खेल: 'हीरो बनने का मौका चुक गए रविंद्र जडेजा' और स्पिनर डॉसन की आठ साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी
सुरिंदर खन्ना ने कहा कि भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। इसलिए रवींद्र जडेजा की इस पारी को कोई याद नहीं रखेगा। उनके पास हीरो बनने का मौका था। स्पिनर लियाम डासन ने आठ साल के अंतराल के बाद मंगलवार को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की।

जडेजा बशीर के खिलाफ जोखिम उठाकर आक्रामक शॉट खेल सकते थे: कुंबले
भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा को स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ मोहम्मद सिराज को स्ट्राइक देने की जगह खुद जोखिम उठाकर आक्रामक शॉट खेलना चाहिए था।
जडेजा ज्यादातर ओवर की चौथी या पांचवीं गेंद पर एक रन चुरा रहे थे, लेकिन कुंबले का मानना है कि उन्हें कम गति के गेंदबाजों के खिलाफ जोखिम उठाना चाहिए था।
कुंबले ने कहा, ‘‘उन्हें उन गेंदबाजों का चयन करना चाहिये थे जिसके खिलाफ वह आक्रामक रूख अपना सकते थे। क्रिस वोक्स , जो रूट और बशीर ऐसे गेंदबाज थे। बशीर और रूट भले ही ऑफ स्पिनर है लेकिन उनकी गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर किसी को जोखिम उठाना था तो वह जडेजा ही थे जिन्हें ऐसा करना चाहिये था। उन्होंने बुमराह और सिराज के साथ बल्लेबाजी के दौरान अपने पास ज्यादा स्ट्राइक रखकर अच्छा काम किया लेकिन सिराज को बशीर का पूरा ओवर खेलने के लिए देना जोखिम भरा था। उन्हें इसकी जगह खुद ही आक्रामक रुख अपनाना चाहिए थे।’’
महिला विश्व कप से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा भारत
भारत इस साल सितंबर-अक्टूबर में अपनी और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप से पहले बेंगलुरु में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा।
पाकिस्तान अपने अभ्यास मैच और विश्व कप मैच दोनों श्रीलंका में खेलेगा। यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आपसी सहमति से तय किया है।
भारत 25 सितंबर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एक मैदान पर पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा और 30 सितंबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में टूर्नामेंट शुरू होने से तीन दिन पहले 27 सितंबर को न्यूजीलैंड से उसी स्थान पर खेलेगा।
पाकिस्तान 25 और 28 सितंबर को कोलंबो के कोलंबो क्रिकेट क्लब में क्रमशः श्रीलंका और श्रीलंका ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा।
बाएं हाथ के स्पिनर डॉसन की आठ साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी
बायें हाथ के स्पिनर लियाम डासन ने आठ साल के अंतराल के बाद मंगलवार को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की। उन्हें भारत के खिलाफ 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए चोटिल शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया गया है।
तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान अपनी ही गेंद पर क्षेत्ररक्षण करते समय बशीर के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। यह मैच इंग्लैंड ने 22 रन से जीता था।
चोट के बावजूद बशीर ने भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी की और मोहम्मद सिराज को आउट करके अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाने में मदद की।
35 वर्षीय डॉसन ने अपने तीन टेस्ट मैचों में से आखिरी टेस्ट 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने सात विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से छह वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं।
आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग : एक बार फिर से टॉप-10 में पहुंचीं शेफाली वर्मा
आईसीसी ने मंगलवार को महिला टी20 खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एक बार फिर अपनी जगह बना चुकी हैं। 21 वर्षीय शेफाली 655 अंकों के साथ चार स्थान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 35.20 की औसत से 176 रन बनाए। शेफाली इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी रहीं।
वहीं, टी20 प्रारूप में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय बल्लेबाज मंधाना पांच पारियों में 221 रन बनाकर तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थीं।
जेमिमा रोड्रिगेज दो स्थान फिसलकर 14वें पायदान पर आ गई हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में एक अर्धशतक की मदद के साथ कुल 108 रन ही बना सकी थीं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने सीरीज के चार मैचों में 65 रन बनाए। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15वें स्थान पर बनी हुई हैं।
जडेजा को और शॉट खेलने चाहिए थे, लोग इस पारी को भूल जाएंगे : पूर्व क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना
भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना के मुताबिक लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन रवींद्र जडेजा को ज्यादा आक्रामक होना चाहिए था। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इस तीसरे टेस्ट में 22 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसी के साथ भारत पांच मुकाबलों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है।
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत का शीर्ष और मध्य क्रम ने पिच पर असमान उछाल के सामने टिककर नहीं खेल सका और मेहमान टीम अपने सात विकेट महज 82 रन पर गंवा चुकी थी। ऐसे में जडेजा के सामने बड़ी चुनौती थी। इसके बाद जडेजा ने बेहद धैर्यपूर्ण पारी खेली और 181 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार गिरते विकेटों के कारण टीम को जीत नहीं दिला सके।
जडेजा ने जबरदस्त संघर्ष किया। हालांकि, सुरिंदर खन्ना ने कहा कि भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। इसलिए रवींद्र जडेजा की इस पारी को कोई याद नहीं रखेगा। उनके पास हीरो बनने का मौका था।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia