खेल की 5 बड़ी खबरें: राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के कोच! और कोरोना के चपेट में आए 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड राहुल द्रविड़ को आगामी श्रीलंका दौरे के लिए कोच की मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे और 'फ्लाइंग सिख' नाम से मशहूर महान एथलीट 91 वर्षीय मिल्खा सिंह को गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव, हालत स्थिर

'फ्लाइंग सिख' नाम से मशहूर महान एथलीट 91 वर्षीय मिल्खा सिंह को गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गए। मिल्खा सिंह का एक स्टाफ पॉजिटिवि पाया गया था। इसके बाद उनका भी टेस्ट किया गया, जिसमें उनके भी कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने यहां अपने आवास पर खुद को अलग-थलग कर लिया है। एक डॉक्टर ने कहा, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन पिछली (बुधवार) रात से बुखार से पीड़ित हैं। उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने कहा कि एक रसोइया, जो 50 साल से परिवार के साथ है, को पहले कोविड -19 पॉजिटिव पाया गया था। पिछले साल महामारी फैलने के बाद से मिल्खा सिंह लोगों से घर पर रहकर लॉकडाउन के दौरान रोजाना व्यायाम करने की अपील कर रहे हैं। अपने वीडियो संदेश में, उन्होंने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से बार-बार लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर रहने का आह्वान किया। भारत का पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड जीतने वाले मिल्खा सिंह कहते रहे हैं, ''एक खिलाड़ी के तौर पर मैं आपसे विनम्र निवेदन के साथ कहना चाहता हूं कि आप घर के अंदर रहें और आपके लिए 15-20 मिनट की एक्सरसाइज बहुत जरूरी है।'' मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा सिंह देश के टॉप गोल्फिंग आइकॉन में से एक हैं।

खेल की 5 बड़ी खबरें: राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के कोच! और कोरोना के चपेट में आए 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह

राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के कोच, प्रमुख दौरे में होंगे शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड राहुल द्रविड़ को आगामी श्रीलंका दौरे के लिए कोच की मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। भारतीय टीम जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम के साथ पहले भी राहुल द्रविड़ काम कर चुके हैं। साल 2014 में वो टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार बनकर गए थे और यह दूसरी बार होगा जब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भारत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर इंग्लैंड में टेस्ट टीम के साथ मौजूद होंगे, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में राहुल द्रविड़ को इस युवा टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर एक कोच के रूप में भेजा जायेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, वनडे, टी20 और टेस्ट मैच खेले जाएंगे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे, तीन टी20 और एकमात्र टेस्ट मुकाबला भी खेला जाएगा। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी और पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच होगा जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय टीम पहली बार डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेलेगी और ये मैच पर्थ में 30 सितंबर से खेला जाएगा। इसके बाद 7 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

यूएई में होंगे टी20 लीग के मैच, सरकार से भी मिली अनुमति

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि करते हुए बताया है कि पीसीएल के पेंडिंग मामलों के लिए यूएई सरकार से मंजूरी मिल गई है और अब अबुधाबी में बचे हुए मैचों का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले मैचों को स्थगित करने की रिपोर्ट्स आई थी लेकिन पीसीबी ने स्थिति साफ़ कर दी है। टीमों के साथ पीसीबी एक ऑनलाइन मीटिंग कर सभी चीजों को अंतिम रूप देगी। पीसीबी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि यूएई सरकार से सभी पेंडिंग अप्रूवल मिल गए हैं और पीएसएल के छठे सीजन के बचे हुए मैच अब अबुधाबी में खेले जाएंगे। पीसीबी ने यूएई सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है। ट्विटर पोस्ट में यह भी बताया गया है कि पीसीबी आगे की चीजों को लेकर टीमों के सम्पर्क में है और जल्दी ही टूर्नामेंट के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फुटबाल: जुवेंतस ने जीता रिकॉर्ड 14वां कोपा इटालिया खिताब

फ्रेडीको चिएज द्वारा किए गए निर्णायक गोल की बदौलत इटली के क्लब जुवेंतस ने अटलांटा को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार कोपा इटालिया का खिताब अपने नाम कर लिया। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, 20वीं बार कोपा इटालिया का फाइनल खेलने उतरी जुवेंतस ने डेजन कुलोवस्की द्वारा 31वें मिनट में किए गए गोल के सहारे 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन अटलांटा ने 10 मिनट बाद ही वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। अटलांटा के लिए रूसलान मेलिनोवस्की ने बराबरी का गोल दागा। दोनों टीमें पहले हाफ में 1-1 की बराबरी पर थी। लेकिन मैच के 73वें मिनट में चिएज ने शानदार गोल दागते हुए स्कोर 2-1 से जुवेंतस के पक्ष में कर दिया और टीम ने इसे अंत तक कायम रखते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। चिएज का इस सीजन में प्रतियोगिता में यह 13वां गोल हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia