खेल की 5 बड़ी खबरें: AUS का खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित, कप्तानी से हटा और भारतीय हॉकी टीम पदक जीतने की प्रबल दावेदार!

इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और भारतीय पुरुष हॉकी टीम हर बार की तरह इस बार भी ओलंपिक में पदक जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ओलंपिक काउंटडाउन : भारतीय हॉकी टीम पदक जीतने की प्रबल दावेदार

भारतीय पुरुष हॉकी टीम हर बार की तरह इस बार भी ओलंपिक में पदक जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम के हाल के प्रदर्शनों को देखते हुए इस बार इसकी संभावना ज्यादा है कि टीम टोक्यो ओलंपिक में अपना लोहा मनवाने में कामयाब रहेगी। आठ बार की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1960 में रजत और 1968 तथा 1972 में कांस्य पदक जीते थे। भारत ने आखिरी बार 1980 ओलंपिक में स्पेन को 4-3 से हराकर हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद से ही भारतीय हॉकी टीम उम्मीदों पर नहीं उतर पाई है और उसे हार तथा निराशा मिली है। टीम से उम्मीदें तब भी रहती थी जब टीम रैंकिंग में फिसल गई थी और उसे बड़े टूर्नामेंटों में अच्छे नतीजे नहीं मिल रहे थे। इसके बाद टीम 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में भी नाकाम रही थी। हालांकि, भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और वह विश्व रैंकिंग में 10वें से चौथे स्थान पर आ गई है। टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ी काफी आश्वस्त हैं, बावजूद इसके कि टीम का कैंपेन कोरोना के कारण प्रभावित रहा था। भारतीय हॉकी टीम 23 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के लिए तैयार है और भारतीय पुरुष टीम बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और जर्मनी के साथ पदक जीतने के उम्मीदवार में से एक है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित, कप्तानी से हटाया गया

इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें इसके चलते आगामी मैच के लिए बाहर कर दिया गया है। पीटर हैंड्सकॉम्ब काउंटी चैंपियनशिप में टीम मिडिलसेक्स के लिए खेल रहे थे साथ ही वह टीम के कप्तान भी थे। लेकिन अब कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लिस्टरशायर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए बाहर कर दिया गया। पीटर हैंड्सकॉम्ब को फ़िलहाल सभी उपचारों के अंतर्गत आइसोलेशन में रखा गया है। उनके स्थान पर मिडिलसेक्स के लिए कप्तानी अब टिम मुर्तघ करेंगे। आयरलैंड के खिलाड़ी टिम मुर्तघ को पीटर हैंड्सकॉम्ब के स्थान पर लिस्टरशायर के खिलाफ शुरू हुए मुकाबले में कप्तानी सौंपी गई है। इस मैच में मिडिलसेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मैच के पहले दिन बेहतरीन शुरुआत की है। दिन का खेल खत्म होने तक मिडिलसेक्स ने 3 विकेट पर 280 रन बना लिए हैं। सैम रोब्सन 138 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। मिडिलसेक्स ने अपना पिछला मुकाबला ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ गँवा दिया था। कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और 21 व 14 रनों का ही योगदान दे पाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फेडरर-नडाल ने 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर जोकोविच की सराहना की

स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच की 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर सराहना की है। जोकोविच ने रविवार को फाइनल में इटली के मातेओ बेरेटिनी को हराकर विंबलडन का खिताब जीतने के साथ ही अपने करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम जीता और उन्होंने फेडरर तथा नडाल की बराबरी कर ली। फेडरर ने कहा, "जोकोविच को 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर बधाई। मुझे गर्व है कि मुझे टेनिस चैंपियंस के एक विशेष युग में खेलने का मौका मिला। शानदार प्रदर्शन।" नडाल ने कहा, "इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई जोकोविच। 20 ग्रैंड स्लैम जीतना बहुत बड़ा है और यह मजेदार है कि हम तीनों खिलाड़ी इसमें शामिल है।" टेनिस ग्रेट बिली जीन किंग ने जोकोविच से इस फॉर्म को बरकरार रख ओलंपिक में स्वर्ण जीतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "विंबलडन चैंपियन जोकोविच को बधाई। वह सर्वश्रेष्ठ हैं। गोल्डन स्लैम अभी भी बाकी है जो ओलंपिक में पूरा होगा।" भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, "जोकोविच को विंबलडन और 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर बधाई। आपने लड़कर अपने खेल को अगले स्तर पर पहुंचाया।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए ये खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और इंग्लैंड महिला टीम की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईशीसी) ने बयान जारी कर कहा, "कॉनवे ने हमवतन काइल जैमिसन जिसे भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच चुना गया था और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है।"

कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले ही महीने में शानदार प्रदर्शन किया था और लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल तथा इंग्लैंड के खिलाफ अन्य टेस्ट में अर्धशतक लगाया था। कॉनवे ने कहा, "इस अवॉर्ड को पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के आधार पर मुझे यह पुरस्कार मिला जो मेरे लिए विशेष है।" सोफी ने भारत की शैफाली वर्मा और स्नेह राणा को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड जीता। सोफी इसके साथ ही टैमी ब्यूमोंट के बाद आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने वाली इंग्लैंड की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

यूरो 2020 फाइनल के बाद प्रशंसकों ने मचाया कोहराम

इटली के खिलाफ यूरो 2020 के फाइनल में इंग्लैंड को मिली हार के बाद प्रशंसकों ने रास्तों में कोहराम मचाया जिसके बाद लंदन मेट्रोपोलिटियन दंगा पुलिस को उतारा गया। सैकड़ों पुलिस अधिकारियों को भीड़ को हटाने के लिए रास्ते पर उतारा गया। दंगा पुलिस लंदन के पिसाडिली सर्कस और लिचेस्टर स्क्वायर में भी दिखी जहां फुटबॉल समर्थक लैंप पर चढे और कई लोग बसों की छत पर चढ़ गए। इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरो 2020 का खिताब जीता। इटली के जीत के बाद ही प्रशंसकों ने कोहराम मचाया। मेट्रोपोलिटियन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "हमने यूरो 2020 फाइनल मुकाबला करीब रहने पर पुलिस अभियान चलाया। हजारों प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने जिम्मेदारी से व्यवहार किया। हमने नियम तोड़ने पर 49 लोगों को गिरफ्तार किया है।" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "हमारे 19 अधिकारी भीड़ को संभालने के कारण चोटिल हुए है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। लंदन के हमारे सभी अधिकारियों को धन्यवाद जिन्होंने पूरी रात शहर को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दिया।" मैच के बाद वेंब्ले स्टेडियम में कोहराम देखने को मिला। फुटेज में दिखाया गया है कि प्रशंसक बैरिकेड को तोड़कर स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रहे थे। स्टेडियम के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "एक छोटे से समूह ने स्टेडियम में सुरक्षा का उल्लंघन किया। हम अब इन लोगों को हटाने के लिए स्टेडियम के प्रबंधकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia