लुसाने डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का कमाल, गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

जर्मनी के जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा को अच्छी टक्कर दी, लेकिन वे गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रहे। वेबर ने अंतिम छठे थ्रो में 87.03 मीटर भाला फेंका, लेकिन वे नीरज चोपड़ा से पीछे रह गए।

लुसाने डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है।
लुसाने डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है।
user

नवजीवन डेस्क

लुसाने डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। यह उनका ओवरऑल डायमंड लीग का चौथा स्वर्ण पदक है। 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उनका पहला थ्रो फाउल रहा था। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 87.66 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया।

नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में उम्मीद के अनुसार, शुरुआत करने में नाकाम रहे। उनका पहला थ्रो फाउल करार दिया गया। इसके बाद उन्होंने 83.51 और 85.04 मीटर का थ्रो किया। बावजूद इसके वे अपने बेस्ट के करीब नहीं थे। नीरज चोपड़ा ने और दम लगाया, लेकिन उनका चौथा थ्रो भी फाउल करार दिया गया। इसके बाद उन्होंने 87.66 का थ्रो करके अपना बेस्ट दिया। आखिरी प्रयास में नीरज 84.15 मीटर तक ही पहुंच सके।

जर्मनी के जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा को अच्छी टक्कर दी, लेकिन वे गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रहे। वेबर ने अंतिम छठे थ्रो में 87.03 मीटर भाला फेंका, लेकिन वे नीरज चोपड़ा से पीछे रह गए। चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्चे ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने 86.13 मीटर थ्रो किया।

नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थ तक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में वे अब तक ऐसा करने में वह नाकाम रहे हैं। पिछले साल उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था। इस साल अगस्त में हंगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप आयोजित किया जाएगा, जिसमें नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल के लिए जोर लगाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia