Tokyo Olympic: वर्ल्ड चैम्पियन के खिलाफ खूब लड़ीं लवलीना, सेमीफाइनल में हारीं, भारत की झोली में कांस्य पदक

टोक्यो ओलंपिक में पहले ही पदक सुरक्षित कर चुकी, भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन फाइनल में पहुंचने से चूंक गई। इसके साथ ही भारत की झोली में महिला बॉक्सिंग से बॉन्ज मेडल आया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टोक्यो ओलंपिक में पहले ही पदक सुरक्षित कर चुकी, भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन फाइनल में पहुंचने से चूंक गई। उन्हें तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली ने हराया है। आपको बता दें, असम की 23 वर्षीय लवलीना इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी थी।

लवलीना को 0-5 से शिकस्त मिली है। इस हार के साथ लवलीना के अभियान का अंत हो गया है। उन्हें कांस्य पदक से संतुष्ट से संतोष करना होगा। लवलीना बोरगोहेन पहला राउंड 0-5 से हारी। पांचों जजों ने बुसेनाज सुरमेनेली को 10-10 अंक दिए, जबकि लवलीना बोरगोहेन को 9-9 अंक मिले। वहीं दूसरे राउंड में भी उन्हें 0-5 से हार मिली है। इस बार भी पांचों जजों ने बुसेनाज सुरमेनेली को 10-10 अंक दिए और लवलीना को 9-9 अंक मिले।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia