खेल: विराट के संन्यास पर सचिन को याद आई 12 साल पुरानी बात और 'बिहार प्रीमियर लीग' प्रदेश में क्रिकेट को देगी नई उड़ान
सचिन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बिहार में क्रिकेट को पेशेवर पहचान दिलाने की दिशा में बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।

विराट के टेस्ट से संन्यास पर सचिन तेंदुलकर को याद आई 12 साल पुरानी बात
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ दिन से खबरें चल रही थीं कि विराट ने बीसीसीआई को अपने टेस्ट संन्यास के बारे में बताया है लेकिन बोर्ड ने उनसे अपने फैसले पर विचार करने को कहा था। सोमवार को विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर एक लंबा पोस्ट करते हुए टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके संन्यास ने क्रिकेट से जुड़े हर एक व्यक्ति को चौंकाया है। चाहे वह साधारण क्रिकेट फैन हो या फिर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर।
सचिन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। तेंदुलकर ने लिखा, "जैसा कि आप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, मुझे आपकी 12 साल पुरानी वो बात याद आ रही है जब मैं अपना आखिरी टेस्ट खेल रहा था। मेरे आखिरी टेस्ट में मुझे आपने अपने दिवंगत पिता की ओर से दिए एक धागे को उपहार के रूप में दिया था। वो एक बहुत निजी चीज थी, इसलिए मेरे लिए उसे स्वीकार करना बहुत ही मुश्किल था। लेकिन तुम्हारा वह भाव बहुत ही भावुक और यादगार था। वह पल आज तक मेरे दिल में बसा हुआ है। मेरे पास तुम्हें देने के लिए कोई धागा नहीं है, लेकिन तुम्हारे लिए मेरा सच्चा सम्मान और ढेरों शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी।"
सचिन ने पोस्ट में आगे लिखा, "विराट, तुम्हारी असली विरासत यह है कि तुमने लाखों युवाओं को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दी है। तुम्हारा टेस्ट करियर गजब का रहा है! तुमने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए, बल्कि एक नया उत्साही दर्शकों और खिलाड़ियों का दौर भी दिया। इस खास टेस्ट करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई।"
हॉकी इंडिया ने एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की

भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण में भाग लेने के लिए तैयार है। इस लीग के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा हुई है। यह लीग 14 से 29 जून तक लंदन, एंटवर्प और बर्लिन में आयोजित की जाएगी।
भारत चार प्रतिभागी टीमों - ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम और चीन के खिलाफ दो-दो बार खेलेगा तथा 14 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
टीम की कमान मिडफील्डर सलीमा टेटे के हाथों में होगी, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर उप-कप्तान होंगी। टीम में गोलकीपर सविता और बिचू देवी खारीबाम को शामिल किया गया है। डिफेंडर में सुशीला चानू पुखरमबम, ज्योति, सुमन देवी थोडम, ज्योति सिंह, इशिका चौधरी और ज्योति छत्री हैं।
मिडफील्ड में वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुजाता कुजूर, मनीषा चौहान और नेहा हैं, साथ ही आक्रामक मिडफील्डर सलीमा टेटे, लालरेमसियामी, शर्मिला देवी, सुनेलिता टोप्पो और महिमा टेटे हैं। फॉरवर्ड लाइन में दीपिका, नवनीत कौर, दीपिका सोरेंग, बलजीत कौर, रुताजा दादासो पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग और साक्षी राणा शामिल हैं।
स्टैंडबाई सूची में गोलकीपर बंसरी सोलंकी और डिफेंडर अजमीना कुजूर शामिल हैं।
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास हैरान करने वाला : सलिल अंकोला
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। विराट का टेस्ट से संन्यास चौंकाने वाला है क्योंकि उन पर फिलहाल किसी भी तरह का दबाव नहीं था। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता सलिल अंकोला ने भी विराट के संन्यास पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि विराट का संन्यास उनके लिए चौंकाने वाला है। उन्हें उम्मीद थी कि लंबे फॉर्मेट में कोहली 10,000 रन बनाएंगे।
सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। 14 साल के टेस्ट करियर में कोहली ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद कोहली टेस्ट में भारत के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
सलिल अंकोला ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "मैंने विराट के संन्यास के बारे में सुना और अभी तक इस खबर से उबरने की कोशिश कर रहा हूं। किसी ने उनके संन्यास के बारे में नहीं सोचा था। मैं उनके इंग्लैंड जाने के बारे में सोच रहा था। लेकिन पहले रोहित और फिर विराट, एक ओपनर तो दूसरा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज। दोनों सीनियर खिलाड़ियों को मैं इंग्लैंड सीरीज में खेलते देखना चाहता था लेकिन इनका संन्यास चौंकाने वाला है।"
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे रैना, धवन, गप्टिल, दिलशान जैसे सितारें

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, शिखर धवन और श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान सहित कई बड़े खिलाड़ी इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) में खेलते नजर आएंगे।
यह टूर्नामेंट 27 मई से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 5 जून को होगा।
इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी शामिल हैं।
भारतीय टीम "इंडियन वॉरियर्स" की ओर से पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी खेलेंगे। दोनों ही खिलाड़ी पेसर हैं। इसके अलावा पांच और टीमें होंगी, जिसमें अफ्रीकन लॉयंस, ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम), यूरो ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स और एशियन एवेंजर्स शामिल हैं। टूर्नामेंट के नाम के अनुरूप ये छह टीमें छह अलग-अलग महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आईएलसी के निदेशक गौरव कमल ने कहा, "ये महान खिलाड़ी वर्षों से हमें रोमांचित करते आए हैं, और अब फिर से मैदान पर जलवा दिखाने लौट रहे हैं। यह टूर्नामेंट उनके योगदान को सम्मान देने और क्रिकेट के जश्न का माध्यम है, जो पूरी दुनिया को जोड़ता है। इस प्रतियोगिता में छह महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती टीमें आपस में खेलेंगी जो इसको वास्तव में वैश्विक क्रिकेट प्रतियोगिता के तौर पर स्थापित करती हैं।"
'बिहार प्रीमियर लीग' प्रदेश में क्रिकेट को देगी नई उड़ान, उभरेंगी नई प्रतिभाएं
बिहार में क्रिकेट को पेशेवर पहचान दिलाने की दिशा में बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। बीसीए ने 'बिहार प्रीमियर लीग' (बीपीएल) के आयोजन की घोषणा की है, जो राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
यह टूर्नामेंट बिहार के क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है, क्योंकि यह न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को एक मंच देगा, बल्कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे बड़े मंचों तक पहुंचने का रास्ता भी खोलेगा।
बीपीएल में बिहार के छह जोन मिथिलांचल, अंगिका, मगध, पटना, शाहाबाद और अन्य जोन के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट 10 जून से 25 जून तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित होगा। पहले यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होने वाला था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे 10 जून से शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस आयोजन के लिए स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल सके।
बीपीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने इस पहल के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया, "बिहार में क्रिकेट का अपार क्षमताएं है, लेकिन अवसरों की कमी के कारण कई प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती। बीपीएल का उद्देश्य इन खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें। आईपीएल की तर्ज पर बीपीएल भी बिहार के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निखारने और उन्हें पेशेवर क्रिकेट की दुनिया में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia