एशिया कप में पाकिस्तान की हुई किरकिरी, बीच मैच में गुल हो गई बत्ती, आधे घंटे तक रोकना पड़ा खेल, फैंस ने लिए मजे

मैच में एक समय ऐसा एक पल आया जहां पाकिस्तान की फजीहत हुई। दरअसल पाकिस्तान की बल्लेबाजी के ठीक पहले अचानक मैदान में अंधेरा हो गया जिसके चलते गेम आधे घंटे तक रोकना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप में सुपर 4 का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जहां पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में एक समय ऐसा एक पल आया जहां पाकिस्तान की फजीहत हुई। दरअसल पाकिस्तान की बल्लेबाजी के ठीक पहले अचानक मैदान में अंधेरा हो गया जिसके चलते गेम आधे घंटे तक रोकना पड़ा।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक ने बांग्लादेश की नई गेंद वाली जोड़ी तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम के खिलाफ टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई थी, उन्होंने पहली 30 गेंदों पर 15 रन बनाए थे, तभी एक लाइट बंद हो गई।

इसके बाद खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाते देखा गया क्योंकि मैच जारी रखने के लिए पर्याप्त रोशनी नहीं थी। इस घटना ने सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर शुरू कर दिया, जिससे एशिया कप के मेजबान संगठनों में से एक पीसीबी को शर्मिंदा होना पड़ा।

एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, “बिजली का बिल भर दो पड़ोसियों”। वहीं दूसरे  यूजर ने लिखा, ”लाहौर के लोग स्टेडियम तो जरूर भर देते हैं, लेकिन लाहौर में बीच मैच लाइट बंद होती है”।  फैंस लगातार पाक टीम की खींचाई कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia