खेल: भारत के खिलाफ चेन्नई में वॉर्नर ने रचा इतिहास और चार IPL खिताब दिलाने वाले इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
भारत के खिलाफ चेन्नई में वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है और अमेरिका में आयोजित होने जा रही मेजर लीग क्रिकेट के लिए सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

एमएलसी: चार IPL खिताब दिलाने वाले दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
अमेरिका में आयोजित होने जा रही मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के लिए कई इंडियन फ्रेंचाइजी कमर कस चुकी हैं। इनमें मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं। ये यूएसए क्रिकेट की अपनी टी-20 लीग होगी। इस लीग के लिए सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
फ्लेमिंग डलास स्थित मेजर लीग क्रिकेट टीम टेक्सास सुपर किंग्स के मुख्य कोच होंगे। इस टीम की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साझेदारी है। फ्लेमिंग सीएसके में लंबे समय तक मुख्य कोच रहे हैं और उन्होंने टीम को चार आईपीएल खिताब दिलाने में मदद की है। दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग के उद्घाटन सत्र के लिए वह जॉबबर्ग सुपर किंग्स के मुख्य कोच भी थे, जो CSK के समान मालिकों के स्वामित्व वाली टीम थी। टूर्नामेंट 13 जुलाई से शुरू होने वाला है।

IND vs AUS: भारत के खिलाफ चेन्नई में वॉर्नर ने रचा इतिहास
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने 23 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम के खिलाफ अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है। डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया के खिलाफ अपने वनडे करियर के 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ इस मैच से पहले 990 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक रन लेकर 1,000 रन पूरे किए और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेविड वॉर्न ने भारत के खिलाफ 96.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 52.9 की औसत से सिर्फ 21 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतकों के दम पर 1,013 न पूरे किए हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, वह भारत के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वॉर्नर को इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 25वें ओवर में कैच आउट कराया।

ICC खिलाड़ी रैंकिंग : सिराज ने वनडे में शीर्ष स्थान गंवाया, विलियम्सन टेस्ट में नंबर दो बने
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को गंवा दिया है। सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के हाथों काफी पिटाई का सामना करना पड़ा था जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया और हेजलवुड तथा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद फिसल कर 702 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
हेजलवुड (713 अंक ) पहली बार वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने हैं। इससे पहले उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान जून 2017 में था। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहले दो मैचों में आठ विकेट लेने की बदौलत सिराज के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन (777) दूसरे स्थान पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के शीर्ष बल्लेबाज केन विलियम्सन शीर्ष स्थान के करीब पहुंच रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 215 रन की शानदार पारी की बदौलत चार स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विलियम्सन ने 51 रेटिंग अंकों का सुधार किया है और वह 883 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन से 32 अंक पीछे हैं।

आईपीएल 2023: कीरोन पोलार्ड ने मुम्बई इंडियंस के साथ अपना बल्लेबाजी कोच रोल शुरू किया
वेस्ट इंडीज के स्टार आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने मुम्बई इंडियंस के साथ अपना बल्लेबाजी कोच रोल शुरू किया और आईपीएल 2023 से पहले टीम के पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुम्बई के लिए पोलार्ड हमेशा लीडर रहे हैं और खिलाड़ी हमेशा उनके पास सलाह लेने के लिए गए हैं। अब वह पूर्ण बल्लेबाजी कोच की भूमिका में हैं तो युवा खिलाड़ी, जो पोलार्ड की सफलता को दोहराना चाहते हैं, उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और महत्वपूर्ण सबक लेना चाहते हैं। पोलार्ड ने पहले सत्र की समाप्ति के बाद कहा, "मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलने और मुम्बई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भावना को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और एक खिलाड़ी के रूप में मैंने भी उनके लिए काफी कुछ किया है। यह जुड़ाव क्रिकेट मैचों से ज्यादा कुछ है। मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है, मैं खिलाड़ियों के आसपास वही व्यक्ति रहूंगा।"
इस बीच मुम्बई इंडियंस के युवा खिलाड़ियों ने पोलार्ड की टीम के साथ मौजूदगी के प्रभाव पर प्रकाश डाला। तिलक वर्मा ने एक मीडिया रिलीज में कहा, "पिछले साल मैंने उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था। अब वह हमारे बल्लेबाजी कोच हैं जिससे मैं बहुत रोमांचित हूं।" पिछले सत्र में पोलार्ड के साथ कई मैच खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा, "मैं आज जब नेट के लिए उतरा तो पॉली मेरे पीछे खड़े थे। मेरे पहले साल में जब मैं नेट सत्र के लिए यहां आया था तो मैंने उनके साथ बल्लेबाजी की थी।" मुंबई इंडियंस के साथ दूसरा सत्र खेलने जा रहे आलराउंडर रमनदीप सिंह ने कहा, "जब भी मैं परेशानी में था तो वह हमेशा मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद थे।" कुमार कार्तिकेय ने कहा, "पिछला साल मेरा मुम्बई इंडियंस के साथ पहला साल था। इतने बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद वह मुझसे बात करने से हिचकिचाते नहीं थे। इस साल उनकी भूमिका बदल गयी है लेकिन हमारे सम्बन्ध वैसे ही बने रहेंगे।" मुंबई इंडियंस आईपीएल में अपना पहला मैच दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलेंगे।

ISSF विश्व कप : सरबजोत सिंह ने 10मी एयर पिस्टल का स्वर्ण जीता, वरुण तोमर को कांस्य मिला
भारत ने आईएसएसएफ पिस्टल/ राइफल विश्व कप में शानदार शुरूआत की। सरबजोत सिंह ने बुधवार को 10मी एयर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि वरुण तोमर को कांस्य पदक मिला। सरबजोत ने स्वर्ण पदक मुकाबले में अजरबैजान के रुस्लान लुनेव को 16-0 से हराया। सरबजोत रैंकिंग राउंड में 253.2 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे थे। वरुण ने 250.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। 19 वर्षीय वरुण का इस वर्ष यह दूसरा आईएसएसएफ विश्व कप पदक है। उन्होंने इससे पहले काहिरा में कांस्य पदक जीता था जो उनका सीनियर स्तर पर पहला पदक था।
इससे पहले सरबजोत ने क्वालिफिकेशन राउंड में हमवतन शिवा नरवाल के बाद 585 के समान अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। शिवा केवल रैंकिंग अंकों के लिए खेल रहे थे। एक अन्य भारतीय अर्जुन सिंह चीमा 579 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर रहे। वरुण क्वालिफिकेशन में 11वें स्थान पर रहे लेकिन वह रैंकिंग मैच में चले गए क्योंकि शिवा और अर्जुन केवल रैंकिंग अंकों के तहत खेल रहे थे। भारत के एक अन्य निशानेबाज सुमित रमन 577 के क्वालिफिकेशन के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहे और रैंकिंग राउंड में नहीं पहुंच पाए। महिला 10मी एयर पिस्टल स्पर्धा में दिव्या ठाडीगोल सुब्बाराजू 197.1 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन में वह 579 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं। ओलम्पियन मनु भाकर को 568 अंकों के साथ 16वां स्थान मिला।
(IANS के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia