न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियन बनाने वाले केन विलियमसन ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान, इस दिग्गज को मिली कमान!

केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया है, हालांकि वे वनडे और टी20 क्रिकेट में कीवी टीम का नेतृत्व करते रहेंगे। केन विलियमसन के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने बड़ा फैसला लिया है। केन ने न्यूजीलैंड टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है और इस्तीफा दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने प्रेस रिलीज के साथ इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें, केन ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया है, हालांकि वे वनडे और टी20 क्रिकेट में कीवी टीम का नेतृत्व करते रहेंगे। केन विलियमसन के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है।

विलियमसन ने क्या कहा?

केन विलियमसन ने साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों प्रारूपों में खेलने की अपनी इच्छा दोहराई है। विलियमसन ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना अविश्वसनीय रूप से विशेष सम्मान है। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है और मैंने इस प्रारूप में नेतृत्व करने की चुनौतियों का आनंद लिया है। कप्तानी के साथ मैदान पर और बाहर काम का बोझ बढ़ जाता है। करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए यह सही समय है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ विचार-विमर्श के बाद मैंने महसूस किया कि अगले दो वर्षों में दो विश्व कप होने के चलते सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तानी जारी रखना बेहतर होगा।'


केन विलियमसन न्यूजीलैंड के महान टेस्ट कप्तानों में से एक हैं। दरअसल, केन की कप्तानी में ही कीवी टीम ने भारत को हराकर पहला टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। वहीं उनके कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 38 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। जिसमें उन्होंने 22 बार टीम को जीत दिलाई और 8 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

केन विलियमसन के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वह पाकिस्तान दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं टीम के उपकप्तानी का जिम्मा टॉम लैथम संभालेंगे। आपको बता दें कि टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम के 31वें टेस्ट कप्तान बने हैं। इससे पहले वह टी20 इंटरनेशनल में टीम की कमान संभालते हुए नजर आ चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia