खेल: रोहित शर्मा को पद्मश्री मिलने से उनके कोच खुश और केएल राहुल कर रहे संन्यास लेने का विचार?
भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने स्वीकार किया है कि संन्यास लेने का विचार उनके मन में आया था। रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने कहा कि उसने देश का नाम रोशन किया है और इस सम्मान को पाने का हकदार है।

अभी संन्यास लेने का विचार नहीं, जब समय आएगा तो देर नहीं करूंगा: केएल राहुल
भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने स्वीकार किया है कि संन्यास लेने का विचार उनके मन में आया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि अभी इसमें ‘कुछ समय बाकी है’ और जब समय आएगा तो वह इसमें देर नहीं लगाएंगे।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ बातचीत में राहुल ने कहा कि संन्यास लेना कोई मुश्किल फैसला नहीं होगा क्योंकि क्रिकेट के अलावा भी जीवन है।
भारत की टेस्ट और वनडे टीमों के प्रमुख खिलाड़ी 33 वर्षीय राहुल ने पीटरसन से उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मैंने इसके बारे में सोचा है। मुझे नहीं लगता कि यह (संन्यास लेना) इतना मुश्किल होगा। अगर आप खुद के प्रति ईमानदार हैं तो जब समय आएगा तब इसे टालने का कोई मतलब नहीं होगा। निश्चित तौर पर इसमें अभी कुछ समय लगेगा।’’
राहुल ने 67 टेस्ट मैचों में 35.8 के औसत से 4,053 रन और 94 वनडे मैचों में 50.9 के औसत से 3,360 रन बनाए हैं। उन्होंने 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37.75 के औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 2,265 रन भी बनाए हैं।
राहुल ने कहा कि वह खुद को सुपरस्टार या बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति नहीं मानते हैं, जिससे उन्हें लगता है कि भविष्य में संन्यास का फैसला करना आसान हो जाएगा।
अभिषेक, ईशान और सूर्यकुमार से निपटने के तरीके को सीखना होगा: ओरम
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की लगातार आक्रामक बल्लेबाजी ने पांच मैचों की मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए ‘संयम बनाये रखना’ मुश्किल कर दिया लेकिन गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने खिलाड़ियों से इस चुनौती को स्वीकार करने और उससे निपटने के तरीके इजाद करने की सलाह दी।
भारतीय शीर्ष क्रम के इन तीन बल्लेबाजों ने पिछले तीन टी20 मैचों में लगभग 250 के स्ट्राइक रेट से लगातार रन बनाते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कड़ी परीक्षा ली है।
ओरम ने मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैदान पर थोड़ी अराजकता जैसी स्थिति रही है, गेंद हर बार बाउंड्री के बाहर जा रही है। ऐसे में संयम और नियंत्रण बनाये रखने के साथ अपनी योजनाओं को अमल में लाना जरूरी है। लेकिन मैं फिर कहूंगा कि यह सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका के जयसूर्या ने उस दौर में कुछ ऐसा ही किया था और मुझे लगता है कि यह खेल की स्वाभाविक प्रगति है। इसमें अक्सर गेंदबाजों को खुद को ढालना पड़ता है और यही फिलहाल हमारे लिए चुनौती है। एक गेंदबाजी कोच के तौर पर इस पर काफी चर्चा हो रही है।’’
ओरम ने कहा, ‘‘अभिषेक इस समय शानदार फॉर्म में हैं और आसानी से बड़े शॉट खेल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले मैचों में हम उन्हें जल्दी आउट कर सकेंगे। हम इन नतीजों को हल्के में नहीं ले रहे हैं।’’
विश्व कप के दौरान वरुण को ओस से ज्यादा दिक्कत नहीं होगी: कुंबले
महान क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान भारत के स्पिन आक्रमण की अगुआई करने के लिए लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का समर्थन किया क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें शाम की ओस से निपटने में कोई दिक्कत नहीं होगी जो कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनर के लिए ज्यादा परेशानी वाली हो सकती है।
टी20 विश्व कप सात फरवरी से आठ मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।
कुंबले ने ‘जियो हॉटस्टार’ के कार्यक्रम में कहा कि टूर्नामेंट में ओस निश्चित रूप से भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर फरवरी और मार्च में विश्व कप के दौरान, जब मैच देर शाम खेले जाएंगे। यह आसान नहीं होने वाला है। स्पिनर के तौर पर आप गीली गेंद से गेंदबाजी करने के आदी हो जाते हैं, यह कुछ नया नहीं है। ’’
कुंबले ने कहा, ‘‘भारत को हालांकि एक बात से निश्चित रूप से राहत मिल सकती है, मुझे नहीं लगता कि ओस वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी को प्रभावित करेगी। वह गेंद को जिस तरह से पकड़ते हैं, जिस गति से गेंदबाजी करते हैं, उससे वह प्रभावित नहीं होंगे। ’’
कुंबले ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ओस उसे (वरुण) ज्यादा परेशान करेगी। हां, लेकिन यह सूखी गेंद से गेंदबाजी करने जैसा नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से गीली गेंद से गेंदबाजी करते हुए, मुझे नहीं लगता कि वरुण को ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा। ’’
अंडर-19 विश्व कप: विहान मल्होत्रा का शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 353 रन का लक्ष्य
बुलावायो में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप ग्रुप-2 के सुपर सिक्स मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा के शतक की बदौलत जिम्बाब्वे को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया है।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने गंभीर शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। आरोन 16 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया। वह 30 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 52 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी का विकेट भी जल्दी-जल्दी गिरा। दोनों क्रमश: 21 और 15 रन बनाकर आउट हुए।
130 पर 4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर स्कोर को 243 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर अभिज्ञान 62 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए।
विहान नहीं रूके। उन्होंने आरएस अंब्रीश 21 के साथ सातवें विकेट के लिए 52 और खिलान पटेल 30 के साथ आठवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर स्कोर को 350 तक पहुंचा दिया।
रोहित शर्मा ने देश का नाम रोशन किया, पद्मश्री सम्मान के हकदार हैं: दिनेश लाड
भारतीय क्रिकेट टीम टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए घोषित किया गया है। रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने कहा कि उसने देश का नाम रोशन किया है और इस सम्मान को पाने का हकदार है।
आईएएनएस से विशेष बातचीत में दिनेश लाड ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि लोग मुझे अब पद्मश्री रोहित शर्मा के कोच के रूप में जानेंगे। मैं जिस छोटे बच्चे को अपने स्कूल में लाया था, वो इतना बड़ा क्रिकेटर बना और अब देश का बड़ा सम्मान उसे मिलने वाला है। यह सब सोचकर बहुत अच्छा लग रहा है।"
उन्होंने कहा, "रोहित ने देश का नाम रोशन किया है। उसने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताया है। बतौर बल्लेबाज कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह इस सम्मान के योग्य हैं और मैं भारत सरकार का आभार जताता हूं कि उन्होंने रोहित का नाम इस सम्मान के लिए चुना।"
दिनेश लाड ने कहा, "रोहित शर्मा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उसे अपने आप पर भरोसा है। जब वह मुंबई अंडर-19 टीम के लिए सेलेक्ट हुआ था तो उसने मुझसे कहा था कि सर मैं मर्सिडीज गाड़ी लूंगा। अंडर-19 क्रिकेटर के लिए यह कहना बहुत बड़ी बात थी। अंडर-19 क्रिकेटर को इतना पैसा नहीं मिलता, लेकिन उसे पता था कि मैं आगे जाउंगा। आज की तारीख में उसके पास सभी टॉप मॉडल की गाड़ियां हैं। मुझे विश्वास है कि रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2027 खेलेंगे और भारत को खिताब दिलाने के बाद ही संन्यास लेंगे।"
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia