खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL 13 क्वालीफायर 1 में दिल्ली-मुंबई की भिड़ंत और इस खिलाड़ी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

IPL के 13वें संस्करण के क्वालीफायर-1 में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा और दक्षिण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

आईपीएल-13 : क्वालीफायर-1 में आज दिल्ली-मुंबई की टक्कर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के क्वालीफायर-1 में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी, बल्कि उसे क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा, जहां वो एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के सामने खेलेगी। पहले और दूसरे स्थान पर लीग चरण का अंत करने वाली टीमों को क्वालीफायर-1 में खेलने का मौका मिलता है, और इन दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते हैं जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो जीत हासिल करनी पड़ती हैं।

CSK के इस बल्लेबाज ने बेसलाइन वेंचर्स के साथ किया करार

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड ने स्पोर्ट्स मार्केटिंग फर्म-बेसलाइन वेंचर्स के साथ मल्टी-इअर कांट्रेक्ट किया है। बेसलाइन वेंचर्स अब रितुराज से जुड़े एक विज्ञापन को मैनेज करेगा। 23 साल के रितुराज ने 2016 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक रितुराज ने टॉप ऑर्डर में छह शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने रितुराज को 20 लाख रुपये में हासिल किया था और इस खिलाड़ी इस साल यूएई में टीम के लिए अंतिम तीन मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए। रितुराज और बेसलाइन वेंचर्स के प्रबंध निदेशक तुहिन मिश्रा ने इस करार पर खुशी जाहिर की है।

चेल्सी के विंगर हावेत्र्ज कोरोना पॉजिटिव

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड ने कहा है कि विंगर काए हावेत्र्ज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। काए अभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं और इस कारण वह बुधवार को रेनेस के साथ हुए चैम्पियंस लीग मुकाबले में नहीं खेले। 21 साल के काए शनिवार को शेफील्ड युनाइटेड के साथ होने वाले प्रीमियर लीग मुकाबले में भी नहीं खेल सकेंगे। जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के सदस्य काए कोरोना के कारण अपने देश के लिए भी होने वाले आगामी मैचों में सेवाएं नहीं दे सकेंगे।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायर होंगे ऑस्ट्रेलिया के ये बल्लेबाज

दक्षिण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। कैलम अगले सप्ताह क्वींसलैंड के साथ होने वाले मार्श शेफील्ड शील्ड मुकाबले के बाद अपने 16 साल के फर्स्ट क्लास करियर का समापन करेंगे। कैलम ने कहा है कि वह हालांकि बिग बैश लीग में सिडनी थंडर टीम की कप्तानी करते रहेंगे और साथ ही उनकी साउथ आस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच खेलते रहने की भी इच्छा है। कैलम को साउथ आस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उनके नाम 19 शतकों सहित कुल 8210 रन हैं। कैलम ने आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट तथा वनडे क्रिकेट भी खेला है।

नडाल 1000 मैच जीतने वाले क्लब में शामिल

बीस बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। वह टेनिस इतिहास में ओपन इरा में 1000 एकल मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने यह मुकाम बुधवार को पेरिस मास्टर्स में फेलेसियानो लोपेज को 4-6, 7-6 (5), 6-4 से मात दे कर हासिल किया। इस जीत के साथ नडाल टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। टेनिस में 1000 या इससे ज्यादा एकल मैच जीतने के मामले में नडाल से पहले जिम्मी कोन्नोर्स (1,274-283), रोजर फेडरर (1,242-271), इवान लेंडल (1,068-242) हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia