खेल: आयरलैंड के खिलाड़ी लॉर्कन ने रचा इतिहास और IPL के बाद अब विश्व कप से भी बाहर हुए केन विलियमसन!

बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन आयरलैंड के लिए डेब्यू करने वाले लॉर्कन टकर ने इतिहास रच दिया और वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है, खबर है कि चोटिल केन विलियमसन विश्व कप से बाहर हो सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

BAN vs IRE: लॉर्कन टकर ने रचा इतिहास

बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन आयरलैंड के लिए डेब्यू करने वाले लॉर्कन टकर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सातवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर टकर ने निचले क्रम पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक डाली। उन्होंने 162 गेंदें खेलीं और 14 चौके-1 छक्का ठोक 108 रन जड़े। इसी के साथ टकर ने अपने नाम खास उपलब्धि हासिल की। लॉर्कन टकर आयरलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। टकर से पहले आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओब्रियान डेब्यू में शतक ठोक चुके हैं। हालांकि उनकी सेंचुरी पाकिस्तान के खिलाफ आई थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो टकर डेब्यू में शतक जमाने वाले दुनिया के 114वें बल्लेबाज बन गए हैं।

इसके साथ ही टकर ने अपने नाम और एक रिकॉर्ड दर्ज किया। टकर भले ही शतक जड़कर पवेलियन लौट गए, लेकिन इससे पहले उन्होंने 111 की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह आयरलैंड की टेस्ट में अब तक की दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। टकर ने एंडी मैक्ब्राइन के साथ मिलकर ये पार्टनरशिप की।

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल केन विलियमसन बाहर!

आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे केन विलियमसन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके दाएं घुटने पर चोट लगी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सपोर्ट स्टॉफ के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं इस चोट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह पुष्टि की है कि उनका क्रूसिएट लिगामेंट टूट गया है और उन्हें इससे उबरने के लिए सर्जरी की आवश्यकता है। वहीं इसी चोट के बीच अब न्यूजीलैंड टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इसी चोट के कारण न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

लीमा 2024 विश्व अंडर20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी से हटा

लीमा देश में राजनीतिक असंतोष और प्राकृतिक आपदाओं का हवाला देते हुए 2024 की अंडर20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी से हट गया है। वल्र्ड एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, "पेरू एथलेटिक्स महासंघ ने वल्र्ड एथलेटिक्स को सूचित किया है कि हाल की राजनीतिक अस्थिरता और सामाजिक असंतोष के साथ-साथ पेरू में प्राकृतिक आपदाओं ने महासंघ और स्थानीय आयोजन समिति को अगले वर्ष इस इवेंट की मेजबानी से हटने के लिए मजबूर किया है।" अंडर20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पेरू की राजधानी में 26-31अगस्त, 2024 में होना था। विश्व एथलेटिक्स ने कहा कि वह अगले वर्ष के इवेंट के लिए वैकल्पिक मेजबान ढूंढने की चर्चा में है और इसकी घोषणा निर्धारित अवधि में की जायेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia