विराट कोहली पर पोस्ट लिखकर फंस गए नसीरुद्दीन शाह, लेकिन गावस्कर ने भी की है कोहली के बर्ताव की आलोचना

ऑस्ट्रेलिया दौर पर गई भारतीय टीम के बारे में लगातार खबरें आ रही हैं कि कप्तान विराट कोहली का रवैया विपक्षी टीम को लेकर बहुत खराब है। इसी के मद्देनज़र नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा डाली कि ‘विराट कोहली दुनिया का सबसे बिगड़ैल खिलाड़ी हैं...’

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिग्गज फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से बेहद गुस्सा हैं। उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया और फिर तो मानो भूचाल आ गया। विराट कोहली के फैंस उनपर जैसे टूट पड़े। लेकिन उन्हें सुनील गावस्कर का साथ मिला है।

हुआ ऐसा कि ऑस्ट्रेलिया दौर पर गई भारतीय टीम के बारे में लगातार खबरें आ रही हैं कि कप्तान विराट कोहली का रवैया विपक्षी टीम को लेकर बहुत खराब है। इसी के मद्देनज़र नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा डाली कि ‘विराट कोहली दुनिया का सबसे बिगड़ैल खिलाड़ी हैं..’

बस फिर क्या था। उन्हें बेशुमार बुरा-भला सुनना पड़ा। हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में विराट कोहली के खेल की तारीफ भी की थी। उन्होंने लिखा था कि, “भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन वे दुनिया के सबसे खराब व्यवहार वाले खिलाड़ी भी हैं। इस तरह के अहंकार और खराब व्यवहार के कारण उनकी क्रिकेटिंग उपलब्धि कम होती है... और मेरा भारत देश छोड़ने का कोई भी इरादा नहीं है।“

नसीरुद्दीन ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि उनका भारत छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने ऐसा शायद इसलिए लिखा क्योंकि पिछले दिनों विराट कोहली ने एक क्रिकेट फैन को भारत छोड़ने की नसीहत दी थी, जिस पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। नसीर ने कोहली के इस बयान को लेकर मोर्चा खोल दिया है। विराट कोहली को घमंडी कहने पर सोशल मीडिया यूजर्स नसीर को काफी ट्रोल कर रहे हैं ।

वैसे यह पहला मौका नहीं है कि नसीरुद्दीन शाह ने किसी सुपरस्टार के खिलाफ ऐसा बयान दिया हो। दो-तीन महीने पहले उन्होंने कहा था कि 70 के दशक में हिंदी फिल्मों में सबसे औसत काम हुआ और यही वह समय था जब राजेश खन्ना जैसे लोग सुपर स्टार बन गए। उन्होंने यह भी कहा था कि राजेश खन्ना बेहद सीमित प्रतिभा के एक्टर थे। उनके इस बयान पर मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी और कहा था कि नसीरुद्दीन शाह कामयाब लोगों को पसंद नहीं करते हैं।

लेकिन क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा सितारा नसीरुद्दीन शाह से सहमत नजर आता है। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली के रवैये और मैच के दौरान उनके बर्ताव की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि, “भारतीय टीम ने ही सबसे पहले मैदान पर गाली-गलौज शुरु किया।“

गौरतलब है कि मैच के चौथे दिन विराट कोहली और टिम पैनी के बीच काफी तीखे शब्दों के साथ कहा-सुनी हुई। इसके बाद पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर समेत कई क्रिकेट दिग्गजों ने कोहली पर निशाना साधा।

गावस्कर ने कहा कि, “पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत ही सकते में थी और फिर हमने एक बार फिर स्लेजिंग-वॉर की शुरुआत की। इस तरह के हालात में हम हमेशा ही हारेंगे। ऑस्ट्रेलिया जिस तरह क्रिकेट खेलने की आदी है, हम उसके अभ्यस्त नहीं हैं, इस तरह की क्रिकेट खेलना हमारे डीएनए में नहीं है।“

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia