खेल: कोहली के पास इतिहास रचने का मौका और WTC फाइनल में चोटिल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को शामिल करने की मांग

दिल्ली के खिलाफ आज आईपीएल में विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है और अमोल मजूमदार का मानना है कि WTC फाइनल के लिए चोटिल राहुल की जगह इशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2023: कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। वे 12 रन बनाते ही इस प्रतिष्ठित लीग में 7 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में अगर विराट कोहली 12 रन बनाते हैं तो वह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 7 हजार रन पूरे करने के लिए 12 रन की दरकरार है। विराट ने इस लीग में अब तक 6988 रन बनाए हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट अगर 12 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में सबसे पहले 7 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज होंगे। विराट ने आईपीएल में अब तक 5 शतक और 49 अर्धशतक भी लगाए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

निजी कारणों से बेंगलुरु के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे एनरिक नोत्र्जे

दिल्ली कैपिटल्स ने कहा है कि उसके तेज गेंदबाज एनरिक नोत्र्जे शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले शाम के मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि वह निजी कारणों से वापस दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आधिकारिक बयान में कहा, "निजी कारणों से दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नोत्र्जे शुक्रवार रात दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। वह शनिवार शाम को बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।"

आईपीएल 2023 के आठ मैचों में नोत्र्जे ने 40.71 के औसत और 8.90 के स्ट्राइक रेट से सात विकेट लिए हैं। उनकी अनुपस्थिति दिल्ली के लिए एक बड़ा झटका है जिसके पास बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी नहीं हैं जो आयरलैंड के खिलाफ अगले सप्ताह से होने वाली तीन मैचों की घरेलू सीरीज के लिए वापस जा रहे हैं। मौजूदा सत्र में दिल्ली अंक तालिका में सबसे नीचे है। उसने नौ मैचों में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं। इस सत्र में दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में चार मैचों में से तीन हार चुकी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

नीरज चोपड़ा ने 88.67 मी के प्रयास के साथ जीती दोहा डायमंड लीग

टोक्यो 2020 ओलम्पिक के भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सत्र की शानदार शुरूआत करते हुए यहां कतर स्पोर्ट्स क्लब में शुक्रवार को अपने पहले प्रयास में 88.67 मीटर की शानदार थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग 2023 जीत ली। अपनी विस्फोटक शुरूआत के लिए माने जाने वाले चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.94 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड के करीब पहुंचने में सफलता पायी। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच, जिन्होंने टोक्यो में रजत पदक जीता था, ने अपने दूसरे प्रयास में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ 88.63 मीटर का प्रदर्शन किया।

भारतीय एथलीट ने अपने दूसरे प्रयास में 86.04 मी की थ्रो फेंकी। उनका तीसरा प्रयास 85.47 मी रहा लेकिन चौथा प्रयास वह फाउल कर बैठे। उनके आखिरी दो थ्रो 84.37 मी और 86.52 मी रहे। मौजूदा भाला फेंक विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मी की थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस नंबर एक स्थान के साथ नीरज चोपड़ा को पहले चरण में आठ क्वालिफिकेशन अंक मिले। उल्लेखनीय है कि डायमंड लीग में उतरने वाले एथलीट को पदक के बजाये अंक दिए जाते हैं। डायमंड लीग सीरीज की समाप्ति पर शीर्ष आठ एथलीट डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। इस साल का फाइनल 16 और 17 सितम्बर को यूजीन में होगा। डायमंड लीग का अगला चरण 28 मई को रबात, मोरक्को में होगा। दूसरी तरफ नीरज अगली बार एक्शन में चेक गणराज्य में 27 जून को गोल्डन स्पाइक ऑस्ट्रावा इवेंट में दिखाई देंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

WTC फाइनल के लिए चोटिल राहुल की जगह इशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया जाए: अमोल मजूमदार

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 5 मई को इस बात की पुष्टि की कि वो 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मैच को मिस कर सकते हैं। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार का मानना है कि राहुल विकल्प में बिल्कुल भी नहीं थे क्योंकि इंग्लिश परिस्थितियों में विकेटकीपिंग करना इतना आसान नहीं है। साथ ही उनका मानना है कि भारतीय प्लेइंग XI में इशान किशन को शामिल करना चाहिए। अमोल मजूमदार ने ESPNक्रिकइंफो को बताया कि, ‘मैंने जो कहा है मैं उसी के साथ रहूंगा। आपको एक ऐसा विकेटकीपर चाहिए जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सके। मेरे लिए राहुल कभी भी विकल्प में शामिल ही नहीं थे। खासतौर पर टेस्ट मुकाबले में। टी-20 और वनडे क्रिकेट में यह ठीक है लेकिन टेस्ट और वो भी इंग्लैंड में जहां गेंद काफी स्विंग होती है वह आपको एक बेहतरीन विकेटकीपर चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘परिस्थिति को देखते हुए जो भी राहुल के साथ हुआ वो बहुत गलत था। लेकिन मैं इशान किशन को टीम में शामिल करना चाहूंगा क्योंकि वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। हम राहुल और भरत के बारे में बात करते हैं क्योंकि ऋषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। लेकिन अगर हम बिल्कुल उनके जैसे खिलाड़ी की बात करें तो इशान किशन सबसे अच्छे विकल्प हैं। इसीलिए वो मेरी टीम में हैं।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia