राष्ट्रीय शूटिंग कोच को किया गया सस्पेंड, नाबालिग शूटर से यौन शोषण का आरोप

नाबालिग महिला शूटर से यौन उत्पीड़न के आरोप में हरियाणा पुलिस द्वारा FIR दर्ज किए जाने के बाद NRAI ने राष्ट्रीय शूटिंग कोच को सस्पेंड कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आने के बाद भारतीय राइफल संघ (NRAI) ने सख्त कदम उठाया है। हरियाणा पुलिस द्वारा एक 17 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की महिला शूटर के यौन उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज किए जाने के बाद NRAI ने संबंधित कोच को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

FIR दर्ज होते ही NRAI की कार्रवाई

NRAI के महासचिव पवन कुमार सिंह ने बुधवार देर रात निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक कोच को सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है और उन्हें कोई नया दायित्व नहीं सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद फेडरेशन ने आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है।


POCSO और BNS की धाराओं में मामला दर्ज

हरियाणा पुलिस ने पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर कोच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय खिलाड़ी नाबालिग थी। मंगलवार को फरीदाबाद के महिला थाना, एनआईटी में POCSO एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

प्रतियोगिता के बाद होटल में बुलाने का आरोप

एफआईआर के मुताबिक, कथित घटना 16 दिसंबर की है। इससे पहले खिलाड़ी ने नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग अकादमी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। शिकायत में कहा गया है कि प्रतियोगिता के बाद कोच ने खिलाड़ी को उसके प्रदर्शन का विश्लेषण करने के बहाने फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित होटल की लॉबी में मिलने को कहा।


कमरे में ले जाकर यौन उत्पीड़न का आरोप

परिवार की शिकायत के अनुसार, शुरुआत में खिलाड़ी को लॉबी में रुकने को कहा गया, लेकिन बाद में ज्यादा ध्यान से चर्चा करने का बहाना बनाकर उसे कोच के कमरे में जाने के लिए दबाव डाला गया। पुलिस का कहना है कि कमरे के अंदर कोच ने विरोध के बावजूद कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि घटना के बाद कोच ने खिलाड़ी को धमकाया और कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो उसका करियर बर्बाद कर दिया जाएगा और परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा।

सदमे में होटल से लौटी खिलाड़ी

शिकायत में कहा गया है कि घटना के बाद खिलाड़ी गहरे सदमे में होटल से बाहर निकली और बाद में उसने अपने परिवार को पूरी बात बताई। इसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।


जांच जारी, खेल जगत में चिंता

मामले के सामने आने के बाद खेल जगत में भी चिंता का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी। वहीं, NRAI ने दोहराया है कि जांच पूरी होने तक आरोपी कोच को किसी भी तरह की भूमिका में शामिल नहीं किया जाएगा।

यह मामला एक बार फिर खेल जगत में खिलाड़ियों, खासकर नाबालिग खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है, जिस पर संस्थानों और प्रशासन की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia