खेल: ICC Rankings में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार और पेरिस ओलंपिक में इस दिन NZ से भिड़ेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं और भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में अपने पहले मुकाबले में 27 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नंबर-1 पर काबिज बुमराह, हेजलवुड और लियोन को भी मिली बढ़त

आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में अपने प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के काफी करीब पहुंच गए हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में अपने प्रदर्शन के दम पर जोश हेजलवुड (एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर) और स्पिनर नाथन लियोन (दो स्थान ऊपर छठे स्थान पर) पहुंच गए हैं। वेलिंगटन में शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 172 रन की जीत में इस ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने कुल 14 विकेट लिए। हेज़लवुड ने प्रत्येक पारी में न्यूजीलैंड के दो विकेट चटकाए, जबकि लियोन ने कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए जिससे बेसिन रिजर्व में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा।

यह 'दबाव में वापसी' वाली सीरीज़: रोहित

रांची टेस्ट में इंग्लैंड के पहली पारी के 353 रनों के जवाब में भारतीय टीम एक समय 177 रन पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। वे इंग्लैंड के स्कोर से अब भी 176 रन पीछे थे और क्रीज़ पर ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की जोड़ी थी। पहले के लिए यह सिर्फ़ दूसरा टेस्ट मैच था, वहीं दूसरा एक विशुद्ध स्पिनर की हैसियत से खेल रहा था। लेकिन दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड की बढ़त 50 रन से अधिक ना हो। इसके बाद जो हुआ, वह तो इतिहास था। भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रनों पर ऑलआउट कर पांच विकेट की आसान जीत हासिल की और सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

यह सीरीज़ में पहली बार नहीं था। इससे पहले भारतीय टीम ने विशाखापटनम और राजकोट टेस्ट में भी कठिन परिस्थितियों में वापसी करते हुए जीत हासिल की थी, वहीं हैदराबाद टेस्ट मैच भी बहुत नज़दीकी अंतर से हारे थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज़ को 'वापसी वाली सीरीज़' करार दिया है। धर्मशाला टेस्ट की पूर्वसंध्या पर रोहित ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "इस सीरीज़ के लगभग हर मैच में हम पीछे थे और वहां से हमने वापसी की। हैदराबाद और विज़ाग में मुक़ाबला बहुत क़रीबी था, वहीं राजकोट में बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी उनके काउंटर अटैक के सामने हम पीछे हो रहे थे। लेकिन हमने तीसरे और चौथे दिन वापसी की और मैच को अपना बनाया। कुल मिलाकर यह हमारे लिए वापसी वाली सीरीज़ थी।''

फोटो: IANS
फोटो: IANS

स्टोक्स ने धर्मशाला की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल बताया

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने धर्मशाला की पिच को पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल बताया और यही मुख्य कारण है कि उन्होंने भारत के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को टीम में नहीं चुना।

धर्मशाला में साल के इस समय में सामान्य से अधिक ठंड होती है जिससे तेज गेंदबाजों की दिलचस्पी बनी रहती है लेकिन पिच पर कोई घास नहीं छोड़े जाने के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में एकमात्र बदलाव करते हुए ओली रोबिन्सन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पेरिस ओलंपिक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम 27 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में अपने पहले मुकाबले में 27 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक की हॉकी स्पर्धा का कार्यक्रम जारी किया गया। तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारत को पूल बी में रखा गया है। भारतीय टीम 27 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद 29 जुलाई को अर्जेन्टीना, 30 जुलाई को आयरलैंड, एक अगस्त को बेल्जियम और दो अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

पूल ए में नीदरलैंड, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। क्वार्टर फाइनल चार अगस्त को जबकि सेमीफाइनल छह अगस्त को खेला जाएगा। कांस्य पदक का प्ले ऑफ और फाइनल आठ अगस्त को होगा। कार्यक्रम की घोषणा के लिए आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष तैयब इकराम मौजूद थे। मुकाबले कोलोंबेस के युवेस-डु-मेनोइर स्टेडियम में खेले जाएंगे। बेल्जियम पुरुष वर्ग में गत चैंपियन है।

फोटो: ians
फोटो: ians

पूर्व महासचिव कुशल दास ने एआईएफएफ में 'गड़बड़ी' पर अफसोस जताते हुए कहा,'विश्वसनीयता दांव पर'

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व महासचिव कुशल दास, जिन्होंने एक दशक से अधिक समय तक भारतीय फुटबॉल की गतिविधियों की देखरेख की, ने खेल के शासी निकाय में हालिया घटनाक्रम पर हैरानी व्यक्त की है। दास ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “फेडरेशन में जो कुछ हो रहा है उससे मैं स्तब्ध, आश्चर्यचकित और साथ ही दुखी भी हूं। मैंने एआईएफएफ में 12 साल तक काम किया है और मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।''

दास की यह टिप्पणी एआईएफएफ के अब हटाए गए कानूनी सलाहकार नीलांजन भट्टाचार्य द्वारा महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद आई है, जिसके कारण मंगलवार को भट्टाचार्य को बर्खास्त कर दिया गया। ये आरोप पिछले साल नवंबर में एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरन को "विश्वास तोड़ने" के कारण बर्खास्त करने के बाद लगे, जिस फैसले पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस साल की शुरुआत में अस्थायी रोक लगा दी थी। “मैंने अन्य महासंघों में निर्वाचित सदस्यों के बीच मतभेदों के बारे में सुना है, लेकिन यह वरिष्ठ कर्मचारियों और अध्यक्ष के बीच सीधा टकराव है, जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप शामिल हैं।'' दास ने कहा, "फुटबॉल की खातिर, मुझे उम्मीद है कि एआईएफएफ की विश्वसनीयता को पूरी तरह से नष्ट होने से पहले एक उचित समाधान निकाला जाएगा।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia