कोहली ने ‘बिग बॉस’ रिचडर्स को दिया धन्यवाद और हार के बावजूद भारतीय महिला हॉकी टीम बनीं चैंपियन

हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी- 20 मैच में नाबाद 94 रनों की पारी खेलने पर पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की थी और उसी को लेकर कोहली ने उन्हें धन्यवाद किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी मैच जिताउ 94 रनों की नाबाद पारी के लिए अपनी तारीफ करने वाले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स को धन्यवाद कहा है। कोहली ने तूफानी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी और अब भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मैच आज यहां खेला जाना है।

उस पारी के बाद रिचडर्स ने कोहली की तारीफ करते हुए उनकी पारी को नायाब करार दिया था। रिचडर्स ने ट्विटर पर लिखा था, "शानदा, बेहद शानदार पारी, विराट कोहली।" कोहली ने रिचडर्स की इस तारीफ का तुरंत जवाब दिया और लिखा, "धन्यवाद बिग बॉस। आपकी तरफ से आई तारीफ मेरे लिए काफी मायने रखती है।"


हार के बावजूद भारतीय महिला हॉकी टीम बनीं चैंपियन

भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को तीन देशों के हॉकी टूर्नामेंट के अपने चौथे और अंतिम मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया के हाथों के 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने शीर्ष स्थान के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।

आस्ट्रेलिया की ओर से एबिगेल विलसन ने 15वें और 56वें मिनट में गोल किए जबकि भारत की ओर से एकमात्र गोल गगनदीप कौर ने 53वें मिनट में किया।

टूर्नामेंट में भारत ने चार मैचों में सात अंक हासिल किए। वहीं, मेजबान आस्ट्रेलिया के भी चार मैचों में सात ही अंक थे लेकिन भारतीय टीम बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष स्थान पर रहीं। टूर्नामेंट की तीसरी टीम न्यूजीलैंड चार मैचों में तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia