खेल की 5 बड़ी खबरें: ब्रॉन्ज मेडल के साथ वतन लौटीं सिंधु, हुआ भव्य स्वागत और ENG का बांग्लादेश दौरा 2023 तक हुआ पोस्टपोन

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मंगलवार को स्वदेश लौट चुकी हैं और इंग्लैंड की टीम सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश का दौरा करने वाली थी लेकिन अब इसे अगले दो सालों तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल के साथ वतन लौटीं पीवी सिंधु, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मंगलवार को स्वदेश लौट चुकी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। सिंधु के कोच भी उनके साथ थे। इस दौरान सिंधु ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं बैडमिंटन एसोसिएशन सहित सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मेरा उत्साह बढ़ाया। यह बहुत खुशी का पल है।' पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में 21-13, 21-15 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने किया था। इसी के साथ वह दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला और दूसरी खिलाड़ी बनीं।

ओलंपिक (गोला फेंक) : क्वालीफिकेशन में 13वें स्थान पर रहे तेजिंदर

भारत के गोला फेंक (शॉटपुट) एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में ग्रुप ए क्वालीफाईंग राउंड में 19.99 मीटर के थ्रो के साथ 13वें स्थान पर रहे। इसके साथ ही वह फाइनल में जगह नहीं बना सके। क्वालीफिकेशन राउंड में फाइनल में पहुंचने के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मार्क 21.20 मीटर था जिसका मतलब यह है कि जो एथलीट 21.20 मीटर का थ्रो करेगा वो सीधे तौर पर फाइनल में जगह बना लेगा। लेकिन तेजिंदर तीनों प्रयास में क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल नहीं कर सके और फाइनल की रेस से बाहर हो गए। तेजिंदरपाल ने पहले प्रयास में 19.99 मीटर का थ्रो किया और वह 16 एथलीटों में छठे स्थान पर रहे। पहले प्रयास में सिर्फ पांच एथलीट ही 20 मीटर से ऊपर का थ्रो करने में कामयाब रहे। दूसरे प्रयास में तेजिंदरपाल का थ्रो अमान्य करार दिया गया। तीसरे और अंतिम प्रयास में उन्होंने फिर फाउल किया और क्वालीफिकेशन राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 19.99 मीटर रहा। तीन प्रयास में से दो अमान्य रहने के कारण उनका फाइनल में जाने का सपना टूट गया और वह क्वालीफाई नहीं कर सके।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा 2023 तक हुआ पोस्टपोन

इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा मार्च 2023 तक पोस्टपोन हो गया है। इंग्लैंड की टीम सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश का दौरा करने वाली थी लेकिन अब इसे अगले दो सालों तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड दोनों ने मिलकर आपसी सहमति से ये फैसला लिया है। 2023 में भी इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम मार्च 2023 के पहले दो हफ्ते तक बांग्लादेश में रहने वाली है। लिमिटेड ओवर्स के सभी मुकाबले ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम और चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के कारण सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल्स की वजह से इस टूर को रिशेड्यूल करने का फैसला किया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो में छपी खबर के मुताबिक बीसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें काफी क्रिकेट खेल रही हैं और इसी वजह से हम ईसीबी के साथ ये बातचीत करेंगे कि क्या इस सीरीज को वर्ल्ड कप के बाद कराया जा सकता है।

नेपाल के दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, बड़ी प्रतिक्रिया दी

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने नेपाल के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में 10 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले। पारस खड़का ने अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, नेपाल के लिए खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है और इसके लिए मैं हमेशा अपने कोच, खिलाड़ियों, स्टेकहोल्डर्स, फ्रेंड्स और फैमिली का आभारी रहूंगा। पिछले 18 सालों से उन्होंने मेरा काफी सपोर्ट किया है। 2002 में एक युवा प्लेयर के तौर पर जब मैंने अपनी शुरूआत की थी तब से लेकर अभी तक उनका काफी सपोर्ट रहा है। पारस खड़का के क्रिकेट करियर की बात करें उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2004 में किया था लेकिन अपना वनडे डेब्यू उन्होंने 2018 और टी20 डेब्यू 2014 में किया था। उन्होंने तीन अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी नेपाल का प्रतिनिधित्व किया। पारस खड़का ने 2004, 2006 और 2008 में नेपाल की तरफ से अंडर-19 का वर्ल्ड कप खेला। 2009 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

IPL में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आया बड़ा बयान

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत होने में अब महज डेढ़ महीने का वक्त बचा है और इससे पहले एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबरों के मुताबिक आईपीएल के सेकेंड फेज के लिए इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। एएनआई की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने ये कंफर्म किया है कि इंग्लिश प्लेयर आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे। दरअसल इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज पोस्टपोन हो गई है और इसी वजह से अब इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के लिए खाली हो गए हैं। एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई को इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। एक सोर्स ने बताया "इंग्लिश प्लेयर आईपीएल के दूसरे फेज के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। इससे पता चलता है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह के ईसीबी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कितने अच्छे सम्बंध हैं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia