खेल: कुंबले ने राशिद खान की विकेट लेने की क्षमता पर उठाए सवाल और पंजाब किंग्स को करना होगा अपनी डेथ बॉलिंग पर काम

अनिल कुंबले ने कहा, "राशिद खान आईपीएल में अपने सबसे खराब सीजन से गुजर रहे हैं। पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी तो अच्छी लग रही है, लेकिन गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राशिद खान की विकेट लेने की क्षमता कम हो रही है : अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के मुताबिक गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान की विकेट लेने की क्षमता हाल में कम हुई है। इसकी वजह से टीम का गेंदबाजी विभाग कमजोर हुआ है।  

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा, "राशिद खान आईपीएल में अपने सबसे खराब सीजन से गुजर रहे हैं। सीजन के 14 मैचों में 53.66 की औसत और 9.47 की इकॉनमी रेट से वह केवल 9 विकेट ले सके हैं।"

कुंबले ने कहा, जीटी के लिए शुरुआती 6 ओवरों में चीजें अच्छी नहीं रही, गेंदबाजी पर दबाव था। यहां राशिद खान से उम्मीद की जाती है कि वे आएंगे और विकेट लेंगे। लेकिन, उनकी विकेट लेने की क्षमता गायब है। वे संघर्ष कर रहे हैं।

आईपीएल 2025 : प्लेऑफ से पहले आरसीबी की टीम से जुड़े ब्लेसिंग मुजरबानी

खेल: कुंबले ने राशिद खान की विकेट लेने की क्षमता पर उठाए सवाल और पंजाब किंग्स को करना होगा अपनी डेथ बॉलिंग पर काम

 जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी आईपीएल 2025 प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

मुजरबानी को आरसीबी ने लुंगी एनगिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था। एनगिडी दक्षिण अफ्रीकी पेसर हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले अपनी तैयारियों के लिए प्रोटियाज टीम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। जिम्बाब्वे के मुजरबानी को आरसीबी ने 75 लाख रुपये में साइन किया है।

मुजरबानी शनिवार को ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे के ऐतिहासिक टेस्ट का हिस्सा थे, जिसे मेहमान टीम ने एक पारी और 75 रन से गंवा दिया था। इस मैच में मुजरबानी 3-143 के आंकड़ों के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

28 वर्षीय यह खिलाड़ी मंगलवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी के अंतिम लीग चरण के खेल के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने अब तक जिम्बाब्वे के लिए 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 13 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है।


आईपीएल 2025 : मांजरेकर ने कहा, पंजाब किंग्स को करना होगा अपनी डेथ बॉलिंग पर काम

खेल: कुंबले ने राशिद खान की विकेट लेने की क्षमता पर उठाए सवाल और पंजाब किंग्स को करना होगा अपनी डेथ बॉलिंग पर काम
STRINGER

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एक अहम मुकाबले से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को अपनी डेथ ओवर की गेंदबाजी पर खास ध्यान देना होगा।

पंजाब किंग्स 11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है और अगर सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में वे मुंबई इंडियंस को हरा देते हैं, तो वे अंकतालिका में टॉप-2 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएंगे। हालांकि, टीम पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार गई, जहां वे 206 रन का स्कोर भी नहीं बचा पाए।

टीम की चिंता इस बात को लेकर भी है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चोट के कारण टीम से बाहर हैं। पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी तो अच्छी लग रही है, लेकिन गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय है।"

मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "उम्मीद है चहल जल्दी फिट हो जाएँ। जब आप उमरजई से 18वां ओवर और स्टॉइनिस से 20वां ओवर करवा रहे हैं, तो करीबी मैचों में हार की संभावना बढ़ जाती है। यही वह पहलू है जिस पर टीम को मेहनत करनी होगी।"

ओलंपिक का कभी सपना नहीं देखा था, बस परिवार की मदद के लिए नौकरी करना चाहती थी : पैरालिंपियन सिमरन

खेल: कुंबले ने राशिद खान की विकेट लेने की क्षमता पर उठाए सवाल और पंजाब किंग्स को करना होगा अपनी डेथ बॉलिंग पर काम

पैरालिंपियन सिमरन शर्मा ने विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने तक की अपनी चुनौतीपूर्ण यात्रा के बारे में बताया। सिमरन का जन्म समय से पहले हुआ था। किसी ने उनसे जीवन में इतना आगे निकलने की अपेक्षा नहीं की थी। सिमरन ने अपनी लड़ाई के बारे में बताया जिसमें धैर्य और दृढ़ संकल्प की झलक मिलती है।

ट्रैक पर उनका सफर आम नहीं था, हर कदम पर चुनौतियों से भरा था, जो उनके जन्म से ही शुरू हो गई थी।

सिमरन ने गगन नारंग स्पोर्ट्स फाउंडेशन की पहल हाउस ऑफ ग्लोरी पॉडकास्ट में याद किया, "डॉक्टरों ने कहा कि मैं बच नहीं पाऊंगी, और तब कोई भी बहुत परेशान नहीं था। यह समय से पहले की बात थी, और मैं एक लड़की थी। लेकिन मेरे पिता ने मुझे जीवित रखने का फैसला किया। मैं मशीनों के बिना जीवित रही, लेकिन कई समस्याओं के साथ। मेरी आंखें कमजोर थी, कमजोर मांसपेशियों और शरीर के साथ मैं बड़ी हुई। मैंने कभी ओलंपिक के बारे में सपना भी नहीं देखा था। बस अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए एक छोटी सी नौकरी की उम्मीद थी।"


पीकेएल 12 की नीलामी से पहले सुनील कुमार ने कहा, 'टीम को अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ियों की जरूरत'

खेल: कुंबले ने राशिद खान की विकेट लेने की क्षमता पर उठाए सवाल और पंजाब किंग्स को करना होगा अपनी डेथ बॉलिंग पर काम

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए 31 मई और 1 जून को नीलामी होने जा रही है। यू मुंबा के कप्तान सुनील कुमार इसके लिए तैयार हैं और उनका मानना है कि यह अब तक की सबसे प्रतियोगी नीलामी में एक होगी, जिसमें जबरदस्त बीडिंग वॉर देखने के लिए मिलेगा। 

अनुभवी डिफेंडर ने सात साल के सूखे बाद सीजन 11 में अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए पहुंचाया था। उनको उम्मीद है कि आने वाली सीजन में उनके पास एक मजबूत टीम होगी।

 कुमार टीम की तैयारी की रणनीति पर विचार करते हुए कहते हैं, "मैं नीलामी को लेकर आशान्वित हूं। टीम प्रबंधन ने एक योजना बनाई है, और हम उससे आगे बढ़ेंगे। हमें उम्मीद है कि हमें एक अच्छी टीम मिलेगी।"

 सीजन 11 में यू मुंबा का फिर से उभार शानदार रहा। फ्रेंचाइजी ने 2019 के बाद से अपना पहला प्लेऑफ बर्थ सुरक्षित किया, 12 गेम जीते जो सीजन 7 के बाद से उनका सबसे ज़्यादा रहा। यू मुंबा की टीम का बाद के चरणों तक का सफर अनुभवी नेतृत्व और उभरती हुई प्रतिभा की नींव पर बना था। सुनील कुमार इस फ़ॉर्मूले को आगामी नीलामी में महत्वपूर्ण मानते हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia