इंडोनेशिया ओपन में पीवी सिंधु का सफर खत्म, प्री-क्वार्टर फाइनल में ताइवान की ताई ज़ू यिंग से हारीं

पीवी सिंधु दोनों गेम में एक बार भी ताई से आगे नहीं निकल पाईं। मैच के दौरान ताई ने एक बार लगातार 7 पॉइंट हासिल किए। वहीं, पीवी सिंधु अधिकतम 3 लगातार अंक ही अर्जित कर पाईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडोनेशिया ओपन के प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हार के साथ ही पीवी सिंधु का सफर खत्म हो गया। दरअसल, इंडोनेशिया ओपन 2023 की महिला एकल स्पर्धा में गुरुवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को अपने दूसरे राउंड के मैच में दुनिया की नंबर 3 शटलर ताई ज़ू यिंग के ख़िलाफ़ शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही प्रतियोगिता में उनका सफ़र समाप्त हो गया है। 

विश्व रैकिंग में 14वें नंबर पर काबिज़ पीवी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन की मौजूदा चैंपियन ताई ज़ू यिंग ने 39 मिनट तक चले मुक़ाबले में 21-18, 21-16 से हराया। चीनी ताइपे की शटलर के खिलाफ सिंधु की यह 19वीं हार थी। गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर 24 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं।

आपको बता दें, ताई ज़ू यिंग ने पहले गेम में 17-10 की मज़बूत बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी के सामने कड़ी चुनौती पेश करते हुए स्कोर को 19-17 तक पहुंचा दिया। हालांकि, भारतीय शटलर हार को नहीं टाल सकी और पहला गेम ताई ज़ू यिंग के नाम रहा।

दूसरा गेम भी काफ़ी रोमांचक तरीक़े से शुरू हुआ। दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के आगे-पीछे रहे और बढ़त बनाए रखने की कोशिश करते रहे। एक समय पर 16-14 की बढ़त के साथ भारतीय खिलाड़ी का गेम पर दबदबा दिख रहा था लेकिन यिंग ने लगातार सात अंक हासिल करते हुए गेम के साथ ही मैच को भी अपने नाम कर लिया।


ताई जू यिंग ने 42 रैलियों और सिंधु ने 34 रैलियों पर अंक हासिल किए। हालांकि, मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी स्मैश से एक भी अंक हासिल नहीं कर पाईं। इस हार के साथ ताई जू यिंग ने पीवी सिंधु के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 19-5 हो गया। पीवी सिंधु ने ताई जू यिंग के खिलाफ आखिरी जीत दिसंबर 2018 में हासिल की थी। पीवी सिंधु ने तब ताई को वर्ल्ड टूर फाइनल्स के राउंड 2 में 14-21, 21-16, 21-18 से हराया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia