मेलबर्न: रहाणे की कप्तानी पारी से भारत मजबूत स्थिति में और धोनी को चुना गया ICC की इस दशक की टी-20 टीम का कप्तान

आस्ट्रेलिया के साथ यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन रहाणे ने अभी तक इस काम को बखूबी निभाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

राट कोहली के जाने के बाद टीम की कप्तानी को संभालने और बल्लेबाजी में अग्रणी भूमिका निभाने का भार कार्यवाहक अजिंक्य रहाणे के कंधों पर था। आस्ट्रेलिया के साथ यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन रहाणे ने अभी तक इस काम को बखूबी निभाया है। उनकी नाबाद 104 रनों की पारी ने दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक भारत को आस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त दिला दी है।

रहाणे की यह कप्तानी पारी उस समय आई जब भारत, आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 195 रनों के जवाब में तीन विकेट 64 रनों पर ही खो चुकी थी।

रहाणे ने यहां से विकेट पर पैर जमाने शुरू किए और छोटी-छोटी साझेदारियां कर भारत को आस्ट्रेलिया के स्कोर से पार भी ले गए और अच्छी बढ़त भी दिला दी।

भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 36 रनों के साथ की थी। पदार्पण कर रह शुभमन गिल ने अपने पहले दिन के स्कोर 28 रनों से आगे खेलना शुरू किया और अर्धशतक की तरफ बढ़ने लगे। 45 के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद गिल के बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर और कप्तान टिम पेन के दस्तानों में जा समाई। गिल का डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने का सपना 65 गेंद खेलने के बाद टूट गया। अपनी पारी में इस युवा बल्लेबाज ने आठ चौके मारे।

कमिंस का अगला शिकार बने चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने 70 गेंदें खेली और एक चौके की मदद से 17 रन बनाए। पुजारा के जाने के बाद भारत का स्कोर 64 पर तीन विकेट था।

रहाणे और हनुमा विहारी ने फिर भारत की पारी को संवारने का जिम्मा उठाया। दोनों बल्लेबाज अच्छी तरह खेल रहे थे। लॉयन अपनी ऑफ स्पिन से परेशान तो कर रहे थे लेकिन रहाणे और विहारी हल्के हाथों से आगे पैर निकाल कर उनकी गेंदों को बढ़िया तरीके से खेल रहे थे।

इसी बीच विहारी ने लॉयन पर आक्रमण करने की कोशिश में स्वीप शॉट खेला। गेंद ने अतिरिक्त उछाल ली और विहारी के ग्ल्व्ज से टकरा कर स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। विहारी ने 66 गेंदों पर दो चौकों की सहायता से 21 रन बनाए। दोनों ने 57 रनों की साझेदारी की।

ऋषभ पंत ने थोड़ी तेज बल्लेबाजी की और रहाणे के साथ 52 रनों की साझेदारी की। मिशेल स्टार्क की गेंद पर पेन ने पंत का कैच ले कर उनकी 40 गेंदों पर 29 रनों की पारी का अंत कर दिया।

पंत के बाद आए जडेजा ने रहाणे के साथ अभी तक इस मैच की सबसे अहम और सबसे बड़ी साझेदारी की। इस बीच रहाणे ने अपना शतक पूरा किया। वह इस सीरीज में अभी तक शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। रहाणे और जडेजा ने तीसरे सत्र में आसानी से बल्लेबाजी की और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए।

स्टार्क ने 92वें ओवर की तीसरी गेंद बाउंसर डाली। सामने खड़े रहाणे इसे खेलने की पोजिशन में नहीं थे, गेंद उनके हाथ से लग कर चेहरे से टकराती हुई प्वाइंट पर गई जहां खड़े ट्रेविस हेड ने कैच छोड़ दिया। रहाणे को देखने फीजियो आया। इस बीच बारिश आ गई और दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई।

रहाणे और जडेजा ने अभी तक छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर ली है। रहाणे ने अपनी शतकीय पारी में अभी तक 200 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए हैं जबकि जडेजा ने 104 गेंदों का सामना कर एक ही चौका मारा है।

आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और कमिंस ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं। लॉयन ने एक विकेट लिया।

रहाणे ने आस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर समेटने में अपनी कप्तानी से अहम योगदान दिया था। गेंदबाजों को सही समय पर बदलना और उनके लिए सटीक फील्डिंग सेट करने के उनके फैसलों की सभी ने तारीफ की थी।

धोनी को चुना गया आईसीसी की इस दशक की टी-20 टीम का कप्तान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने इस दशक की अपनी पुरुषों की टी-20 टीम का कप्तान चुना है। इस टीम में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी हैं। दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स और वेस्टइंडीज से केरन पोलार्ड के अलावा क्रिस गेल को इस टीम में जगह मिली है।

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टीम में इकलौते स्पिनर हैं।

गौरतलब है कि धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, केरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।श्रीलंकाई बल्लेबाज धनजंय डी सिल्वा दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर


श्रीलंकाई बल्लेबाज धनजंय डी सिल्वा दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर

श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट मैच के दौरान जांघ में चोट लगी। इसी चोट के चलते 79 रनों पर खेल रहे डी सिल्वा रिटायर्ड हर्ट हो गए।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने रविवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। डी सिल्वा पहले दिन रिटायर्ड हर्ट होने के बाद एमआरआई के लिए गए थे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट 54 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद डी सिल्वा ने दिनेश चंडीमल के साथ 131 रन जोड़े। इसके बाद उन्हें चोट लगी और वह मैदान से बाहर चले गए। श्रीलंका ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 340 रनों के साथ किया था।

एसएलसी ने कहा कि डी सिल्वा दो सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहेंगे। बोर्ड को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के साथ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से गॉल में हो रही है।

आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम के कप्तान बने कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने इस दशक की अपनी टेस्ट टीम का कप्तान चुना है। कोहली के अलावा इस टीम में भारत से सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ही है। टेस्ट क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक और कुमार संगाकारा को इस टीम में जगह मिली है। कुक को आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है जबकि पूर्व श्रीलंकाई कप्तान संगाकारा को बतौर विकेटकीपर।

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियम्सन को चुना है। चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर कोहली, स्टीव स्मिथ, संगकारा हैं। बेन स्टोक्स बतौर हरफनमौला खिलाड़ी टीम में आए हैं।

अश्विन के रूप में टीम में सिर्फ एक स्पिनर हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड पर है।

आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।


इस दशक की आईसीसी महिला वनडे टीम में मिताली, झूलन को जगह

भारत की दो अनुभवी खिलाड़ियों-मिताली राज और झूलन गोस्वामी को आईसीसी ने अपनी इस दशक की महिला वनडे टीम में चुना है। इस वनडे टीम की कप्तान आस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग हैं। लेनिंग के अलावा आस्ट्रेलिया से एलिसा हिली और एलिसा पैरी को भी इस टीम में चुना गया है।

वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और अनीसा मोहम्मद को भी टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड से साराह टेलर इकलौती खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड से सूजी बेट्स भी अकेली हैं।

दक्षिण अफ्रीका से डान वान निएकेर्क और मारिजाने कैप हैं।

आईसीसी की इस दशक की महिला वनडे टीम : मेग लेनिंग (आस्ट्रेलिया), सुजे बेट्स, मिताली राज, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर (विकेटकीपर), एलिसा पैरी, डान वान निएकेर्क मारिजाने कैप, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia