सीमर जोश टोंग को टीम में शामिल किए जाने के बाद।

"यह (ग्रोइन की चोट) अच्छी है। यह बहुत गंभीर नहीं है। मैं गेंदबाजी कर रहा हूं और दौड़ रहा हूं और (मुझे) विश्वास है कि मैं जल्द ही फिट हो जाऊंगा और गेंदबाजी करूंगा।" "मेरा विचार अगले कुछ दिनों में लंकाशायर में कोशिश करने और इसे आगे बढ़ाने का है और फिर रविवार को इंग्लैंड से मिलना है और देखना है कि मैं कहां जाता हूं। मैं आयरलैंड टेस्ट के लिए टीम में हूं, लेकिन हमें उस समय के निकट इस पर फैसला करना है।" इंग्लैंड 2015 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज हासिल करना चाह रहा है। एजबस्टन में 16 से 20 जून तक पहला एशेज टेस्ट आयोजित करने के बाद, बाकी के मैच लॉर्डस, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में होंगे। यह इंग्लैंड के लिए एंडरसन की दसवीं एशेज सीरीज भी होगी।

मलेशिया मास्टर्स: प्रणय ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन को किया अपसेट; सिंधु की आसान जीत

भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली एकल खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और एच.एस. प्रणय गुरुवार को यहां क्रमश: महिला और पुरुष एकल के अपने-अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबलों में विपरीत जीत के साथ मलेशिया मास्टर्स 2023 बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। नवीनतम बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 9वें स्थान पर रहने वाले प्रणय ने मलेशियाई राजधानी में बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 500 इवेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और चीन के ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग के खिलाफ शानदार वापसी के साथ जीत हासिल की। प्रणय ने बुधवार को चीनी ताइपे के छठी वरीयता प्राप्त होउ तिएन चेन को 16-21, 21-14, 21-13 से हराकर अपने अभियान की शुरूआत की थी, उन्होंने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी को राउंड ऑफ 16 में 13-21, 21-16, 21-11 से हराया। शुक्रवार को अंतिम-8 के मुकाबले में उनका सामना जापान के केंटा निशिमोटो से होगा।

वहीँ छठी वरीय डबल ओलंपिक पदक विजेता सिंधु के लिए महिला एकल का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला कुछ आसान रहा क्योंकि उन्होंने जापान की अया ओहोरी को 40 मिनट में 21-16, 21-11 से आसानी से हरा दिया। सिंधु, जिन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत जीता था और उसके बाद टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता था, सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चीन की झांग यी मैन से भिड़ेंगी। विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व रजत और कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन, पुरुष एकल में प्री-क्वार्टर में पहुंचने वाले अन्य भारतीय हैं और बाद में दिन में एक्शन में उतरेंगे। महिला एकल में भारत की आकर्षि कश्यप, अस्मिता चालिहा और मालविका बंसोड़ शुरूआती दौर में हारकर बाहर हो गईं।


पुरुष जूनियर एशिया कप: भारत ने चीनी ताइपे को 18-0 से रौंदा

भारत ने यहां पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत पूल ए के अपने पहले मैच में चीनी ताइपे को 18-0 से रौंदने के साथ की। हॉकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में सूचित किया कि भारत की जीत में अरिजीत सिंह हुंदल (19', 19', 30', 59) ने बुधवार शाम चार गोल किए, जबकि अमनदीप (37', 38', 41') ने हैट्रिक बनाई। कप्तान उत्तम सिंह (10', 59'), बोबी सिंह धामी (11', 46') और चंदूरा बोबी पूवन्ना ('9', 54') ने 2-2 गोल किए, जबकि आदित्य अर्जुन लालगे (37'), शारदा नंद तिवारी (11) '), अंगद बीर सिंह (37'), आमिर अली (51') और रावत योगेम्बर (60') ने भी एक-एक गोल किया।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अगले मुकाबले में 25 मई को जापान से भिड़ेगी। उत्तम सिंह की अगुआई वाली टीम 27 मई को पाकिस्तान से भिड़ेगी और 28 मई को अपना आखिरी पूल गेम थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia