विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का कोहराम जारी, चौको की बरसात के साथ बनाए इतने रन, रोहित का कैसा रहा प्रदर्शन?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए नियम के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को कम से कम दो घरेलू मैच जरूर खेलने हैं। रोहित और विराट दोनों का ही ये दूसरा मैच है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

विराट कोहली का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में बवाल मचा रहा है। कोहली इन दिनों प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे में रनों का अंबार लगाने के बाद कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में भी कोहराम मचा रहे हैं। वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा में भी इस टूर्नामेंट भी हिस्सा ले रहे हैं। इन दोनों की वजह से विजय हजारे ट्रॉफी 2025 काफी चर्चा में है। दोनों ही वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अपने पहले मैच में शतक जड़ा था।

फिर बोला कोहली का बल्ला

बेंगलुरु के शुक्रवार को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 77 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट ने 61 गेंदों पर खेली गई अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया। विराट इस मैच में भी शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन तेजी से रन बनाने की कोशिश में विशाल जायसवाल की गेंद पर उर्विल पटेल ने उन्हें स्टंप कर दिया।

विराट ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में 101 गेंद पर 131 रन की पारी खेली थी।


रोहित का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने भी टूर्नामेंट के पहले मैच में सिक्किम के खिलाफ शतक लगाया था। रोहित ने 94 गेंद पर 155 रन की पारी खेली थी। जयपुर के फैंस मुंबई और उत्तराखंड के बीच मैच में भी रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन रोहित इस बार फैंस की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। रोहित पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। 

बीसीसीआई के नए नियम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए नियम के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को कम से कम दो घरेलू मैच जरूर खेलने हैं। रोहित और विराट दोनों का ही ये दूसरा मैच है। देखना होगा कि टूर्नामेंट में अगले मैचों में ये दिग्गज अपनी टीम के लिए खेलते हुए दिखते हैं या नहीं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia