खेलः IPL में बल्ले के आकार को जांच रहे हैं मैदानी अंपायर और 'बड़े बदलाव में यकीन नहीं करती चेन्नई'

हॉकी इंडिया ने 26 अप्रैल से चार मई तक होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की, जिसमें पांच नए खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। भारत इस दौरे में कुल पांच मैच खेलेगा।

IPL में बल्ले के आकार को जांच रहे हैं मैदानी अंपायर और 'बड़े बदलाव में यकीन नहीं करती चेन्नई'
IPL में बल्ले के आकार को जांच रहे हैं मैदानी अंपायर और 'बड़े बदलाव में यकीन नहीं करती चेन्नई'
user

नवजीवन डेस्क

IPL में बल्ले के आकार को जांच रहे हैं मैदानी अंपायर

मैदानी अंपायरों ने परंपरा से हटकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के दौरान बल्लेबाजों को अनुचित लाभ लेने से रोकने के लिए मैदान पर ही बल्ले के आकार की जांच करना शुरू कर दिया है। बल्ले के आकार की जांच करना एक प्रचलित चलन है लेकिन पिछली बार तक इस प्रक्रिया का पालन ड्रेसिंग रूम के अंदर ही किया जाता था। हालांकि बीसीसीआई ने पावर-हिटिंग के इस जमाने में अधिक सतर्क रहने के लिए मैच अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर मैदान पर ही बल्ले की किसी भी तरह से जांच करने की अनुमति दी है।

आईपीएल में 100 से अधिक और कई अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग कर चुके बीसीसीआई के एक पूर्व अंपायर ने भी इस घटनाक्रम पर आश्चर्य व्यक्त किया। इस पूर्व अंपायर ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अंपायर बल्ले के आकार का जांच करने के लिए एक उपकरण ‘बैट गेज’ को अपने पास रखते हैं। अगर बल्ला उस गेज से गुजरता है, तो इसे स्वीकार्य माना जाता है। हम सभी ने ड्रेसिंग रूम के अंदर पारी शुरू होने से पहले बल्ले की जांच की है। खिलाड़ी अपना बल्ला सौंप देते हैं और जांच हो जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब सवाल यह है कि क्या किसी खिलाड़ी ने जांच के लिए एक बल्ला दिया था और मैदान पर दूसरे का इस्तेमाल किया था। अगर ऐसा हुआ है, तो यह प्रोटोकॉल स्वागत योग्य है। खिलाड़ी हमेशा कई बल्ले रखते हैं। बल्ले का वजन अलग-अलग हो सकता है, लेकिन उसकी लंबाई, चौड़ाई (बल्ले का अगला हिस्सा), गहराई (बल्ले का बीच का हिस्सा) और किनारे की चौड़ाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर होनी चाहिए।’’

नियमों के अनुसार, बल्ले के मुख की चौड़ाई 4.25 इंच (10.79 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए। बल्ले के मध्य भाग (उभरा हुआ भाग) की मोटाई 2.64 इंच (6.7 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती। किनारे की अधिकतम चौड़ाई 1.56 इंच (चार सेमी) से अधिक नहीं हो सकती। बल्ले की लंबाई हैंडल के शीर्ष से आधार तक 38 इंच (96.4 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती।

पिछले कुछ दिनों में, राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के फिल साल्ट और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बल्ले को मैदान पर खेल के दौरान बैट गेज से मापा गया था। इन सभी खिलाड़ियों के बल्ले का आकार सही पाया गया था।आईपीएल में इस बार छक्काें की बरसात हो रही है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार को होने वाले मैच से पहले तक वर्तमान सत्र में कुल 525 छक्के लग चुके हैं। इनमें से 31 छक्के तो अकेले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लगाए हैं।

मैथ्यू हेडन CSK पर भड़के, बोले- बड़े बदलाव में यकीन नहीं करती टीम

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर अपनी राय दी है। उनका मानना है कि पांच बार की विजेता टीम आमतौर पर बड़े बदलाव करने में विश्वास नहीं रखती, और वह अपने पुराने सिद्धांत– "खुद पर भरोसा करो और प्रक्रिया पर यकीन रखो" के साथ ही मैदान में उतरेगी। आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने छह में से सिर्फ एक मैच जीता है और अंक तालिका में सबसे नीचे है। लखनऊ में इकाना स्टेडियम में सोमवार को होने वाले मैच में टीम वापसी की उम्मीद करेगी। हेडन ने जियोस्टार पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि सीएसके में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यह उनकी आदत में नहीं है। वे शायद पावरप्ले में 60 रन न बना पाएं, लेकिन उन्हें कुछ अलग करके दिखाना होगा। अगर आप कुछ बदले बिना बार-बार वही करते रहें और अच्छे नतीजे की उम्मीद करें, तो वह पागलपन कहलाता है।"

सीएसके ने टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद लगातार पांच मैच हार चुकी है। टीम को यह हार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली है। यह आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांच मैच गंवाए हों। इतना ही नहीं, यह भी पहली बार है कि चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में लगातार तीन मैच हारे हैं। टीम को अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की भी कमी खल रही है, जो कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब एमएस धोनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। साथ ही गायकवाड़ के विकल्प के तौर पर 17 वर्षीय मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया जा रहा है। हालांकि धोनी की बतौर कप्तान वापसी से टीम की किस्मत में बदलाव नहीं आ सका और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में भी सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "धोनी जरूर महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। हमें उनके साथ मिलकर कड़ी मेहनत करनी होगी। हम दोनों अपने करियर में पहले भी ऐसे हालात का सामना कर चुके हैं और जानते हैं कि सही दिशा में ऊर्जा लगाना जरूरी है।"


तिलक वर्मा के साथ जुड़ा अनचाहे रिकॉर्ड का सिलसिला टूटा

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मुकाबला कुछ दिलचस्प आंकड़ों का गवाह बना। इस मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से जीत मिली क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने 206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑलआउट होकर 193 ही रन बनाए। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का 200 या उससे ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बरकरार है। मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए जब भी 200 प्लस का स्कोर बनाया है, उन्हें जीत मिली है। ऐसा करते हुए यह एमआई की 15वीं जीत थी। मुंबई इंडियंस ऐसी टीम भी है जिसने आईपीएल में विपक्षी टीमों को सबसे ज्यादा 37 बार ऑल आउट किया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की यह दिल्ली में 15वीं हार थी। आईपीएल में किसी भी टीम ने किसी एक जगह पर इतने ज्यादा मैच नहीं हारे हैं। हालांकि एक मामले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स एक ही पेज पर हैं। दोनों ही टीमों ने अब तक 200 प्लस का टारगेट देते हुए कोई मैच नहीं गंवाया है।

इसके अलावा, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम एक ऐसा दुर्योग था जो इस मैच में टूट गया। अब तक ऐसा एक बार भी नहीं हुआ था जब तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली और उनकी टीम मुंबई इंडियंस को जीत मिली। लेकिन इस बार तिलक ने अपनी टीम की 12 रनों की जीत में अहम योगदान देते हुए 33 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। आईपीएल 2022 से अब तक तिलक ने विभिन्न टीमों के खिलाफ खेलते हुए सात मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है। इन सातों मैचों में मुंबई इंडियंस को हार मिली है। आखिरकार तिलक के लिए यह मिथक भी टूट गया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा के 50 प्लस रन: 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रन - मैच हार गए 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 51 रन - मैच हार गए 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 84 रन - मैच हार गए 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 64 रन - मैच हार गए 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 65 रन - मैच हार गए 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 64 रन - मैच हार गए 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 56 रन - मैच हार गए 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रन - मैच जीत गए आईपीएल 2025 में तिलक से आगे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि सीजन के शुरुआती चार मैचों में जहां उनका स्ट्राइक रेट केवल 113 का था, तो वहीं पिछले दो मैचों में उन्होंने 62 गेंदों पर 115 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 185.5 रहा है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में पांच नए चेहरे

हॉकी इंडिया ने 26 अप्रैल से चार मई तक होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की, जिसमें पांच नए खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। भारत इस दौरे में कुल पांच मैच खेलेगा। वह पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ए से भिड़ेगा और उसके बाद तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से खेलेगा। सभी पांच मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह दौरा जून में होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के टीम के यूरोपीय चरण की तैयारी को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है। पांच खिलाड़ियों ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। टीम अनुभवी और नए खिलाड़ियों का मिश्रण है।

टीम का नेतृत्व मिडफील्डर सलीमा टेटे करेंगी, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। अनुभवी सविता और युवा बिचू देवी खारीबाम गोलकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगी जबकि रक्षा पंक्ति में ज्योति सिंह, इशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरामबम, सुजाता कुजूर, सुमन देवी थौदम, ज्योति, अजमीना कुजूर और साक्षी राणा शामिल हैं। मध्य पंक्ति की जिम्मेदारी कप्तान टेटे, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव और लालरेम्सियामी पर होगी। नवनीत कौर, दीपिका, रुताजा दादासो पिसल, मुमताज खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेंग और ब्यूटी डुंगडुंग अग्रिम पंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगी। बंसारी सोलंकी (गोलकीपर), अंजना डुंडुंग और लालथंटलुआंगी (डिफेंडर), साक्षी शुक्ला और खैदेम शिलेमा चानू (मिडफील्डर) तथा मोनिका टोप्पो और सोनम (फॉरवर्ड) को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हमने संतुलित टीम का चयन किया है जो अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है। युवा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं और सीनियर शिविर में अपना कौशल दिखाया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की चुनौती का किस तरह से सामना करते हैं।’’


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों अपनी टीम की 12 रन की हार के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 205 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इसके जवाब में 19 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है।’’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia