खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना से जंग में नोवाक जोकोविच ने दिए 8 करोड़ और शास्त्री ने कोहली को बताया बॉस

कोलकाता के फुटबाल क्लब मोहन बागान ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है, इसके अलावा दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी 8 करोड़ रुपये दान किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना: 20 लाख रुपये देगा मोहन बागान क्लब

कोलकाता के फुटबाल क्लब मोहन बागान ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है। क्लब अपनी यह रााशि पश्चिम बंगाल आपदा राहत कोष में देगा ताकि मेडिकल कर्मचारियों और अस्पतालों की मदद की जा सके। मोहन बागान के महासचिव श्रींजॉय बोस ने क्लब की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "हर किसी के लिए यह मुश्किल समय है और ऐसे समय में किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए। हमारा योगदान महज एक शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि इसमें और भी लोग जुड़ेंगे और जरूरतमंद परिवारों की मदद करेंगे। एक साथ आकर हम इस संकट से पार पा सकते हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

IOA ने महासंघों से ओलम्पिक स्थगित के बाद रणनीति के बारे में पूछा

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने देश के सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से टोक्यो ओलम्पिक-2020 के स्थगित होने के बाद की रणनीति के बारे में जानकारी मांगी है। आईओसी ने कोरोनावायरस के कारण ओलम्पिक खेलों को एक साल तक के लिए टाल दिया है। ऐसे में एनएसफ के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं। आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने सभी खेल महासंघों के अध्यक्षों और महसचिवों को पत्र लिखा है और उनसे प्रशिक्षकों को करार, सपोर्ट स्टाफ के करार के बारे में जानकारी मांगी है खासकर उन प्रशिक्षकों की जिनका करार 2020 में खत्म हो रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोरोना से जंग: नंबर-1 टेनिस प्लेयर जोकोविच ने दिए 8 करोड़

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कोरोना वायरस से लड़ाई में योगदान देने का फैसला किया है। 32 साल के इस स्टार खिलाड़ी ने अपने देश सर्बिया को 10 लाख यूरो (करीब 8.3 करोड़ रुपये) देंगे। इन पैसों से स्वास्थ्य उपकरण खरीदे जाएंगे। 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस समय स्पेन के मारबेला में फंसे हुए हैं। जोकोविच ने सर्बिया के समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह पैसा जीवन को बचाने वाले रेसपिरेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरणों को खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा।

भारतीय टीम के बॉस हैं कोहली : रवि शास्त्री

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली भाारतीय क्रिकेट टीम के बॉस हैं क्योंकि वह खेल के सभी पहलुओं से टीम का नेतृत्व करते हैं। शास्त्री स्काइ स्पोर्ट्स पोडकास्ट पर नासिर हुसैन के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, " मेरा हमेशा से मानना है कि कप्तान बॉस होता है। कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ तरीके से तैयार करने की होती है ताकि खिलाड़ी मैदान पर जाकर बहादुर, सकारात्मक और निडर होकर क्रिकेट खेले।" उन्होंने कहा, "कप्तान आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है। जी हां, हम उसका बोझ उतारने के लिए वहां रहते हैं, लेकिन मैदान पर पूरी जिम्मेदारी आप कप्तान पर ही छोड़ते हैं। कप्तान खुद टीम के लिए कीर्तिमान स्थापित करता है और फिर अपने खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। मैदान में पूरा शो वही नियंत्रित करता है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का चौंकाने वाला फैसला

दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर डेन पिट आईसीसी एलीट सदस्य देश में अपने करियर को अलविदा कहकर अमेरिका बसने जा रहे हैं। उनका सपना एक दिन इस एसोसिएट देश को विश्व कप में देखने का है। दक्षिण अफ्रीका के लिए नौ टेस्ट खेल चुके पिट अगले कुछ महीने में अमेरिका जाएंगे, जहां उन्हें माइनर लीग टी20 टूर्नामेंट खेलना है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘अमेरिका को पिछले साल ही वनडे टीम का दर्जा मिला है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia