खेल की खबरें: बुमराह की जगह शमी T20 WC के लिए भारतीय टीम में शामिल और AUS-NZ के सुपर 12 मुकाबले के सभी टिकट बिके

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट मैदान में होने वाले सुपर 12 मुकाबले के सभी टिकट बिक गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टी20 विश्व कप के लिए मोहम्मद शमी की हुई टीम इंडिया में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है। शमी को जसप्रीत बुमराह की मुख्य टीम के साथ जोड़ा गया है। इससे पहले उन्हें टी20 विश्व कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया। टी20 विश्व 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेलेगी। टी20 विश्व कप से ठीक पहले टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। विश्व कप टीम में बदलाव के लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर की थी। इस कारण बुमराह के विकल्प के तौर पर शमी के नाम की घोषणा की गई है।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच से टीम इंडिया में वापसी की थी। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह यूएई में हुए एशिया कप में भी नहीं खेल सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह घरेलू सीरीज में वापसी कर एक उम्मीद जगाई थी वह टी20 विश्व के लिए पूरी तरह से फिट हैं लेकिन इसी सीरीज में उन्हें फिर से पीठ में दर्द की शिकायत हो गई और उन्हें मजबूरन विश्व कप की प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।

डब्ल्यूबीबीएल के शुरूआती चरणों में जेमिमा रोड्रिग्स की जगह इंग्लैंड की बेस हीथ को चुना गया

इंग्लैंड की बल्लेबाज बेस हीथ शुक्रवार को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स टीम में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की जगह शामिल हो गईं, जो बांग्लादेश में मौजूदा महिला एशिया कप में उनकी भागीदारी के कारण शुरूआती मैचों में नहीं खेलेंगी। जेमिमा वर्तमान में महिला एशिया कप के सात मैचों में 71.66 के औसत और 137.82 के स्ट्राइक-रेट से 215 रन के साथ रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 2022 उनके लिए एक शानदार वर्ष होने के साथ, जेमिमा टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।

वह डब्ल्यूबीबीएल में स्टार्स के लिए खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनेंगी। जेमिमा ने डब्ल्यूबीबीएल के पिछले सीजन में स्टार्स के क्रॉस-टाउन प्रतिद्वंद्वियों मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 116 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे। जेमिमा के अलावा, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाजी आलराउंडर पूजा वस्त्रकर डब्ल्यूबीबीएल के आठवें सीजन में क्रमश: मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलेंगी।
हरमनप्रीत के साथ महिला एशिया कप के कारण रेनेगेड्स के लिए पहले दो मैचों में भी चूकने के लिए, क्लब ने गुरुवार को इंग्लैंड की बल्लेबाज ईव जोन्स को विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना था। ब्रिस्बेन हीट ने इससे पहले डब्ल्यूबीबीएल के शुरूआती सप्ताह में पूजा और इंग्लैंड की बल्लेबाज डैनी व्याट दोनों के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी आलराउंडर जेस केर को अनुबंधित किया था।


सिडनी में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के सुपर 12 मुकाबले के सभी टिकट बिके

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट मैदान में होने वाले सुपर 12 मुकाबले के सभी टिकट बिक गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
आरोन फिंच की कप्तानी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया सिडनी में घरेलू दर्शकों के सामने अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगा। यह 2021 के फाइनल मैच की पुनरावृति होगा। आईसीसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर खेले जाने पुरुष टी20 विश्व कप को देखने के लिए प्रशंसकों ने 600,000 से ज्यादा टिकट खरीद लिए हैं।

इसके अतिरिक्त 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला अगला मुकाबला भी हाउसफुल रहेगा। 27 अक्टूबर को सिडनी में डबल हैडर के टिकट भी बिक चुके हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बांग्लादेश से और भारत का मुकाबला ग्रुप ए के उपविजेता से होगा। आईसीसी ने कहा कि अधिकतर मैचों के टिकट अभी उपलब्ध हैं और उसने प्रशंसकों को प्रोत्साहित किया कि वे उचित दरों पर मौजूद टिकटों को खरीद कर अपनी सीटें सुरक्षित कर लें।

अधिक जीत दर्ज करने के लिए योजनाओं को लागू करना महत्वपूर्ण : नेहा गोयल

भारत की महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल 11 से 17 दिसंबर तक स्पेन के वालेंसिया में होने वाले एफआईएच नेशंस कप 2022 में कुछ बड़ी टीमों के खिलाफ कड़े मैचों की उम्मीद कर रही हैं, क्योंकि उनके खिलाफ मैच का समय हमेशा ही टीम को भारी सुधार की ओर ले जाएगा। भारत को नेशंस कप 2022 में कनाडा, जापान और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल बी में रखा गया है, जबकि पूल ए में आयरलैंड, इटली, कोरिया और मेजबान स्पेन शामिल हैं। नेहा ने शुक्रवार को कहा, "महिला नेशंस कप 2022 हमें कुछ अच्छी टीमों के साथ खेलते देखा जाएगा और यह हमें खेल का समय प्रदान करेगा, जिसके लिए कोई विकल्प नहीं है। हम हाल के वर्षों में लगातार बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और स्पेन में, हम ऐसा करने का लक्ष्य रखेंगे।"

भारत के लिए अब तक 115 मैचों में सीनियर टीम की ओर से खेली नेहा ने कहा, "हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हर टीम अपने तरीके से बहुत खतरनाक होती है और हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलनी होगी ताकि टीम अंतिम दौर में पहुंचे। प्रत्येक मैच एक नया दिन है और पिछले परिणामों का वर्तमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।" रैंकिंग राउंड शुरू होने से पहले टीम एक-एक बार कनाडा, जापान और दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। भारत कनाडा के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा और फिर दक्षिण अफ्रीका के आने से पहले जापान से खेलेगा। उन्होंने कहा, "ये अंतरराष्ट्रीय मैच और एक्सपोजर हमें कठिन परिस्थितियों का सामना करने में मदद करेंगे और हम इससे उबरना और बढ़ना सीखेंगे। यह केवल टीम को और भी करीब-करीब इकाई बनने में मदद करेगा और यह निस्संदेह भविष्य में हमारी मदद करेगा।" नेहा ने 2014 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया और 17 बार गोल किया। हालांकि, उन्होंने अभी तक कोई व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं रखा है।


पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज

मोहम्मद नवाज (नाबाद 38 और 33 रन पर एक विकेट) के जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के फाइनल में शुक्रवार को तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाये जबकि पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाकर जीत अपने नाम की। नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। सीरीज में आठ विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 38 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाये। ग्लेन फिलिप्स ने 29, मार्क चैपमैन ने 25 और जिमी नीशम ने 17 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट लिए। शादाब खान और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 29 गेंदों पर 34 रन, मोहम्मद नवाज ने 22 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 38, हैदर अली ने 15 गेंदों में 31 रन और इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाये। इफ्तिखार ने विजयी छक्का मारा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Oct 2022, 6:29 PM