खेल: IPL में कोहली के नाम नया रिकॉर्ड और हीदर नाइट ने स्मृति मंधाना पर दिया बड़ा बयान

आईपीएल में विराट कोहली 600 से ज्यादा चौके लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं और इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने WPL में अपने कप्तान स्मृति मंधाना पर बड़ा बयान दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल में 600 से ज्यादा चौके लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, विराट आईपीएल में 600 चौके लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है। वहीं इस लिस्ट में शिखर धवन पहले स्थान पर है और दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर है। आपको बता दें कि आईपीएल में अब तक 600 या ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट तीसरे स्थान पर विराजमान हो गए है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का नाम है। उन्होंने आईपीएल में 730 चौके लगाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर है। उन्होंने आईपीएल में 608 चौके लगाए है। हालांकि अब विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। उन्होंने आईपीएल में 603 चौके लगा लिए है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

स्लो ओवर रेट के लिए केएल राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के.एल. राहुल पर जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान उनकी टीम के स्लो ओवर रेट के लिए लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में बताया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 26वें मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राहुल की खिंचाई की गई। आईपीएल ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा, चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत स्लो ओवर रेट का पहला अपराध था, इसलिए राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच 87 रन की शुरूआती साझेदारी की थी, लेकिन आवेश खान के 3/25 और मार्कस स्टोइनिस के 2/28 की शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स बुधवार को दस रन से जीत गई।

काइल मेयर के 51 रन बनाने के बावजूद राजस्थान ने लखनऊ को 154/7 पर समेट दिया था। 11वें ओवर तक राजस्थान ने कोई विकेट नहीं गंवाया था और लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी। लेकिन स्टोइनिस ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मैच को लखनऊ के पक्ष में कर दिया। राजस्थान ने 12-17 ओवर में 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए। लखनऊ के गेंदबाजों ने राजस्थान के रनों की रफ्तार रोक दी और आस्किंग रन रेट काफी ऊपर चला गया जिसके चलते राजस्थान 20 ओवरों में 144/6 पर ही सिमट कर रह गया। लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत से अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान बनाए रखने में मदद मिली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

हीदर नाइट ने अपने कप्तान पर दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि स्मृति मंधाना ने भले ही 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय महिला टी20 टीम का नेतृत्व किया हो, लेकिन हाल ही में समाप्त हुई महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दौरान मंधाना ने बहुत अधिक दबाव महसूस किया और कप्तानी संभालने के लिए संघर्ष किया। मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की साथी हीथर नाइट ने कहा, डब्ल्यूपीएल के दौरान मंधाना ने काफी संघर्ष किया।

100 प्रतिशत क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए नाइट ने कहा कि एक हाई-प्रोफाइल टीम की कप्तानी के साथ आने वाले दबाव ने मंधाना को प्रभावित किया, जिनकी टीम आठ मैचों में सिर्फ दो बार जीती। नाइट ने आईसीसी 100 प्रतिशत क्रिकेट पॉडकास्ट में नासिर हुसैन और फ्रेंकी मैके को बताया, मैं स्मृति को अच्छी तरह से जानता हूं। मैं उसके साथ वेस्टर्न स्टॉर्म और होबार्ट हरिकेंस में कुछ साल पहले खेल चुका हूं। नाइट ने कहा, मैं उसकी अच्छी दोस्त हूं। मैंने कई बार महसूस किया कि वह दबाव में है, वह शायद इससे पहले किसी ने अनुभव नहीं किया था।

खेल: IPL में कोहली के नाम नया रिकॉर्ड और हीदर नाइट ने स्मृति मंधाना पर दिया बड़ा बयान

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia