खेल: 'आरआर नहीं, RCB क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी' और भारत की दीप्ति जीवनजी ने लहराया तिरंगा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि RR के खिलाफ RCB होने वाले IPL 2024 के एलिमिनेटर में प्रबल दावेदार होगी और भारत की 20 वर्षीय दीप्ति जीवनजी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आरआर नहीं, आरसीबी क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी : रायडू

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि आरसीबी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में प्रबल दावेदार होगी। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में छह मैचों की जीत का सिलसिला जारी है, जिसने उन्हें लीग में प्लेऑफ में जगह दिलाई। आरसीबी ने शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 27 रन की जीत के बाद गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया।

एलिमिनेटर मुकाबले पर अपने विचार साझा करते हुए, रायडू ने राजस्थान की तुलना में बेंगलुरु का समर्थन किया। रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, "मुझे लगता है कि आरसीबी मेरे लिए पसंदीदा है, जिस तरह से वे खेल रहे हैं और जब उन्होंने सीएसके के खिलाफ एक क्लिनिकल मैच खेला वह अद्भुत था। इसलिए मुझे लगता है कि आरसीबी ही है जो क्वालीफायर 2 में जाएगी।" इसके अलावा, रायुडू को लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में क्वालीफायर 1 एक 'हाई थ्रिलर' मुकाबला होगा।

भारत की दीप्ति जीवनजी ने लहराया तिरंगा, पैरा एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

भारत की 20 वर्षीय दीप्ति जीवनजी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है। दीप्ति जीवनजी ने सोमवार को महिलाओं के 400 मीटर टी20 में विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया और विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। दीप्ति जीवनजी ने टी20 में 400 मीटर की दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने 400 मीटर की दौड़ 55.07 सेकेंड में पूरी की। दीप्ति ने अमेरिकी एथलीट ब्रीना क्लार्क (55.12 सेकंड) का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पिछले साल पेरिस में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था। टी20 श्रेणी में ऐसे एथलीट आते हैं जो बौद्धिक रूप से कमजोर हैं।

तुर्की की आयसेल ओन्डर 55.19 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर और इक्वाडोर की लिज़ानशेला अंगुलो 56.68 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले, पैरा एशियाई खेलों की चैंपियन दीप्ति ने रविवार को 56.18 सेकेंड के एशियाई रिकॉर्ड समय के साथ महिलाओं की 400 मीटर टी20 के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। बाद में, योगेश कथुनिया ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ 56 फाइनल में सीजन के सर्वश्रेष्ठ 41.80 अंक के साथ रजत पदक जीता। तीसरे दिन, प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी 35 फाइनल में कांस्य पदक जीता, जबकि निषाद कुमार ने पुरुषों की हाई जंप टी 47 में 1.99 मीटर के सीजन के सर्वश्रेष्ठ अंक के साथ रजत पदक जीता। भारत ने इन खेलों में अब तक चार पदक (एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य) जीते हैं।


बीसीसीआई ने छह पूर्वोत्तर राज्यों में इनडोर क्रिकेट अकादमी की आधारशिला रखी

पूर्वोत्तर राज्यों के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को छह राज्यों में इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमियों की आधारशिला रखी।

  इनडोर क्रिकेट अकादमी अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम के खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करेंगी। यह अकादमी शिलांग, ईटानगर, कोहिमा, आइजोल, इंफाल और गंगटोक में स्थित होंगी।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पूर्वोत्तर में बीसीसीआई की आगामी अत्याधुनिक इनडोर प्रशिक्षण सुविधाओं की आधारशिला रखकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

इससे पहले इन राज्यों के क्रिकेटरों को मानसून के मौसम के दौरान प्रशिक्षण के लिए कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई या अहमदाबाद के केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती थी। बीसीसीआई ने पूर्वोत्तर क्रिकेट  विकास समिति का भी गठन किया है। इसकी अध्यक्षता बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया कर रहे हैं।

शाह ने लिखा, ‘‘छह राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम) के हमारे क्रिकेटरों को जल्द ही पूरे साल प्रशिक्षण सुविधा के लिए विश्व स्तरीय इनडोर नेट, इनडोर स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर से लाभ मिलेगा।’’

शाह ने कहा, ‘‘ इसके साथ ही मिजोरम में नये पवेलियन का निर्माण आने वाले समय में इस क्षेत्र के लिए रोमांचक होगा। यह इस क्षेत्र में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के हमारे दृष्टिकोण की दिशा में बड़ा कदम है।’’

इस बीच बीसीसीआई पहले से ही विस्तृत क्षेत्र और सुविधाओं के साथ बेंगलुरु में एक नयी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी विकसित करने की प्रक्रिया में है।

भारतीय मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम को एशियाई रिले में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक

भारत की मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने सोमवार को यहां पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम हालांकि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही।

मुहम्मद अजमल, ज्योतिका श्री दांडी, अमोज जैकब और शुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने तीन मिनट 14.12 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तीन मिनट 14.34 सेकेंड का था जो भारतीय टीम ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के दौरान बनाया था।

सोमवार का यह समय भारतीय टीम को विश्व एथलेटिक्स की रोड टू पेरिस सूची में 21वें स्थान पर जगह दिलाता है। टीम का लक्ष्य 15वें या 16वें स्थान तक आना था। इस तरह भारतीय टीम की पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की राह मुश्किल हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia