खेल: एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड और वर्ल्ड कप से पहले ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव

भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है और वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले यानी आज आईसीसी द्वारा ताजा रैंकिंग जारी की गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, सीजन बेस्ट के साथ भारत को 17वां गोल्ड दिलाया

भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। नीरज ने लगातार दूसरी बार गोल्ड पर निशाना साधा है। इस एशियाई खेलों में भारत ने अभी तक 17 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं। नीरज और किशोर दोनों के अपने आखिरी यानी छठे प्रयास फाउल रहे। मगर नीरज ने गोल्ड और किशोर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा लिया है। नीरज का बेस्ट थ्रो 88.88 और किशोर का 87.54 मीटर का रहा। इन्हीं के दम पर ये मेडल जीते। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है, जब जैवलिन में भारत ने एक साथ यह दोनों मेडल जीते हो।

वर्ल्ड कप से पहले ICC रैंकिंग में बदलाव, सिराज-गिल को हुआ नुकसान

वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले यानी आज आईसीसी द्वारा ताजा रैंकिंग जारी की गई हैं। रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला। भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और एशिया कप के फाइनल में कहर मचाने वाले मोहम्मद सिराज को इसमें नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जलवा देखने को मिला है। इतना ही नहीं भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टॉप 10 से ही बाहर हो गए। मोहम्मद सिराज अभी भी नंबर 1 स्थान पर बने हुए हैं लेकिन उनकी जगह पर अब खतरा बढ़ गया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में खेलकर 68 रन लुटाने वाले सिराज को 11 रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ है। वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड उनके बराबर आ गए हैं। यानी सिराज और हेजलवुड दोनों ही आईसीसी रैंकिंग में 669 पॉइंट्स के साथ संयुक्त रूप से टॉप पोजीशन पर हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव को अपना 10वां स्थान गंवाना पड़ा है और वह टॉप 10 से बाहर हो गए। कुलदीप 11वें स्थान पर 616 पॉइंट्स के साथ हैं जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी अब 10वीं पोजीशन पर आ गए हैं।

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हालांकि अभी भी अपनी आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ही हैं, लेकिन उनके पॉइंट्स कम हो गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 857 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। गिल को अब ताजा रैंकिंग में 9 अंकों का घाटा हुआ है और अब उनके और बाबर के बीच की लीड बढ़ गई है। गिल के पिछली रैंकिंग में 848 अंक थे लेकिन अब वह 839 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं डेविड वॉर्नर को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे से पांचवें स्थान पर आ गए हैं।


एशियन गेम्स: भारत ने हॉकी में कोर‍िया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में कोरिया पर 5-3 की रोमांचक जीत के साथ 19वें एशियाई खेल के फाइनल में जगह पक्की कर ली। स्वर्ण पदक जीतने और पेरिस 2024 ओलंपिक में स्थान सुरक्षित करने के लिए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का सामना जापान और चीन के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। हार्दिक सिंह (5'), मंदीप सिंह (11'), ललित कुमार उपाध्याय (15'), अमित रोहिदास (24') और अभिषेक (54') ने भारत के लिए गोल किया। साउथ कोरिया के लिए तीनों गोल माने जुंग (17वें, 20वें और 42वें मिनट) ने किए। हॉकी का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्स‍िंग में जीता स‍िल्वर, परवीन हुड्डा ने जीता ब्रॉन्ज

मौजूदा विश्व चैंपियन मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बुधवार को 19वें एशियाई खेलों में महिलाओं के 75 किग्रा फाइनल में रजत पदक जीता। मुक्केबाजी में महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में लवलीना बोरगोहेन को चीन की ली से हार का सामना करना पड़ा। लवलीना ने मंगलवार को ओलंपिक कोटा हासिल किया था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोरिया की सुयेन सियोंग के खिलाफ और सेमीफाइनल में थाईलैंड की मानेकोन बाइसन के खिलाफ जीत हासिल की। लवलीना का रजत हांगझोऊ में भारत का पांचवां मुक्केबाजी पदक है। इससे पहले, निखत ज़रीन, प्रीति पवार, नरेंद्र बेरवाल और परवीन हुडा ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। वहीं पूर्व एशियाई चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता परवीन हुड्डा ने अपने पहले एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 57 किग्रा बॉक्स‍िंग में कांस्य पदक हासिल किया।

सेमीफाइनल में परवीन हुड्डा (54-57 किग्रा) 2 बार के विश्व चैंपियन लिन यू-टिंग से 0:5 से हार गईं। इससे पहले, 23 वर्षीय भारतीय ने क्रमशः 16वें राउंड और क्वार्टर फाइनल में चीन की जू ज़िचुन और उज्बेकिस्तान की सितोरा टर्डिबेकोवा को हराया था। लवलीना और परवीन दोनों ने भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।


भारत में ट्रॉफी जीतना 2019 के खिताब से भी बड़ी उपलब्धि होगी : इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के पूर्व सफेद गेंद कप्तान इयोन मोर्गन का मानना ​​है कि घरेलू धरती पर 2019 का खिताब जीतने की तुलना में विश्व कप जीतना टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड जिसने मोर्गन के नेतृत्व में 2019 का खिताब जीता था।भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ करने के लिए तैयार है। टीम के कप्तान जोस बटलर और मुख्य कोच मैथ्यू मॉट इस विश्व कप के लिए योजना बना रहे हैं, लेकिन अगर आप उनसे पूछें तो वे शायद कहेंगे कि यह अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण रहा है। टीम में काफी बदलाव आया है, जबकि जेसन रॉय को देर से बाहर करने और हैरी ब्रूक को शामिल करने से टीम पर सवालिया निशान लग गए थे।

मोर्गन ने कहा, "2015 और 2019 के बीच, हमारा एकमात्र ध्यान घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप जीतने की कोशिश पर था। इस बात पर स्पष्ट जोर दिया गया कि आने वाले सालों में आपके पास अच्छे खिलाड़ी उपलब्ध हो।" उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि बटलर एक ऐसे कप्तान हैं जो चीजों को अपने तरीके से करते हैं। जोस की निर्णय लेने की क्षमता उतनी ही अच्छी है जितनी दबाव में किसी और की होती है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia