खेल की 5 बड़ी खबरें: रैंकिंग में फिसले कोहली और T-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नंबर-1 स्थान बरकरार रखा है, साथ ही कप्तान कोहली ICC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर स्थिर हैं और महिला T-20 विश्व कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ICC रैंकिंग में विराट कोहली को भारी नुकसान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नंबर-1 स्थान बरकरार रखा है, साथ ही कप्तान विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर स्थिर हैं। भारत के 116 रेटिंग अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड के 110 अंक हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 108 अंक हैं। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवाई, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की पहली सीरीज हार रही।

मंगलवार को जारी आईसीसी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में कोहली का दूसरा स्थान बना हुआ है। कोहली इस सीरीज में दो मैचों की चार पारियों में केवल 38 रन ही बना पाए थे। क्राइस्टचर्च टेस्ट के बाद विराट कोहली की नंबर दो की रैंकिंग तो बरकरार रही, लेकिन उन्हें 20 अंकों का नुकसान हुआ है। वह सीरीज के पहले टेस्ट के बाद 906 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए थे. लेकिन अब दूसरे टेस्ट के बाद उनके खाते में 886 अंक हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

कपिल बोले- कोहली 30 साल के हैं अब ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत

भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली को अब ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत है क्योंकि उनके रिफ्लैक्सेस तथा हाथ-आंख के बीच का संयोजन शायद कम हो रहा है। कपिल ने कहा, "जब आप एक तय उम्र पर पहुंच जाते हो, जब आप 30 पार कर लेते हो तो आपकी आंखों पर इसका असर होता है। अंदर आती गेंदें उनकी ताकत हुआ करती थी और कोहली उन्हें फ्लिक कर चौके के लिए भेज दिया करते थे लेकिन वह इन्हीं गेंदों पर दो बार आउट हो चुके हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अपनी नजरों के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है।"


फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

महिला T-20 विश्व कप : सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

भारत की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में जारी ICC टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। एक अन्य सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। पहला सेमीफाइनल 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और इसी दिन उसी मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल होगा।

भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर रही और तय कार्यक्रम के मुताबिक उसे अब सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की टॉप टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में अपने सभी चार मैच जीतकर कुल आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन जीत के साथ छह अंक हासिल किए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन जीत और एक रद्द मैच के साथ कुल सात अंक जुटाए हैं। इंग्लैंड के चार मैचों से छह अंक हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

अच्छा लग रहा है मैदान पर उतर कर : हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों ने अपने स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का स्वागत किया है, जिन्होंने पांच महीने मैदान से बाहर रहने के बाद फिटनेस हासिल करते हुए वापसी की है। लंदन से सर्जरी करा कर लौटे पांड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर शानदार वापसी की। पांड्या ने सोमवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, "उस मैदान पर वापसी कर अच्छा लग रहा है जिस पर मैं खेलता था। आपका समर्थन मुझे खेलने के लिए प्रेरित करता है।


फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर : दूसरे दौर में पहुंचे गौरव सोलंकी

मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई है। सोलंकी ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पहले दौर के मैच में सोलंकी ने किर्गिस्तान के अकिलबेक युलू इसेनबेक को 5-0 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में उनका सामना उजबेकिस्तान के मिराजिजबेक मिराजखालीलोव से होगा। पहले दो दौर में सोलंकी ने अपनी अक्रामकता और बेहतरीन फुटवर्क से विपक्षी खिलाड़ी को हावी नहीं होने दिया। तीसरे दौर में जरूर अकिलबेक ने वापसी कर सोलंकी पर सही जगह कुछ पंच मारे लेकिन इस दौर में भारतीय खिलाड़ी ने अपने डिफेंस का भी अच्छा परिचय देते हुए अंक लिए।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia