खेल की 5 बड़ी खबरें: KKR को झटका, ये दिग्गज IPL से हुआ बाहर और T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी NZ की टीम

आईपीएल के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को बड़ा झटका लगा है और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। 1 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक ढाका में ये पांचों मुकाबले खेले जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केकेआर को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी IPL से हुआ बाहर

आईपीएल के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्ग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ये जानकारी खुद उन्होंने दी। पैट कमिंस ने आईपीएल से अपना नाम वापस लेने के पीछे एक बड़ी वजह बताई है। दरअसल आईपीएल के दौरान ही पैट कमिंस की पत्नी बच्चे को जन्म दे सकती हैं और इसी वजह से पैट कमिंस का मानना है कि वो शायद इस टूर्नामेंट में हिस्सा ना ले पाएं। यू-ट्यूब पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से इस स्टेज पर मुझे नहीं लगता है कि मैं आईपीएल में जा पाऊंगा। अभी तक मैंने कोई अधिकारिक फैसला नहीं लिया है लेकिन मेरी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और आईपीएल के दौरान ही बच्चे को जन्म दे सकती हैं। अगर मैं आईपीएल में खेलने के लिए जाता हूं तो फिर ऑस्ट्रेलिया वापस आने के लिए मुझे क्वांरटीन नियमों का पालन करना होगा। दो हफ्ते का क्वांरटीन है और यूएई में भी जाकर मुझे क्वांरटीन होना पड़ेगा। इसलिए ये काफी मुश्किल होने वाला है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नोटिंघम टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीत कर किया बल्लेबाजी करने का फैसला

भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया है, वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के रूप में चार तेज गेंदबाज खेल रहे हैं। ठाकुर बतौर हरफनमौला खिलाड़ी खेल रहें हैं। रवींद्र जडेजा अकेले स्पिनर हैं। प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ी

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (सी), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (डब्ल्यू), सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। 1 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ये पांचों मुकाबले खेले जाएंगे। बांग्लादेश की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में व्यस्त है और पहला मुकाबला उन्होंने जीत भी लिया है। न्यूजीलैंड टीम की अगर बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में वो अपने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी बांग्लादेश टूर के साथ करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वहीं से आईपीएल के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे। आईपीएल की शुरूआत 19 सितंबर से होगी और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पहले ही कह दिया था कि उनके खिलाड़ी सेकेंड फेज के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल अब खेल सकेंगे क्लब क्रिकेट

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को पिछले महीने से क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है। अकमल ने भ्रष्टाचार की गतिविधि में शामिल होने की सूचना नहीं देने के कारण इस साल जुलाई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से माफी मांगी थी। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को 12 महीने तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। पीसीबी ने बुधवार को एक बयान में कहा, आज तक की गई प्रक्रियाओं में, अकमल ने पछतावा दिखाया है। उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी गतीविधि में भाग लिया और सुरक्षा और भ्रष्टाचार विभाग द्वारा आयोजित एक सवाल और जवाब सत्र में भाग लिया। पीसीबी ने आगे कहा, उनके प्रतिबंध की अवधी अगले महीने समाप्त होने की उम्मीद है, जिसके बाद वह पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट सीजन 2021/22 में भाग लेने के योग्य हो जाएंगे। अकमल ने पिछले महीने पीसीबी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा था, 17 महीने पहले, मैंने एक गलती की थी जिससे मेरे क्रिकेट और करियर को नुकसान हुआ। मैंने इस समय के दौरान बहुत कुछ सीखा और उस गलती के कारण पाकिस्तान क्रिकेट की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। अब मैं पीसीबी से और दुनिया भर में क्रिकेट प्रशंसकों से क्षमा मांगता हूं। अकमल ने स्वीकार किया कि प्रतिबंध की अवधि उनके लिए बहुत मुश्किल थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

गुयाना टी20 : पााकिस्तान-वेस्टइडीज के बीच चौथा टी 20 भी रद्द

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बाच खेला गया चौथा टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। पाकिस्तान ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। मेहमान टीम ने सीरीज का दूसरा मैच जीता था, बाकी के मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंबाजी करने का फैसला किया। लेकिन मैच में केवल तीन ओवर ही फेके जा सके। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज आंद्रे फलेचर ने 12 गेदों का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बनाए वहीं उनके जोड़ीदार क्रिस गेल ने छह गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 12 रन बनाए। खेल को तब रोका गया जब मेजबान टीम का स्कोर 30 रन था। दोनो टीमों के लिए ये सीरीज, आने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बेहद खास थी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia