खेल की 5 बड़ी खबरें: रबाडा ने रचा इतिहास, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड और ड्रीम11 ने NC के साथ अनुबंध 2026 तक बढ़ाया

फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के साथ अपने करार को छह साल के लिए आगे बढ़ा दिया है और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बन गए।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

आईएएनएस

ड्रीम11 ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध 2026 तक बढ़ाया

फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के साथ अपने करार को छह साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। इस करार के तहत पुरुषों और महिलाओं की सुपर स्मैश प्रतियोगिता नेमिंग राइट्स साझेदारी भी शामिल है। ड्रीम11 ने 2019 में एक वर्ष के लिए एनजेडसी के साथ करार किया था और बोर्ड की आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, अब दोनों पक्ष 2026 तक यह साझेदारी जारी रखेंगे। इस साझेदारी में ड्रीम11 को ब्लैक कैप्स का ऑफिशियल पार्टनर बनना भी शामिल है और यह क्रिकेट प्रशंसकों को प्लेटफॉर्म पर अपनी टीमों का निर्माण करके न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अधिक गहराई से जुड़ने का मौका देगा। एनजेड सी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट ने कहा, हमारी पिछली व्यवस्था एक बड़ी सफलता थी, इसलिए ड्रीम11 के साथ एक गहरी, दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की जा रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अंपायर ब्रूस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने 15 साल से अधिक समय तक तीनों प्रारूपों में अंपायरिंग करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की गुरूवार को घोषणा कर दी। 2012 से आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल के नियमित सदस्य ओक्सेनफोर्ड 62 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। हाल में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में उन्होंने आखिरी बार अंपायरिंग की है। आईसीसी ने ओक्सेनफोर्ड के हवाले से कहा, " बतौर अंपायर अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को मैं गर्व से देखता हूं। यह विश्वास ही नहीं होता कि मैंने 200 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है। मैंने इतने लंबे समय अंपारिंग करने की कभी कल्पना नहीं की थी।" क्सेनफोर्ड ने जनवरी 2006 में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच से अपने अंपायरिंग करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने पिछले तीन पुरूष विश्व कप और तीन टी 20 विश्व कप में भी अंपायरिंग की है। वह महिला टी 20 विश्व कप 2012 और 2014 में भी अंपायर रहे चुके हैं। 60 वर्षीय ब्रूस ने कहा, " मैं आईसीसी, क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आईसीसी एलीट तथा अंतर्रष्ट्रीय पैनल के अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इतने साल मेरी हौसला अफजाई की।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट 1 महीने के लिए टला

टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट को एक महीने आगे के लिए बढ़ा दिया गया है और अब इसका आयोजन मार्च की बजाय अप्रैल में होगा। आयोजनकर्ताओं ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट की अनुसार, टोक्यो ओलंपिक के लिए फाइनल आर्किस्टिक स्वीमिंग क्वालीफायर का आयोजन चार से सात मार्च तक होना था। लेकिन टोक्यो और अन्य 10 राज्यों में मौजूदा आपातकाल के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए इसका आयोजन अब एक से चार मई तक होगा। टोक्यो 2020 आयोजन समिति ने घोषणा की है कि ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए पहले 18 टेस्ट इवेंट का आयोजन अब तीन से चार अप्रैल तक किया जाएगा। इसके बाद 18 से 23 अप्रैल तक फिना डाइविंग विश्व कप का आयोजन टोक्यो एथलेटिक्स सेंटर में किया जाएगा, जोकि एक ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

वर्ल्ड टूर फाइनल्स : सिंधु और श्रीकांत को मिली लगातार दूसरी हार

मौजूदा विश्व चैम्पियन और भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु तथा पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को यहां जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने-अपने वर्ग के ग्रुप बी में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। पुरुष वर्ग में पूर्व वल्र्ड नंबर-1 श्रीकांत को गुरुवार को ग्रुप बी के अपने दूसरे मुकाबले में चीनी ताइपे के वांग जू वेइ से 21-19, 9-21, 19-21 से हार मिली। महिला एकल वर्ग में सिंधु को अपने ग्रुप बी के मैच में थाईलैंड की रत्नाचोक इंतानोन से सीधे गेमों में 18-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। चौथी बार सीजन के अंतिम टूर्नामेंट में भाग ले रहे श्रीकांत को अब अपने ग्रुप बी के अगले मुकाबले में थाईलैंड के एंगुस एन के लोंग से जबकि सिंधु को स्थानीय खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ शुक्रवार को खेलना है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

रबाडा 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 8वें द. अफ्रीकी गेंदबाज बने

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बन गए। रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। रबाडा ने हसन अली का विकेट लेते हुए हुए यह मुकाम हासिल किया। 25 वर्षीय रबाडा ने 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 44 खेले हैं। इस लिहाज से वह सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीकी बॉलर हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। स्टेन के नाम 93 मैचों में 439 विकेट हैं। उनके बाद शॉन पोलक (421), मखाया नतिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जैक्स कैलिस (291), वर्नोन फिलेंडर (224) और रबाडा हैं। रबाडा के नाम पर 117 वनडे और 31 टी20 विकेट भी हैं, जिसके लिए उन्होंने क्रमश: 75 और 26 मैच खेले हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia