खेल: ओलंपिक मेडलिस्ट ललित उपाध्याय का इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास और मुंबई की टीम को अलविदा कहने जा रहे पृथ्वी शॉ

ललित ने सीनियर स्तर पर भारत के लिए 183 मैच खेले, जिसमें 67 गोल किए। पिछले कुछ वर्षों में वह भारत की फॉरवर्ड लाइन में एक विश्वसनीय नाम बन गए। पृथ्वी शॉ ने आगामी 2025/26 घरेलू क्रिकेट सत्र में मुंबई छोड़कर किसी अन्य टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

राहुल का अर्धशतक, भारत के लंच तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 153 रन

भारत ने केएल राहुल के अर्धशतक से सोमवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर 159 रन की बढ़त हासिल कर ली।

लंच के समय राहुल 72 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 31 बनाकर खेल रहे हैं।

भारत ने पहली पारी 471 रन और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे।

भारत ने सुबह दो विकेट पर 90 रन से खेलना शुरू किया और पहले सत्र में कप्तान शुभमन गिल (08) का विकेट गंवाया जो दो रन जोड़ने के बाद आउट हो गए।

अनुभवी फॉरवर्ड ललित को शानदार करियर के लिए हॉकी इंडिया ने दी बधाई

हॉकी इंडिया ने सोमवार को अनुभवी फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय को हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की। इसके साथ ही 2014 से 2025 तक एक दशक से अधिक समय तक चले उनके उल्लेखनीय करियर का समापन हो गया।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले ललित ने बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग 2024-25 सीजन के यूरोपीय चरण के भारत के अंतिम मैच के तुरंत बाद एक भावपूर्ण सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने फैसले की घोषणा की। हालांकि उन्होंने दौरे के दौरान चार मैचों में भाग लिया, लेकिन भारतीय जर्सी में उनका अंतिम प्रदर्शन 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ।

ललित ने सीनियर स्तर पर भारत के लिए 183 मैच खेले, जिसमें 67 गोल किए। पिछले कुछ वर्षों में वह भारत की फॉरवर्ड लाइन में एक विश्वसनीय नाम बन गए। वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा, ऑन-फील्ड बुद्धिमत्ता और दबाव की स्थितियों में शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।

मुंबई की टीम को अलविदा कहने जा रहे पृथ्वी शॉ, एमसीए से मांगा 'एनओसी'

भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आगामी 2025/26 घरेलू क्रिकेट सत्र में मुंबई छोड़कर किसी अन्य टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई है। इसके साथ उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से 'एनओसी' भी मांगा है।

 मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सचिव अभय हडप ने सोमवार को 'आईएएनएस' से कहा, "हां, यह सच है कि पृथ्वी शॉ ने एनओसी के लिए अप्लाई किया है। हमारी शीर्ष परिषद आज शाम तक फैसला लेगी।"

 शॉ ने एमसीए को दिए अपने एनओसी आवेदन में लिखा, "करियर के इस मोड़ पर, मुझे एक दूसरे क्रिकेट एसोसिएशन के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक मौका मिला है। मुझे यकीन है कि एक क्रिकेटर के रूप में खुद को और विकसित कर सकूंगा। इसके मद्देनजर, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे एक एनओसी जारी करें, ताकि आगामी घरेलू सत्र में नए क्रिकेट एसोसिएशन प्रतिनिधित्व कर सकूं।"

 उन्होंने आगे लिखा, "कृपया आश्वस्त रहें कि यह फैसला सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद और एमसीए के प्रति बेहद सम्मान के साथ लिया गया है। मैं वर्षों से दिए गए मार्गदर्शन और मंच के लिए एसोसिएशन का हमेशा आभारी रहूंगा।"


जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के एसेट, उन्हें पता है विकेट कैसे लें : प्रवीण आमरे

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स में जारी पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट निकाले। पूर्व भारतीय क्रिकेट और कोच प्रवीण आमरे ने बुमराह को जमकर सराहा है।

प्रवीण आमरे ने 'आईएएनएस' से खास बातचीत में जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि बुमराह टीम इंडिया के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। वह हर फॉर्मेट में प्रदर्शन करते हैं। उनमें विकेट की भूख है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह सबसे बढ़िया बात है। उन्हें पता है कि विकेट कैसे निकाले जाते हैं। वह टीम इंडिया के लिए एसेट हैं। जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे हैं, हम चाहेंगे कि वह पूरी सीरीज में फिट रहें। जैसे बैटिंग में सचिन तेंदुलकर के ऊपर जिम्मेदारी होती थी, मुझे लगता है कि आज गेंदबाजी में बुमराह के ऊपर वही जिम्मेदारी होती है।"

अपने कोच जेलेज्नी की तरह गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं नीरज चोपड़ा

फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले दो सत्र से बाहर रहने को बाध्य भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मंगलवार को गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदार्पण करते हुए खिताब जीतने की कोशिश करेंगे जिसे उनके कोच जान जेलेज्नी ने अपने लंबे करियर में नौ बार जीता।

मौजूदा सत्र अब तक 27 वर्षीय चोपड़ा के लिए प्रभावशाली रहा है। उन्होंने पेरिस में दो साल में अपना पहला डाइमंड लीग खिताब जीता और मई में दोहा डाइमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहने के दौरान 90 मीटर की दूरी को भी पहली बार पार किया।

चोपड़ा को 2023 और 2024 में विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर की ‘ए’ वर्ग की प्रतियोगिता गोल्डन स्पाइक में हिस्सा लेना था लेकिन उन्हें दोनों मौकों पर टूर्नामेंट से हटना पड़ा।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा इस खिताब को जीतने के लिए और भी अधिक उत्सुक होंगे क्योंकि गोल्डन स्पाइक विश्व रिकॉर्ड धारक जेलेज्नी के लिए उनके खेल के दिनों में उनके पसंदीदा प्रतियोगिताओं में से एक थी।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia