NZ vs PAK: क्रिकेट में फिर हुई कोरोना की एंट्री! न्यूजीलैंड का खिलाड़ी बना शिकार, पाक के खिलाफ मैच से हुआ बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में बताया, "मिचेल सैंटनर कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद ​​आज शाम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे। आने वाले दिनों में उनकी निगरानी जारी रहेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सैंटनर कोरोना की चपेट में हैं और इसी वजह उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर कर दिया गया है।

कोविड टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद इस कीवी ऑलराउंडर को ऑकलैंड में टीम होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। यहां से वो अपने घर हैमिल्टन जाएंगे, जहां रविवार को दूसरा टी20 मैच होने वाला है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में बताया, "मिचेल सैंटनर कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद ​​आज शाम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे। आने वाले दिनों में उनकी निगरानी जारी रहेगी। इसके अलावा दूसरे टी20 मैच के लिए भी वो टीम से अलग ट्रैवल करेंगे।"

अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सैंटनर कीवी टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। इसलिए, मेजबान टीम को उनकी कमी खलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia