न्यूजीलैंड ने इंडिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज को 3-0 से किया कब्जा, 31 साल बाद भारत की शर्मनाक हार

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत को पांच विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। यह 1989 के बाद भारतीय टीम की किसी भी वनडे सीरीज में ये सबसे बुरी हार है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने लोकेश राहुल (112) के करियर के पांचवें शतक की बदौलत सात विकेट पर 296 रन का स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 17 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम का 31 साल बाद किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है, इससे पहले उसे 1989 में वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था। मेजबान न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोलस ने 80, मार्टिन गुप्टिल ने 66, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने नाबाद 58 और टॉप लाथम ने 32 रनों की पारी खेली। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और शार्दूल ठाकुर तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Feb 2020, 3:35 PM