खेल: पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर और टॉम मूडी बोले- MI के इस बल्लेबाज के फॉर्म में आने से बढ़ेगा मनोबल

आईपीएल 2023 में भारतीय गेंदबाजों का जलवा दिख रहा है। 46 मैचों के बाद पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 गेंदबाजों में सभी भारतीय बॉलर हैं और टॉम मूडी ने कहा है कि MI के बल्लेबाज ईशान किशन के फॉर्म में आने से टीम का मनोबल बढ़ेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2023: पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर

आईपीएल 2023 में भारतीय गेंदबाजों का जलवा दिख रहा है। 46 मैचों के बाद पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 गेंदबाजों में सभी भारतीय बॉलर हैं। पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद शमी 17 विकटों के साथ टॉप पर हैं, जबकि इस रेस में पंजाब किंग्स के अर्शदीप और मुंबई टीम के पीयूष चावला ने भी एंट्री मारी है। पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट निकाले हैं। तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं जिन्होंने 10 मैच में 16 विकेट लिए हैं, चौथे नंबर पर पीयूष चावला हैं, जो अब तक 9 मैचों में 15 विकेट निकाल चुके हैं। आरसीबी के तेज गेंदबाज सिराज 9 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने की अपने मेडल लौटाने की पेशकश

दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे शीर्ष भारतीय पहलवानों ने अब अपने पदक और विभिन्न संगठनों से प्राप्त सम्मान लौटाने की पेशकश की है। पहलवानों ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी कि कुश्ती महासंघ के अपदस्थ अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ उनके प्रदर्शन को बाधित करने के लिए बुधवार रात दिल्ली पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके चलते वो अब अपने पदक और सम्मान लौटा देंगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में था और उसने महिला पहलवानों से दुर्व्यवहार किया।

सम्मान लौटाने की पेशकश करते हुए टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा, ''जब वे (पुलिसकर्मी) हमारे साथ मारपीट और गाली-गलौच कर रहे थे तो क्या वे यह नहीं देख पा रहे थे कि पहलवान भी पद्मश्री पुरस्कार विजेता हैं।'' उन्होंने कहा, अगर पहलवानों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो हम पदकों का क्या करेंगे? यहां सिर्फ मैं नहीं था, साक्षी (मलिक) भी बैठी थीं। हम सामान्य जीवन जीएंगे और सभी पदक और पुरस्कार लौटा देंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में जीते गए पदकों से संबंधित है, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता विनेश फोगट ने कहा, सारे ले जाओ। इतनी बेइज्जती तो कर दी हमारी। कुछ भी छोड़ा नहीं।

भाजपा समर्थकों के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि पहलवानों के विरोध को कई विपक्षी दल अपना समर्थन दे रहे हैं, विनेश फोगट ने जोर देकर कहा कि यह राजनीतिक है। उन्होंने मीडिया से कहा, सुनो, यह राजनीतिक है। कृपया प्रधानमंत्री से बात कराएं। गृह मंत्री से हमें फोन करने के लिए कहें। हमें न्याय दिलाएं। हम अपना करियर और जीवन दांव पर लगा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनायी 3-0 की अपराजेय बढ़त

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की गलतियों का फायदा उठाते हुए तीसरा वनडे बुधवार रात 26 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। पदार्पण मैच खेल रहे आलराउंडर कॉल मैक्कोंची ने साहसिक नाबाद 64 रन बनाये जबकि टॉम ब्लंडेल (65) ने सर्वाधिक रन बनाये लेकिन टीम की गलतियों ने उनके प्रयास पर पानी फेर दिया और मेजबान पाकिस्तान ने मुकाबला 26 रन से जीत लिया। पाकिस्तान ने ओपनर इमाम उल हक (90) और कप्तान बाबर आजम (54) की शानदार पारियों से 50 ओवर में 287/6 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन कीवी टीम आखिरी ओवर में 261 रन पर ढेर हो गयी जो उसकी लगातार तीसरी पराजय है। सीरीज में पहली बार खेल रहे टॉम ब्लंडेल ने सर्वाधिक रन बनाये लेकिन वह दो अनावश्यक रन आउट में से एक रहे। ब्लंडेल और विल यंग ने 15.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े लेकिन यंग 41 गेंदों में 33 रन बनाकर रन आउट हो गए।

ब्लंडेल के आउट होने के बाद कीवी टीम की बल्लेबाजी में वह ताकत नहीं थी जो उसे लक्ष्य के आसपास भी ले जा सके। न्यूजीलैंड को आखिरी 10 ओवर में 97 रन की जरूरत थी लेकिन जब टॉम लाथम 60 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए तो पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित हो गयी। मैक्कोंची ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 45 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से कोई सहयोग नहीं मिला। इससे पहले फखर जमान के जल्दी आउट होने के बाद बाबर और इमाम उल हक ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। बाबर ने 62 गेंदों पर 54 रन बनाये जबकि इमाम उल हक ने 107 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाये। पाकिस्तान ने छह विकेट पर 287 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा जो मेहमान टीम के लिए अंत में बड़ा साबित हुआ। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह 2-41, मोहम्मद वसीम 2-50 और शाहीन शाह आफरीदी 2-52 ने दो-दो विकेट लिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

केकेआर ने लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में रखा

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गुरुवार को आईपीएल के इस सीजन के बाकी मैचों के लिए लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में रखा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज चार्ल्स ने 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 971 रन बनाए हैं और वेस्टइंडीज की 2012 और 2016 की आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 विजेता टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने 224 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 5600 से अधिक रन हैं। वह 50 लाख रुपये में केकेआर से जुड़े। बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास किसी पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के चलते घर वापस लौट गए हैं। केकेआर ने एक बयान में कहा, लिट्टन दास को एक जरूरी पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति के कारण बांग्लादेश लौटना पड़ा। हमारी शुभकामनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पिछले साल नीलामी में केकेआर ने दास को 50 लाख रुपये में खरीदा था। दास ने 20 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चार गेंदों पर चार रन बनाए। इसके बाद वो दो स्टंपिंग करने से भी चूक गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ईशान किशन के फॉर्म में आने से मुम्बई इंडियंस का मनोबल ऊंचा होगा : टॉम मूडी

मुम्बई इंडियंस की लगातार दो सफल रन चेज की सराहना करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने जोर देकर कहा कि ईशान किशन का फॉर्म में आना पांच बार के विजेता मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा संकेत है। प्लेयर ऑफ द मैच बने किशन ने सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 182.93 रहा और उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन की मैच विजयी साझेदारी की जिससे मुम्बई ने 215 के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया और सात गेंद शेष रहते छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। मूडी के हवाले से स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, "मुम्बई इंडियंस के पास मजबूत लाइन अप है जो उनकी ताकत भी है। लक्ष्य का पीछा करने में वे भयमुक्त टीम हैं और वे इसे साबित कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में एकमात्र लापता चीज ईशान किशन थे और उनके फॉर्म में लौटने से मुम्बई टीम का मनोबल मजबूत होगा।"

किशन के अलावा सूर्यकुमार ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आते हुए 66 रन की तूफानी पारी खेली। सूर्य ने 212.9 के स्ट्राइक रेट से अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सूर्य को गणितज्ञ बताते हुए कहा, "वह बल्लेबाज नहीं बल्कि गणितज्ञ हैं वह जिस तरह खेलते हैं वह शानदार है। वह एक गणितज्ञ की तरह मैदान को दोफाड़ कर देते हैं जैसे गणितज्ञ कंपास और प्रोटेक्टर का कागज पर इस्तेमाल करते हैं।"

खेल: पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर और टॉम मूडी बोले- MI के इस बल्लेबाज के फॉर्म में आने से बढ़ेगा मनोबल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia