पुलवामा आतंकी हमला: इस साल नहीं होगी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी, शहीद के परिजनों को दी जाएगी आयोजन की राशि

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि आईपीएल में इस साल उद्घाटन समारोह नहीं किया जायेगा और इसके लिये रखी हुई धन राशि पुलवामा आतंकी हमलों में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दी जायेगी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 को उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला किया है। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि आईपीएल में इस साल उद्घाटन समारोह नहीं किया जायेगा और इसके लिये रखी हुई धन राशि पुलवामा आतंकी हमलों में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दी जायेगी।

विनोद राय ने कहा, “हम आईपीएल में कोई उद्घाटन समारोह नहीं करायेंगे और इसके लिये जितना बजट रखा गया था, वह शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा। बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हुए थे। पाकिस्‍तान स्थिति आतंकी संगठन जैशे मोहम्‍मद ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

इस साल आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होने वाली है। आईपीएल के इस 12वें संस्‍करण में 23 मार्च से 5 अप्रैल तक 17 मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच 23 मार्च का महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के बीच खेला जाएगा।

दूसरी ओर पुलवामा हमले के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को खत लिख कर क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है। बीसीसीआई ने खत में लिखा है, “पुलवामा आतंकी हमले में 49 जवानों की जान चली गई थी, इस हमले के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर हमारी चिंताएं बढ़ गई हैं।”

बीसीसीआई ने आगे लिखा, “आईसीसी के सदस्य देशों में इंग्लैंड समेत सभी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है। ऐसे में क्रिकेट खेलने वाले देशों से हमारी यह अपील है कि ऐसे देश से रिश्ते तोड़ दें जो आतंक का गढ़ हों।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Feb 2019, 6:24 PM