खेल की 5 बड़ी खबरें: एक और भारतीय महिला खिलाड़ी बनी वुमेंस बिग बैश लीग का हिस्सा और पोंटिंग के कोच बनने को लेकर बड़ा खुलासा

भारत की एक और महिला क्रिकेटर वुमेंस बिग बैश लीग में हिस्सा लेंगी और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच डैरेन लीमैन ने खुलासा किया है कि वो चाहते थे कि रिकी पोंटिंग टी20 टीम को संभाले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के दो अभ्यास मैच

टी20 विश्‍व कप का आगाज 17 अक्‍टूबर से यूएई और ओमान में होगा। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्‍टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्‍यास मैच खेलेगी ताकि उसकी तैयारी बेहतर ढंग से हो सके। भारत और इंग्‍लैंड के बीच अभ्‍यास मैच 18 अक्‍टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद 20 अक्‍टूबर को भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इन दोनों मैचों का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।इंडस्‍ट्री सूत्रों ने इस बारे में न्‍यूज एजेंसी एएनआई को एक बयान देकर पुष्टि की है। इसमें कहा गया, 'हां, भारतीय टीम इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेलेगी और दोनों का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर होगा।'

डब्लूबीबीएल में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलेंगी पूनम यादव

महिला बिग बैश लीग (डब्लूबीबीएल) की ओर से ब्रिस्बेन हीट ने इस महीने के टूनार्मेंट से पहले लेग स्पिनर पूनम यादव को अपने टीम में शामिल किया है। अब वह डब्लूबीबीएल अनुबंध हासिल करने वाली आठवीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वर्तमान में चल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज के समापन पर ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा बन जाएंगी। पूनम ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए कोई अजनबी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2020 के शुरूआती गेम में उन्होंने 19 रन देकर चार विकेट लिए थे। हीट की कोच एशले नोफ्के ने कहा, पूनम एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, हमारे लिए उनका स्वागत करना बहुत रोमांचक है। हम जानते हैं कि इस गर्मी में वह टीम के लिए शानदार प्र्दशन करेंगे। उन्होंने कहा, जब हमने अमेलिया केर को खो दिया, तो हमें विश्वास था कि हम अपने समूह का समर्थन कर सकते हैं ताकि हम खुद का अच्छा हिसाब दे सकें। लेकिन पूनम के कौशल और उनकी प्रतिस्पर्धा को जोड़ना एक बड़ा परिणाम है। हम स्पष्ट हैं हम अपने लाइन-अप में उसकी प्रतिभा का सर्वोत्तम उपयोग कैसे कर सकते हैं। जेस जोनासेन ने उसके खिलाफ खेला है और कप्तान के रूप में वह उसके साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

विश्व चैंपियनशिप: अंशु मलिक रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी

अंशु मलिक ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। 20 वर्षीय मलिक ने नॉर्वे के ओस्लो में विश्व चैंपियनशिप में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हेलेन मारौलिस से अपना अंतिम मुकाबला 1-4 से गंवा दिया। इस बीच, एक अन्य भारतीय पहलवान सरिता मोर (59 किग्रा) ने भी देश के लिए कांस्य पदक जीता। अंशु ने बुधवार को महिलाओं के 57 किग्रा सेमीफाइनल में यूरोपीय रजत पदक विजेता यूक्रेन की सोलोमिया विन्निक को हराया था। कैडेट वल्र्ड चैंपियन और जूनियर वल्र्ड सिल्वर मेडलिस्ट अंशु 2010 के चैंपियन सुशील कुमार और 2018 के सिल्वर मेडलिस्ट बजरंग पुनिया के बाद वल्र्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय थीं। गीता फोगट (2012), बबीता फोगट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगट (2019) ये अन्य भारतीय महिला पहलवान हैं जिन्होंने इससे पहले कांस्य पदक जीते हैं।

पोंटिंग के ऑस्‍ट्रेलियाई टी20 टीम के कोच बनने के बारे में हुआ बड़ा खुलासा

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच डैरेन लीमैन ने खुलासा किया है कि वो चाहते थे कि रिकी पोंटिंग टी20 टीम को संभाले। लीमैन चाहते थे कि पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पोंटिंग टी20 टीम के हेड कोच की भूमिका निभाएं। फिर 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान सेंडपेपर गेट कांड ने ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट को हिला डाला और इसके बाद भूमिकाएं बदली गईं। लीमैन ने द हेराल्‍ड और द ऐज से बातचीत में कहा, 'मैं अब पीछे देखता हूं तो सोचता हूं कि मैंने ज्‍यादा समय तक कोचिंग की। मुझे उस कांड के करीब एक साल पहले हट जाना चाहिए था। मेरा मानना है कि चार साल कोचिंग अच्‍छी का कार्यकाल बेहतर होता जब आप साल में घर से बाहर 300 दिन बिताते।' उन्‍होंने आगे कहा, 'अगर आप भूमिकाएं विभाजित करते तो अवधि बढ़ जाती क्‍योंकि आपको सभी चीजें नहीं करनी होती है। और इसे ढंग से करना चाहिए था ताकि टी20 टीम विशेषज्ञ बनती। यह समझदारी होती।'

बिहार क्रिकेट संघ के महाप्रबंधक शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार

पटना पुलिस ने गुरुवार रात एक गेस्ट हाउस में शराब पीने के आरोप में बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के महाप्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। बीसीए के महाप्रबंधक नीरज कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पाटलिपुत्र कॉलोनी में मानव एन्क्लेव (रूम नंबर 404) में एसोसिएशन के गेस्ट हाउस में इकट्ठे हुए और शराब का सेवन किया। पाटलिपुत्र कॉलोनी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नीरज गेस्ट हाउस में शराब पीने आता था। पाटलिपुत्र कॉलोनी थाने के एसएचओ सत्येंद्र कुमार शाही ने कहा, गुरुवार की रात उसने गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 404 में शराब पार्टी की। हमने रात करीब 9 बजे गेस्ट हाउस में छापा मारा और नीरज को उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान, नीरज नशे की हालत में पाया गया। हमें अन्य व्यक्तियों (एसआईसी) के अल्कोहल-मीटर परीक्षण में शराब का कोई निशान नहीं मिला। साही ने कहा, हमने नीरज को शराब निषेध अधिनियम, बिहार की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है, जिन्होंने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia