खेल की 5 बड़ी खबरें: पैरा शूटिंग में छाए मनीष नरवाल, जीता स्वर्ण और टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी सीरीज से बाहर

मनीष नरवाल ने विश्व शूटिंग पैरा विश्व कप में पी4 मिक्सिड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पैरा शूटिंग : नरवाल ने जीता स्वर्ण, बनाया विश्व रिकॉर्ड

मनीष नरवाल ने यहां चले रहे विश्व शूटिंग पैरा विश्व कप में पी4 मिक्सिड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। भारत का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले सिंघराज ने पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में स्वर्ण जीता था। 2019 सिडनी विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरवाल ने 229.1 अंक लिए और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले सर्बिया के रास्तको जोकिक ने 2019 में ओसिजेक में 228.6 अंक हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था। नरवाल के अलावा ईरान के सारेह जवानमार्डी ने 223.4 अंक लिए। सिंघराज ने 201.7 अंक लेकर कांस्य पदक हासिल किया। टूर्नामेंट के छह दिनों के बाद यूक्रेन चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है जबकि मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे तथा भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ तीसरे नंबर पर है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोहली ICC टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे, रोहित को भी हुआ फायदा

भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर जबकि उप कप्तान रोहित शर्मा तीन पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीत के लिये अंतिम मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए 52 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए और रोहित के साथ 94 रन की भागीदारी निभाई थी। वह लोकेश राहुल से एक स्थान आगे भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार रोहित उस मैच में 34 गेंद में 64 रन की बदौलत साप्ताहिक अपडेट में तीन पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए। यह अपडेट अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की श्रृंखला और भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के अंतिम 2 मैचों के बाद हुआ है। भारतीय बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर भी पांच पायदान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ 26वें स्थान पर पहुंच गए जबकि सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अच्छी प्रगति की है।

श्रृंखला के दूसरे टी20 के दौरान पदार्पण करने वाले सूर्यकुमार यादव को कोई अंक नहीं मिला था क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। लेकिन अंतिम दो मैचों में 57 और 32 रन के स्कोर के बाद वह 66वें स्थान पर जबकि पंत 11 पायदान ऊपर चढ़कर 69वें नंबर पर पहुंच गए। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी गेंदबाजी रैंकिंग में 21 पायदान के फायदे से 24वें जबकि हार्दिक पंड्या 47 पायदान ऊपर 78वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने अंतिम मैच में 68 रन की पारी की बदौलत रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कब्जाया हुआ है जबकि जोस बटलर एक पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी फायदा मिला है। वनडे रैंकिंग में जॉनी बेयरस्टो मंगलवार को पुणे में भारत के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती मैच में 94 रन की पारी खेलने से चार स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 98 रन की मैच विजयी पारी से दो पायदान का लाभ मिला जिससे वह 15वें जबकि भुवनेश्वर पांच पायदान के फायदे से ताजा वनडे अपडेट में शीर्ष 20 रैंकिंग में पहुंच गए हैं।

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

INDvsENG: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 66 रन जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा मैच 26 मार्च को खेला जाएगा लेकिन इससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है और श्रेयस अय्यर अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए हैं। अय्यर के पहले मैच के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी जिस कारण वह अंतिम दो मैच नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो की ओर से लगाए शॉट को बाउंड्री पर जाने से रोकने की कोशिश में अय्यर का बायां कंधा दब गया था। वह टीम के लिए कुछ रन बचाने में तो सफल रहे, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें दर्द महसूस होने लगा और उन्हें अपने बाएं कंधे को पकड़ कर मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। चोटिल होने के बाद अय्यर को स्कैन के लिए ले जाया गया और चोट का निरिक्षण करने के बाद ये फैसला लिया गया। वहीं बीसीसीआई के मुताबिक अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी अगले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की 148 किलोमीटर की गति वाली गेंद रोहित की कोहनी पर लग गई थी, जिसके बाद उन्हें दर्द होने लगा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

क्रुणाल ने अपने डेब्यू मैच का अर्धशतक पिता को समर्पित किया

भारतीय आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अपने पदार्पण वनडे में बनाई गई अर्धशतकीय पारी को अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया है। क्रुणाल ने मंगलवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले से अपने वनडे करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने इस डेब्यू वनडे में 31 गेंद पर 58 रन की नाबाद पारी खेली। वह वनडे क्रिकेट इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने वाले क्रुणाल ने 31 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान क्रुणाल ने लोकेश राहुल (नाबाद 62) के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 112 रनों की साझेदारी की। क्रुणाल के पिता का जनवरी में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था। क्रुणाल ने मैच के बाद ट्वीटर पर लिखा, " पापा हर गेंद के बाद आप मेरे मन में थे और मेरे दिल में भी। जब मैंने आपको अपने साथ महसूस किया तो मेरे आंसू निकल आए।" आलराउंडर ने आगे लिखा, " मेरी ताकत बनने के लिए बहुत शुक्रिया, मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपोर्ट बनने के लिए बहुत शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको गर्व महसूस कराया होगा। यह पारी आपके लिए है। हम जो कुछ करें सब आपको समर्पित है, पापा।" क्रुणाल भारत के लिए वनडे डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के जॉन मौरिस का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने 1990 में आस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। मैच के बाद क्रुणाल काफी गमगीन नजर आए। वह ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा कि वह यह पारी अपने मरहूम पिता को समर्पित करना चाहते हैं। क्रुणाल भारत के लिए खेलने वाले एक अन्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई हैं। दोनों भाई आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'अंपायर कॉल' नियम के साथ बने रहने के पक्ष में आईसीसी की क्रिकेट समिति

हालिया विरोध के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति ने सिफारिश की है कि डीआरएस में 'अंपायर कॉल' को बनाए रखा जाना चाहिए। इस सिफारिश को गवर्निग बॉडी की मुख्य कार्यकारी समिति की अगले सप्ताह होने वाली वर्चुअल बैठक में पेश किया जाएगा। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्निग बॉडी की मुख्य कार्यकारी समिति की मार्च की शुरुआत में भी बैठक हुई थी, जिसमें समिति के सदस्यों ने पाया था कि अंपायर की कॉल को किस तरह से संचालित किया जाना चाहिए, यह सभी हितधारकों को बेहतर ढंग से समझाया जाना चाहिए, जिसमें खिलाड़ी और प्रशंसक भी शामिल हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा था कि अंपायर कॉल को पूरी तरह से स्पष्ट होना चाहिए, क्योंकि उन्हें लगता है कि मौजूदा रूप में यह बहुत अधिक भ्रम पैदा कर रहा है। कोहली ने कहा था, "बुनियादी क्रिकेट की सामान्य समझ के तहत इस बात पर 'बहस' नहीं होनी चाहिए कि गेंद स्टंप्स को कितनी हिट कर रही थी।" पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी की इस क्रिकेट समिति में एंड्रयू स्ट्रॉस, राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने, शॉन पोलक भी शामिल हैं। उनके अलावा मैच रेफरी रंजन मुदुगले, अंपायर रिचार्ड इलिंगवर्थ और मिकी आर्थर भी है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia