Paris Olympics: स्कीट मिश्रित स्पर्धा के फाइनल में चीन से हारे अनंत-महेश्वरी, बैडमिंटन में भी लक्ष्य कांस्य पदक से चूके
एक ओर जहां स्कीट मिश्रित स्पर्धा के फाइनल में चीन से भारतीय जोड़ी अनंत-महेश्वरी को हार का सामना करना पड़ा वहीं, बैडमिंटन में भी लक्ष्य कांस्य पदक से चूके हैं।
.jpeg?rect=0%2C0%2C1500%2C844&auto=format%2Ccompress&fmt=webp)
पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में माहेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका की जोड़ी पदक से चूक गई। वही बैडमिंटन में भी लक्ष्य सेन कांस्य पदक से चूके हैं। स्कीट मिश्रित टीम की बात करें तो कांस्य पदक मुकाबले में चीन के जियांग यितिंग और एलयू जियानलिन की जोड़ी ने भारत की जोड़ी को 44-43 से हरा दिया। इस मैच में भारत के निशानेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन नजदीकी अंतर से पदक से पिछड़ गए।
वहीं पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में एक और पदक आते रह गया। भारतीय शटलर लक्ष्य सेन को मलयेशियाई खिलाड़ी ने हराया है। कांस्य पदक के मैच में लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा है। पहला गेम भारतीय शटलर ने 21-13 से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे गेम में एक वक्त लक्ष्य ने 8-2 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, इसके बाद मलयेशियाई खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और 11-8 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे गेम को 21-16 से अपने नाम किया। इसके बाद तो तीसरे और निर्णयाक गेम में ली जिया पूरी तरह हावी रहे और 21-11 से अपने नाम किया। साथ ही मैच के साथ-साथ कांस्य पदक भी अपने नाम किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia